Dilsher Shanky Biography
TOC
आज का ये पोस्ट लोकप्रिय भारतीय रेसलर दिलशेर शैंकी के जीवन के बारे में होने वाली है। कैसे दिलशेर शैंकी दोस्तों के कहने पर अकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर रेसलर बनने के सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़े थे। दिलशेर शैंकी की जर्नी आपको काफी प्रेरित करेगी,अगर आप अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको दिलशेर शैंकी की जीवनी जरूर जाननी चाहिए।
Who is Dilsher Shanky ?
दिलशेर शंकी एक पेशेवर पहलवान हैं,उनका असली नाम गुरविंदर सिंह मल्होत्रा है। उनका जन्म 19 जून 1991 को जगाधरी हरियाणा में हुआ था। ये साल 2015
कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) में शामिल हुए।
और साल 2017 को WWE में सेलेक्ट कर लिया गया। वह CWE हैवीवेट चैम्पियनशिप के दो बार विजेता भी रह चुके हैं।
>>>BindiyaRani Devi biography, birthplace, state and family
Dilsher Shanky education
दिलशेर शैंकी का असली नाम गुरविंदर सिंह मल्होत्रा है। उनका जन्म 19 जून 1991 को जगाधरी, हरियाणा, भारत में हुआ था। साल 2022 के हिसाब से इनकी उम्र 31 साल है। हालांकि ये फिलहाल R. Lando, फ़्लोरिडा, युनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं। उन्होंने साल 2010 में महाराजा अग्रसेन कॉलेज हरियाणा से बीकॉम की डिग्री हासिल की।
Dilsher Shanky height, wife, and info
[table id=113 /]
Dilsher Shanky wife
दिलशेर शैंकी का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सरदार नरेंद्र सिंह है जो पेशे से निजी नौकरी करते थे और माता का नाम नरेंद्र कौर है, जो एक गृहिणी हैं ,दिलशेर शंकी अपने माता-पिता की इकलौते संतान हैं।
Dilsher Shanky And Khali
स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद दिलशेर शैंकी ने अकाउंटेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन उनके दोस्तों ने यह कहकर उन्हें भड़काना शुरू कर दिया कि तुम्हारी हाइट देखकर तुम अकाउंटेंट की नौकरी के लिए नहीं बने हो,तुम रिंग के लिए बने हो, कुछ समय बाद उन्होंने ग्रेट खली की अकादमी परिषद कुश्ती मनोरंजन ज्वाइन करने का फैसला किया। उनका कहना है कि हमारी शुरुआती ट्रेनिंग बहुत कठिन थी, मैं बाथरूम घंटों तक रोता था। साल 2015 में कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग इंटरनेट से जुड़ गया, उस वक्त उनकी उम्र 24 साल थी, रिंग में खेलने का सिलसिला 2016 से शुरू हुआ था। उन्होंने अपना पहला मैच साल 2016 में मनीष सिंह के खिलाफ खेला था और जीत भी हासिल की थी। साल 2017 में उन्होंने WWE TRAI के पांच दिवसीय ऑडिशन में हिस्सा लिया और उनका चयन भी हो गया। साल 2020 के बाद वह लगातार जिंदल महल और रिंकू सिंह के साथ WWE रिंग में विदेशियों को धूल चटा रहे हैं।
Dilsher Shanky networth and movies
दिलशेर शैंकी एक महीने में 50 हजार से ज्यादा रुपए का खाना खाते हैं।
दिलशेर शैंकी साल 2019 में हिंदी फिल्म भारत में जलजला सिंह के रूप में अभिनय करते नजर आए थे।
दिलशेर शैंकी WWE में जाने से पहले एक अकाउंटेंट की नौकरी किया करते थे।
दिलशेर शैंकी सपना है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में ब्रॉक लेसनर को हराए।
FAQ
दिलशेर शैंकी कहां के रहने वाले हैं?
दिलशेर शैंकी का जन्म जगाधरी हरियाणा भारत मे हुआ था।
दिलशेर शैंकी की उम्र कितनी है?
दिलशेर शैंकी की उम्र साल 2022 के अनुसार 31 वर्ष है।
दिलशेर शैंकी के पिता का नाम क्या है?
दिलशेर शैंकी के पिता का नाम सरदार नरेंद्र सिंह है ।
दिलशेर शैंकी की लंबाई कितनी है?
दिलशेर शैंकी की लंबाई 7 फुट 1 इंच हैं।
दिलशेर शैंकी की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?
दिलशेर शैंकी के अफेयर के बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है।
दिलशेर शैंकी की Networth कितनी है?
दिलशेर शैंकी की Networth की सटिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
दिलशेर शैंकी का असल नाम क्या है?
दिलशेर शैंकी का असल नाम गुरविंदर सिंह मल्होत्रा है।