Nithin Biography
TOC
Gyangoal.in के ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट मे आप जानेगे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नितिन का जीवन परिचय, वैवाहिक जीवन ,परिवार,पत्नी, शिक्षा,लाइफस्टाइल,करियर,नटवर्थ, फिल्म ,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें.
Who is Nithiin?
नितिन एक भारतीय एक्टर के अलवा फिल्म निर्माता भी हैं जो मुख्य रुप से तेलुगू, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। इनका जन्म 30 मार्च 1983 को तेलंगाना के निजामाबाद मे हुआ था। इन्होने फिल्म जयम,हार्ट अटैक,भीष्मा, लाई, चल मोहन रंगा और रंग दे मे नजर आये है।
Nithin Age
View this post on Instagram
नाम Name – नितिन
पूरा नाम Realname – नितिन कुमार रेड्डी
जन्मतिथि Birthday – 30 मार्च 1983
उम्र Age – 39 साल (2023 के अनुसार)
जन्म स्थान Birth Placeनिज़ामाबाद, तेलंगाना, भारत
विद्यालय School – गीतांजलि प्राइमरी विद्यालय, हैदराबाद, बेगमपेट, भारत
विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी College – रतना जूनियर कॉलेज, हैदराबाद
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification – ग्रेजुएट
गृहनगर Hometown – निज़ामाबाद, तेलंगाना, भारत
धर्म Religion – हिंदू
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
पहली फिल्म Debut film – तेलुगु फिल्म ‘जयम’ (वर्ष 2002)
वैवाहिक स्थिति Marital Status – विवाहित
शादी का तारीख Marriage date – साल 2020
पत्नी का नाम Wife – शालिनी
लंबाई Heights – 5’10” फिट में
वजन/भार Weight – 73Kg किलो
Nithin Family Photos,Birth Place
View this post on Instagram
नितिन का जन्म 30 मार्च 1983 को तेलंगाना के निजामाबाद बाड़ा में एक रेडी परिवार में हुआ था। उनके पिता सुधाकर रेड्डी जो पेशे से एक फिल्म प्रोड्यूसर है। और माता जी विद्या रेड्डी हाउसवाइफ है। उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम निकिता रेडी है जो एक फिल्म निर्माता है.
Nithin Educational Qualification
नितिन का शुरुआती स्कूल की पढ़ाई गीतांजलि प्राइमरी विद्यालय बेगमपेट ,हैदराबाद से पूरी हुई थी। नितिन बचपन से ही एक्टिंग और डांस में काफी रूचि रखते। पढाई मे ज्यादा क्रेज रहने की वजह से पढ़ाई लिखाई में ज्यादा ध्यान देने की वजह डांस में ज्यादा समय देते थे। नितिन ने हैदराबाद के रतन जूनियर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। वह कॉलेज के दिनों से ही छोटे-मोटे एक्टिंग डांस स्टेज शो मे हिस्सा लिया करते थे।
Nithin Movies list
View this post on Instagram
नितिन अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म जयम से किये। फिल्म में वो मुख्य किरदार में नजर आए थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
साल 2003 में फिल्म Dil में नजर आए जिसके बाद साल 2009 में तेलुगु फिल्म Dhrona मैं लीड रोल की भूमिका में निभाते नजर आए थे। इस फिल्म में साउथ के टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियामणि नजर आई थी।
साल 2012 में तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ISHQ उनकी और एक्ट्रेस नीति नित्या मेनन की जोड़ी को खुब पसंद की गई थी।
आगे वह साल 2018 में रोमांस ड्रामा से भरी फिल्म srinivasa Kalyanam मैं मैं राशि खन्ना के साथ मुख्य किरदार करते नजर आए थे।
साल 2020 में फिल्म Bheeshma मे इस दौर की सबसे पॉपुलर टैलेंटेड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में दिखे। दोनो की इस जोड़ी को हिन्दी भाषा मे खुब पसंद की गई थी।
नितिन कि साल 2021 की तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी से भरी फिल्म रंग दे में टैलेंटेड खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आए थे।
Nithin Wife Name,photos
View this post on Instagram
नितिन शालिनी कन्दुकुरी को कई वर्षों से डेट कर रहे हैं। 9 साल के लंबे इंतज़ार के बाद दोनो अपने परिवार की उपस्थिति में एक दूसरे से 15 फरवरी 2020 को सगाई किये और उसी वर्ष दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए।
Nithin Awards
नितिन ने अपने बेहतरीन भूमिका एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहे है। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में बेहतरीन भूमिका के लिए कई बार पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है जो इस प्रकार है:-
नितिन को मेल डेब्यू फिल्म जयम के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।
दूसरी बार फिल्म साईं और अंजनयम मे अच्छे एक्टिंग की वजह से बेस्ट कलाकार का अवार्ड मिला था।
नितिन से जुड़े फैक्ट
नितिन अभिनेता के अलावा एक प्रोड्यूसर भी उन्होंने गेलथयिन्दे और अखिल द पावर ऑफ जुआ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
इनकी साल 2002 में डेब्यू फिल्म जयम उस दौर की हिट फिल्म रही थी।
नीतिन का अफेयर शालिनी के साथ 9 वर्षों तक रहा है। फिर दोनों साल 2020 में शादी कर लिये।