Gyangoal.in के एक और खास पोस्ट में आपका स्वागत है आज आप इस पोस्ट में जानेगे व्हाट्सएप पर Full DP कैसे लगाएं। देखा जाए तो अधिकांश लोग व्हाट्सएप को सालों से यूज कर रहे हैं लेकिन व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर और सेटिंग के बारे मे जानकारी नहीं है। इसी को देखते हुये आज वॉट्सएप्प के छिपे हुए सेटिंग फीचर जो है WhatsApp Dp को फुल लगाने के बारे में।
WhatsApp Par Full Dp kaise lagaye
TOC
व्हाट्सएप पर कोई भी फोटो का पूरी डीपी पर सेट करने के लिए आप इन 2 तरीकों को अपना सकते हैं। पहला तरीका आप इस धांसू एप्लीकेशन की मदद से कोई भी फोटो को एक क्लिक में अपने डीपी में फुल सेट कर सकते हैं तो चलिए देर ना करते हुये पहले तरीके की और बढते है।
- आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना No Crop ये एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है।
- नोक्रॉप एप्लीकेशन आने के बाद आपको सिंपली इंस्टॉल कर लेना अपने एंड्राइड मोबाइल में।
- अब आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Add Photo और Buy Pro के रुप मे।
- आपको पहले वाले ऑप्शन Add Photo पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही गैलरी ओपन हो जायेगा अब आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना जिसे आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी के रूप में सेट करने का चाहते है।
- फोटो को ऐड करते ही ऐप्प मे आपका फोटो फुल साइज में दिखने लगेगा।
- ऐप्प मे फोटो के निचे Text Add, Blur, Colour, Background और Rotate जैसे और भी कई तरह के फीचर दिख जाएँगे।
- आप अपने अनुसार फोटो मे कलर डाल सकते हैं साथ ही साथ टेक्स्ट को भी ऐड कर सकते हैं।
- जिसके बाद आप नीचे Save पर क्लिक करके फोटो को अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं।
- सेव हो जाने के बाद आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और अपनी Dp पर इस फोटो को लगा सकते हैं देखेगे की ये फोटो Dp मे फुल साइज सेट हो जायेगा।
Dream11 me account kaise banaye in 2023
Jio Cinema App Download Kaise Kare 2023
WhatsApp पर full photo lgane wala app
दोस्तों व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने वाला दूसरे App का नाम WhatsApp Crop है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
- WhatsApp Crop एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
- ऐप को ओपन करने के बाद होमपेज पर निचे आपको इमेज का आइकन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है।
- अब आपको गैलरी से अपने उस फोटो को सेलेक्ट करना है जो आप डीपी में लगाना चाहते हैं।
- फोटो को ऐड करने के बाद आपको क्रॉप के आइकन पर क्लिक करना है और फिर Fit To Square पर क्लिक कर देना है।
- आपको अपने अनुसार आगे पीछे करके फोटो को फिट के लिए जस्टमेंट करना है।
- अब आपको सेंड के आइकन पर क्लिक करते ही फोटो ऐड हो जायेगा,अब आप क्लोज करते ही आपको फोटो फुल फोटो मैं बदल जायेगा और तुरंत व्हाट्सएप ओपन हो जायेगा जँहा पर क्लिक करते ही प्रोफाइल पर फुल Dp लग जायेगा।
- दोस्तों आप इन दोनों एप्लीकेशन मे किसी की मदद से अपने फोटो को फुल व्हाट्सएप डीपी के रुप बेहद आसानी से लगा सकते है।