28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Dr Tanu Jain Biography hindi

आज की पोस्ट में साल 2014 में यूपीएससी टॉपर   और Drishti IAS मॉक इंटरव्यू पैनल के प्रमुख सदस्य डॉ. तनु जैन के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं। कैसे एक कस्बे से उठकर बड़े मुकाम तक पहुंची। डॉ तनु जैन की जर्नी आप सभी को बहुत प्रेरित करेगी। अगर आप कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं, तो आपको डॉ तनु जैन की जीवनी जरूर जाननी चाहिए।

कौन है तनु जैन ? | Who is Dr Tanu Jain ?

TOC

Dr Tanu Jain 
Dr Tanu Jain IAS

डॉ तनु जैन एक डॉक्टर,आईपीएस अधिकारी और एक शानदार वक्ता भी हैं। वर्तमान में तनु जैन डीआरडीओ में सहायक निदेशक के रूप में नियुक्त हैं। तनु जैन एक वक्ता के रूप में IAS और UPSC के छात्रों का मार्गदर्शन करती हैं। उनका जन्म 17 जुलाई 1986 को सदर बाजार दिल्ली 6 के एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। आपको बता दें कि तनु जैन साल 2014 में यूपीएससी टॉपर रह चुकी हैं। यह दृष्टि आईएएस में मॉक इंटरव्यू लेती है।
Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? 








Dr Tanu Jain Biography, birthday, family, networth

नामडॉ तनु जैन
उपनामतनु
Professionडॉक्टर, आईपीएस अफसर और वक्ता
Postअसिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ डीआरडीओ यूपीएससी रैंक Rank - Air 648 ,Upsc 2014
Birthday17 जुलाई 1986
Age35 वर्ष
Birthplaceसदर बाजार दिल्ली 6
Schoolकैंब्रिज पब्लिक स्कूल श्रीनिवासपुरी नई दिल्ली
Collegeसुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ
शैक्षणिक योग्यताBDS, MBBB और UPSC 2014
धर्मजैन
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पति का नामवात्सल्य कुमार






Dr Tanu Jain qualification, education

डॉ. तनु जैन का जन्म 17 जुलाई 1986 को सदर बाजार दिल्ली 6 में हुआ था। उनका पालन-पोषण दिल्ली से ही हुआ था। वर्ष 2022 के अनुसार उनकी उम्र 35 वर्ष है। उन्होंने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी, नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आगे सुभारती मेडिकल कॉलेज से BDS और MBBS की डिग्री प्राप्त की।


Dr Tanu Jain  husband, family details

डॉ तनु जैन का जन्म सदर बाजार दिल्ली 6 के एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था।
पिता का नाम Father Name  – ज्ञात नहीं है
माता का नाम Mother  Name – ज्ञात नहीं है
बहन का नाम Sister Name – ज्ञात नहीं है
भाई का नाम Brother Name – ज्ञात नहीं है

>>>विकास दिव्यकीर्ति से जाने कैसे करें प्रीलिम्स आईएएस की तैयारी-

Dr Tanu Jain husband photo

डॉ. तनु जैन वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही हैं। जब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की तो वात्सल्य कुमार से उनकी दोस्ती हो गई, जिन्होंने यूपीएससी को पास करने में उनकी काफी मदद की। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई ,फिर दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।


Dr Tanu Jain UPSC Rank, IAS, DRDO

डॉ. तनु जैन ने सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ से MBBS की डिग्री पूरी करने के बाद BDS की और फिर UPSCकी तैयारी शुरू की। हालांकि शुरू में उन्हें यूपीएससी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्हें सिर्फ इतना पता था कि आईएएस अधिकारी को समाज में ज्यादा सम्मान मिलता है। तनु जैन यूपीएससी में दो बार फेल हो गईं,लेकिन वो कभी हार नही मानी और लगी रही,आगे उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और 2014 में अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी को पास कर लिया। उन्हें वर्ष 2015 में सशस्त्र बल मुख्यालय सेवा में नियुक्त किया गया। जिसके बाद तनु जैन को DRDO मे सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। फिर आगे तनु जैन Drishti IAS मॉक इंटरव्यू पैनल में जगह बनाई, तनु जैन UPSC एस्पिरेंट्स के दिलों में एक अलग जगह बनाई हुई है। इतना ही नही इन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।






Dr Tanu Jain IAS, DRDO, facts

तनु जैन एक इंटरव्यू में बताती हैं कि मैं 12वीं क्लास तक पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं थी, आगे क्या करना है ये भी नहीं पता था.

उसके परिवार में पहले कोई यूपीएससी की परीक्षा में नहीं बैठा था, वह बताती है कि हम UPSC के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, मैं और मेरी मां दोनों यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली नया रोड गए,जहां से मैंने दो-चार किताबें खरीदीं।

तनु जैन की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप वे केवल दो महीनों की तैयारी में यूपीएससी प्रीलिम्स को पास करने में सफल रही।

तनु जैन आईएएस अधिकारी से पहले डॉक्टरेट हैं, उनके पास मेडिकल में एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री है

डॉ तनु जैन एक इंटरव्यू में बताती है, कि मैं 12वीं क्लास तक पढ़ाई में बिल्कुल सीरियस नहीं थी,आगे मुझे क्या करना है इतना भी पता नहीं था।

उनके परिवार में पहले किसी ने यूपीएससी परीक्षा में नहीं बैठा था, वह बताती है कि हमे upse के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी,तो मैं और मेरी मां दोनों यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली नई सड़क गई जहां से दो चार किताबें खरीद कर लायी थी।

तनु जैन की कठिन मेहनत का नतीजा रहा कि उन्होँने  महज दो महीने की तैयारी में यूपीएससी प्रीलिम्स क्रेक करने में सफल रही।

तनु जैन आईएएस ऑफिसर से पहले डॉक्टर उपाधि हासिल की है, उन्होँने मेडिकल में एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री हासिल की है।





FAQ

डॉ तनु जैन का जन्म कहां हुआ?
तनु जैन का जन्म 17 जुलाई 1986 को सदर बाजार दिल्ली 6 में हुआ है?

डॉ तनु जैन के पति का नाम क्या है?
तनु जैन के पति का नाम वात्सल्य कुमार है।

डॉ तनु जैन की उम्र कितनी है?
तनु जैन की उम्र साल 2022 के अनुसार 35 वर्ष है।

डॉ तनु जैन का नेटवर्क कितना है?
तनु जैन की कमाई के बारे में अब तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

डॉ तनु जैन यूपीएससी रैंक कितनी है
तनु जैन की यूपीएससी रैंक 501 है?

क्या डॉ तनु जैन की शादी हो चुकी है
तनु जैन शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है

 

>>>अवध ओझा का जीवन परिचय। Avadh Ojha biography in hindi

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles