कौन है बजरंग पुनिया ? | Who is Bajrang Punia ?
TOC
बजरंग पुनिया भारत के एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं ।जो 65 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं। इनका जन्म 26 फरवरी 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान नामक गाँव में हुआ था। इन्होनें 2017 में दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक,साल 2018 में राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक और साल 2021में मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज,2022 के कॉमनवेल्थ गेम मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
Bajrang Punia biography
पूरानाम Realname – बजरंग पुनिया
उपनाम Nickname – बजरंग
पेशा Profession – फ्री स्टाइल रेसलर
जन्मदिन Birthday – 26 फरवरी 1994
उम्र Age – 27 साल (वर्ष 2021 के अनुसार )
जन्म स्थान – खुदान गाँव, झज्जर हरियाणा
पता Address – हरियाणा, भारत
कोच Coach/Mentor – एम्जारियास बेन्टिनिडी
शिक्षा Education Qualification – ग्रेजुएशन
कॉलेज College – महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
धर्म Religion – हिंदू
जाति Caste – जाट
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
शादी की तारीख Marriage Date – 25 November 2020
पत्नी का नाम Wife – संगीता फोगाट
Bajrang Punia height
लम्बाई Height – 5 फुट 4 इंच
Weight – 65Kg किलोग्राम
>>>BindiyaRani Devi biography, birthplace, state and family
Bajrang Punia birthplace and state
बजरंग पुनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव खुदान में हुआ था।
इनकी परवरिश इसी गांव में ही हुई थी। बजरंग पूनिया जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता बलवान सिंह पूनिया पेशे से पहलवान हैं और मां ओमप्यारी पूनिया एक गृहिणी हैं। उनके भाई हरेंद्र पुनिया भी पहलवान हैं। उन्हें बचपन से ही खेलों में बहुत रुचि रही है वे बचपन में कुश्ती और कबड्डी में बहुत तेज थे,बजरंग पुनिया कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेते थे, उनकी प्रतिभा को देखते हुए, उनके पिता पहलवान बलवान सिंह पूनिया ने बहुत कम उम्र में कुश्ती सिखाने के लिए उन्हें कुश्ती स्कूल में भर्ती कराया। बजरंग पुनिया को आगे बढ़ाने के लिए उनका पूरा परिवार वर्ष 2015 में सोनीपत चला गया ताकि वो भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित खेलों में भाग ले सकें।
Bajrang Punia wife, brother & family details
पिता का नाम Father – बलवान सिंह पूनिया (पहलवान)
माता का नाम Mother – ओमप्यारी पूनिया
भाई का नाम Brother – हरेंद्र पुनिया (पहलवान)
Bajrang Punia wife
बजरंग पुनिया शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं इन्होनें 25 नवम्बर 2020 को देश जाने माने पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बेटी संगीता फोगाट के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गये,बता दे संगीता फोगाट एक पेशेवर पहलवान है।
Bajrang Punia medal & wrestling career
बजरंग पुनिया ने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत साल 2013 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप से की थी, इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया, जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसी वर्ष 2013 में बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप बुड्ढा पेस्ट हंगरी में 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
वर्ष 2014 में स्कॉटलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो ने 61 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए एशियाई खेल में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
वहीं साल 2017 में दिल्ली में आयोजित हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
साल 2018 में राष्ट्रमंडल खेल में फिर से बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता,और वर्ष 2021 में ही बजरंग पुनिया एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे।
साल 2020 मैं आयोजित टोक्यो ओलंपिक में 65 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में बजरंग पुनिया ने मेन्स 65 वर्ग के फाइनल में कनाडा के लचलान मेकनीला को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ?
Bajrang Punia medals & awards
बजरंग पुनिया को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 मे अर्जुन
अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा बजरंग पुनिया को वर्ष 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बजरंग पुनिया को अगस्त 2019 मे देश के सर्वोच्च सम्मान में से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
FAQ
बजरंग पुनिया की उम्र कितनी है?
27 साल (2021 के अनुसार)
बजरंग पुनिया की लंबाई कितनी है ?
5 फुट 4 इंच
बजरंग पुनिया की पत्नी का नाम क्या है?
संगीता फोगाट
बजरंग पुनिया के भाई का नाम क्या है?
हरेंद्र पुनिया (पहलवान)
You must be logged in to post a comment.