कौन है दीपक पुनिया ? | Who is Deepak Punia ?
TOC
दीपक पुनिया एक भारतीय रेसलर है। इनका जन्म 19 मई 1999 हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। इन्होनें 2016 मे विश्व कैडेट चैंपियनशिप त्बिलिसी (जॉर्जिया) मे गोल्ड मेडल जीता,2020 एशियाई चैंपियनशिप नई दिल्ली (भारत) मे ब्रान्ज़ मेडल और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्सबर्मिंघम (इंग्लैंड) प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता।
>>>BindiyaRani Devi biography, birthplace, state and family
Deepak Punia Biography
नाम Realname – दीपक पुनिया
पेशा Profession – भारतीय रेसलर
जन्मतिथि Birthday – 19 मई 1999
उम्र Age – 23 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थान Birthplace – छारा, जिला-झज्जर (हरियाणा)
वर्तमान पता Current Address – छारा, हरियाणा
रैंकिंग Ranking – #10
कोच Coach/Mentor – वीरेंद्र कुमार, सतपाल सिंह
धर्म Religion – हिंदू
जाति Caste – जाट
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
वैवाहिक स्थिति Matrial Status – अविवाहित
Deepak Punia Height
हाइट (Height)1.73 मीटर
वेट (Weight)86 KG
Deepak Punia Birthplace
दीपक पुनिया का जन्म 19 मई 1999 हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। इनका पालन पोषण झज्जर हरियाणा मे ही हुआ था। इनकी उम्र साल 2021 के अनुसार 23 वर्ष है। इनके पिता सुभाष पूनिया डेयरी का रोजगार करते है और माता का नाम कृष्णा एक हाउसवाइफ है, बहन का नाम नीरू पुनिया शूटर है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्कूल से पूरी की। दीपक के स्कूल के दिनों से ही उनकी रुचि कुश्ती में अधिक थी, वे उस समय दंगल कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर मेडल जीत कर अपने देश के लिए लाना और दूसरे देशों में भारत का नाम रोशन करना बचपन से ही सपना था। इसी के चलते उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम के मशहूर पहलवान गुरु सतपाल जी को आगे की ट्रेनिंग के लिए बेहतर ट्रेनिंग के लिए चुना। दीपक ने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में अपना अपना टैलेंट को दिखया पर उसमें भी जीत नहीं मिली इसके बावजूद वो कभी रुके नही नई उम्मीद और जोश के साथ आगे बढ़ते रहे।
Deepak Punia family details
पिता का नाम Father – सुभाष पूनिया
माता का नाम Mother – कृष्णा पूनिया
भाई का नाम Brother – सुनील कुमार
बहन का नाम Sister – नीरू पूनिया (शूटर)
Deepak Punia wrestling
दीपक पुनिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में छत्रसाल स्टेडियम से की थी। अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने विश्व क्रिकेट चैम्पियनशिप में अपना पहला मैच खेला। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया और उस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 3 पदक जीते।
वर्ष 2018 में उन्होंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता, उसी वर्ष 2018 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से 50 किलो वर्ग श्रेणी में चीन के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक अपने नाम किया।
वर्ष 2020 में बेलग्रेड इंडिविजुअल वर्ल्ड कप मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम बर्मिंघम इंग्लैंड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
Deepak Punia net worth
दीपक पुनिया की अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर 5$Million के करीब है।
Deepak Punia medals
साल 2016 मे विश्व कैडेट चैंपियनशिप त्बिलिसी (जॉर्जिया) मे गोल्ड मेडल जीता
साल 2018 मे विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप ट्रनाव स्लोवाकिया मे सिल्वर मेडल जीता।
साल 2018 मे एशियाई जूनियर चैंपियनशिप नई दिल्ली भारत मे गोल्ड मेडल जीता
साल 2019 मे विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप तेलिन एस्टोनिया गोल्ड मेडल जीता
साल 2019 मे एशियाई चैंपियनशिप शीआन (चीन) ब्रान्ज़ मेडल जीता
साल 2019 विश्व चैंपियनशिप नूर-सुल्तान (कजाखस्तान) मे
सिल्वर जीता
साल 2020 एशियाई चैंपियनशिप नई दिल्ली (भारत) मे ब्रान्ज़ मेडल जीता
साल 2021 एशियाई चैंपियनशिप अल्माटी (कजाखस्तान) मे सिल्वर मेडल जीता
साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्सबर्मिंघम (इंग्लैंड) प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता।
Deepak Punia awards
दीपक पुनिया ने अपनी मेहनत से देश के लिए कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है,उनकी बहादुरी के लिए वर्ष 2021 में दीपक पुनिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
FAQ
दीपक पुनिया की उम्र कितनी है ?
23 वर्ष (2021 के अनुसार)
दीपक पुनिया की लंबाई कितनी है ?
6 फुट 1 इंच
दीपक पुनिया की जाति क्या है ?
जाट
दीपक पुनिया का जन्म कहां हुआ ?
इनका जन्म 19 मई 1999 को हरियाणा के छारा गांव में हुआ।
दीपक पुनिया कौन सी कैटेगरी की रेसलिंग करते हैं ?
86 किलो की कैटेगरी में फ्रीस्टाइल रेसलिंग
दीपक पुनिया के कोच का नाम क्या है?
वीरेंद्र कुमार, सतपाल सिंह और मुराद गेदरोव
दीपक पुनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन सा पदक जीता है ?
Ans : स्वर्ण पदक