Instagram पर फोटो पर गाना कैसे लगाएं 2023
TOC
आज के इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं इंस्टाग्राम पर फोटो पर गाना कैसे लगाएं? देखा जाय तो इंटरनेट के इस दौर में इंस्टाग्राम लोगो की पहली पसंद बन गई है। बीते कूछ सालों मे यूज़र की संख्या इंस्टाग्राम पर बेहद तेजी के साथ बढ़ी है। सोशल मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा इंस्टाग्राम पर समय बिताना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इंस्टा पर अनेकों ऐसे दमदार फीचर उप्लब्ध है जो आपको अन्य प्लेटफार्म पर नही मिल सकती है। इंस्टा के बेहतरीन फीचर में एक फीचर है फोटो में गाना सेट करने का फीचर। ये फीचर आज के तारीख़ मे खुब ट्रेंड सी बन गई है। लोग Instagram के इस फीचर की हैल्प से अपने पसंद के फोटो मे पसंद के गाने को लगाकर एक स्टेटस के रुप मे त्यार करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पर अपने पसंद की सॉन्ग को लगाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इन स्टेट को फॉलो करें।
इंस्टाग्राम पर फोटो पर गाना कैसे लगाएं
इंस्टाग्राम पर फोटो पर गाना लगाना सिखना चाहते है तो निचे दिए गए इन पॉइंट पर नज़र डाले।
1.सबसे पहले हो आपको इंस्टाग्राम ऐप्प ओपन करना है।
2.अब आपको नीचे एक प्लस का आइकन दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है।
3. अब आपको उस फोटो को सेलेक्ट कर लेनी है जिस फोटो पर आप गाना लगाना चाहते हैं।
4.जब आप फोटो edit कर लेने के बाद नेक्स्ट यानि तीर के आइकन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
5.अब आप फोटो मे Add Caption,Add location,Tag People लगाने के बाद Add Music पे क्लिक करदे।
6.अब आपके सामने ढेरों सारे गाने आ जाएंगे
इसके अलावा आप ऊपर दिये सर्च म्यूजिक पर क्लिक करके अपने पसंदीदा गाने को ढूंढ सकते हैं।
7.अपने पसंद के गाने को सेलेक्ट करके राइट के निशान पर क्लिक कर दे। अब आपको Instagram Feed मे शेयर करने के लोए राइट पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपके फोटो में सॉन्ग सेट हो जाएगा।
दोस्तों आज के इस खास पोस्ट में मैंने आपको
इंस्टाग्राम पर फोटो पर गाना लगाने के तरीके को विस्तार से बताया हैं। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप भी इंस्टाग्राम पर फोटो पर अपने पसंद के गाने को लगा पाएँगे। अगर आपको इस पोस्ट में कोई गलती नजर आती है या ब्लॉग में कुछ बदलाव होने चाहिए तो आप बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं..धन्यवाद