Amit Jain Networth in 2022
TOC
अमित जैन एक भारतीय उधमी है ये Cardekho Group के मलिक और Ceo है,इनका जन्म 12 नवंबर 1977 को जयपुर मे हुआ था। सोनी टीवी के बेहद पॉपुलर रियलिटी शो सार्क सीजन 2 मे अशनीर ग्रोवर की जगह बतौर जज के रुप नजर आने वाले है,आज आप इस पोस्ट मे जानने वाले है Cardrkho के फाउंडर अमित जैन की कुल संपत्ति,कमाई का जरिया,नेटवर्थ, वार्षिक कमाई,और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें
Amit Jain biography hindi
पुरा नाम – अमित जैन
व्यवसाय- बिजनेसमैन ये Cardekho ग्रुप के सीईओ और को फाउंडर है
जन्मतिथि -12 नवंबर 1977 शनिवार
जन्म स्थान – जयपुर राजस्थान
उम्र – 45 वर्ष (2022 के अनुसार)
स्कूल – सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर
विश्वविद्यालय – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता – प्रौद्योगिक स्नातक बीटेक
नागरिकता – भारतीय
धर्म – ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति – शादीशुदा
पत्नी का नाम – पीहू जैन
Aman gupta biography, networth, wife
Amit Jain Networth 2022
अमित जैन Cardekho ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ हैं, अगर इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो स्पोर्ट्सग्रेल के अनुसार अमित जैन की अनुमानित कुल संपत्ति 2022 में $360 मिलियन है। इनकी बिजनेस तेजी से वृद्धि कर रगा है उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
Amit Jain Education
अमीत जैन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर से की थी ओर फिर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली से प्रौद्योगिक स्नातक बीटेक की डिग्री हासिल की।
Amit Jain Family
साल 2006 मे अमित जैन के पिता का निधन हो गया था। इनकी माता एक हाउसवाइफ है, अमित जैन से छोटा एक भाई है,जिसका नाम अनुराग जैन जो Cardekho के को-फाउंडर है।
Amit jain Personal Life
अमित जैन एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं इन्होंने अपनी शादी पीहू जैन से की है,बता दे पीहू जैन Girner Software PVT Ltd कंपनी में कार्य करती है,दिनो कपल के दो 2 बच्चे भी हैं।
Ashneer Grover biography, networth, new company
Amit Jain Career
साल 1998 मे इंजीनियरिंग की पढाई पुरी करने के बाद, टाटा कंसलटेंसी सर्विस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरु किया था।
2 वर्षों तक टाटा में काम करने के बाद
साल 2000 में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी ट्राइलॉजी को ज्वाइन किया
अमित जैन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी ट्रीलोजी कंपनी में लगभग 7 वर्षों तक काम किया।
अमित जैन अपने भाई के साथ मिलकर अपना पहला बिजनेस सूचना प्रौद्योगिक आउटसोर्सिंग कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर रहा।
और फिर साल 2008 में दोनो भाई ने साथ मिलकर वेबसाइट Cardekho की शुरुआत की।
FAQ
अमित जैन की पत्नी का नाम क्या है?
अमित जैन की उम्र कितनी है?
अमित जैन की लंबाई कितनी है?
अमित जैन का नेटवर्थ कितना है?