Home biography रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra jadeja biography in hindi

रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra jadeja biography in hindi

0
रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra jadeja biography in hindi
Ravindra Jadeja biography in hindi

कौन है रविन्द्र जाडेजा | Who is Ravindra Jadeja ?

TOC

रविंद्र जडेजा एक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाडी है। रविंद्र जडेजा एक बाए हाथ के बल्लेबाज़ और बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज़ है। इनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर, गुजरात में हुआ था। जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की और से खेलते है। जडेजा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 8 फरबरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था।

 

ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishab Pant biography in hindi

 

रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja biography

 

पूरा नाम (Real Name)रविन्द्र अनिरूद्ध सिंह जाडेजा
उपनाम (Nickname)रॉकस्टार,जादू,सर जडेजा
व्यवसाय (Profession) क्रिकेटर (ऑलराउंडर
जन्म तिथि (birthday)6 दिसंबर 1988
जन्म स्थान (Birthplace)नवागाम घेड़, जामनगर, गुजरात
उम्र (Age)32 वर्ष ( जुलाई 2021 तक )
जर्सी न8 (भारत) # 12 (आईपीएल)
कोच (Coach /Mentor) देबू मित्रा,महेंद्र सिंह चौहान
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)धीमे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज
घरेलू टीम (Domestic Team)सौराष्ट्र, वेस्ट जोन,कोच्चि टस्कर्स केरल,
आईपीएल टीम (Ipl Team) राजस्थान रॉयल्स,गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स
वनडे (एकदिवसीय) डेब्यू 9 जनवरी 2004 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)12 दिसंबर 2003(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
टी-20 डेब्यू (T20 Debut)1 दिसंबर 2006(दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
वैवाहिक स्थिति (matrial status)विहाहित
पत्नी का नाम (Wife)रीवा सोलंकी
शौक (Hobbies) घुड़सवारी करना, कार चलाना

 

रविंद्र जडेजा का शारीरिक आंकड़े  | Ravindra Jadeja height, weight

लम्बाई (Height)5’7”फिट
वजन/भार (Weight)60Kg किग्रा
शारीरिक संरचना (Body Figure)
छाती40 इंच
Biceps12 इंच

रविंद्र जडेजा का जन्म व परिवार | Ravindra Jadeja family and birthdate

 

Jadeja pic
Ravindra Jadeja family

 

रवींद्र जडेजा का पूरा नाम रवींद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है।  उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा एक फौजी थे। लेकिन शारीरिक समस्याओं के कारण उनके पिता को सेना की नौकरी छोड़नी पड़ी थी।

जिसके बाद उनके पिता निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने लगे। उनकी मां का नाम लता जडेजा है जो एक नर्स थी। जडेजा 17 साल के थे जब उनकी मां की मृत्यु हो गई। जडेजा मां के बड़े लाड़ले थे।

अपनी मां के जाने के बाद रविंद्र जडेजा थोड़े समय तक अकेले मायूस रहने लगे। जिसके बाद उनकी बड़ी बहन नैना ने उन्हें मां की तरह केयर और हिम्मत देने का काम किया। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ने के बाद उनकी बहन ने नर्स ज्वाइन किया। जडेजा की सफलता के पीछे उनकी बड़ी बहन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जडेजा के क्रिकेट कोच महेंद्र सिंह चौहान थे।

रविंद्र जडेजा का वैवाहिक जीवन | Ravindra Jadeja wife

रविंद्र जडेजा शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी से शादी की। रीवा सोलंकी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी हैं। जडेजा और रीवा की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना है। रवींद्र जडेजा अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पलों को कैमरे में कैद करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है।

रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja Cricket

 

रविंद्र जडेजा का शुरुआती करियर | Ravindra Jadeja domestic career

रवींद्र जडेजा की कड़ी मेहनत और धैर्य का परिणाम वर्ष 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वेस्ट ज़ोन टीम में उनका चयन हुआ। वेस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए उन्होंने 25 फरवरी 2006 को सेंट्रल ज़ोन के खिलाफ अपना पहला मैच खेला।

उन्होंने प्रथम श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 102 मैचों में 47:14 की औसत से 5799 रन बनाए। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में कुल 423 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बाद जडेजा ने ग्रुप A  में कुल 218 मैच खेले, जिसमें 3343 रन और कुल 248 विकेट लिए।

रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर | Ravindra Jadeja IPL Career

रवींद्र जडेजा को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में खरीदा था। उस सीजन में राजस्थान की टीम की कप्तानी दुनिया के महान स्पिनर स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने की थी। रवींद्र जडेजा ने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद उन्हें 2010 के आईपीएल सीजन में बैन की वजह से बाहर कर दिया गया था। जिसका अगला सीजन 2012 में वह उस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। चेन्नई सुपरकिंग्स की और से अच्छा प्रदर्शन किया।

साल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल के लिए बोर्ड बैन की वजह से बाहर हो गई थी। उस दौरान जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेले थे। जिसके बाद वह साल 2018 में फिर से चेन्नई टीम में शामिल हो गए। वर्तमान में वह चेन्नई सुपर किंग टीम के लिए खेल रहे हैं।

केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul biography in hindi

रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर | Ravindra Jadeja oneday career

रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। वह साल 2009 के दिसंबर महीने में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पहली बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

साल 2013 में आईसीसी द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज के रूप में उभरे थे। जडेजा कुल 168 वनडे में मैच मे कुल 2411 रन बनाए हैं। वही गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 168 मैच में खेलते हुए कुल 188 विकेट ले चुके है।

रविंद्र जडेजा का T20 करियर | Ravindra Jadeja T20 career

जडेजा का T20 करियर की शुरुआत 10 फरवरी 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था।

रविंद्र जडेजा अब तक T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 237 मैच खेल चुके हैं।

T20 में वह 22:21 की औसत से  कुल 2310 रन बनाए हैं।

रविंद्र जडेजा का T20 में बॉलिंग कैरियर 7:59 की इकोनामी से 158 विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर | Ravindra Jadeja Test career

रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

रविंद्र जडेजा ने कुल 57 टेस्ट मैच में 2:41 की इकॉनमी से 232 विकेट और 2195 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ | Ravindra Jadeja networth

 

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja networth

 

रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति 97 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी मासिक कमाई 1.2 करोड़ है।

वह BCCI लिस्ट A+ के लिए प्रति वर्ष ₹7 करोड़ कमाते हैं।

IPL 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹7 करोड़ में रिटर्न किया था।

वर्ष 2018 में उनका कमाई का आंकड़ा ₹ 68 करोड़ बताया गया।

वह रिलायंस जियो, एशियन पेंट्स और गुजरात टूरिज्म जैसे ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं। इन सभी विज्ञापनों के लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है।

रविंद्र जडेजा से जुड़े विवाद | Ravindra Jadeja facts

रवींद्र जडेजा भारत के सबसे फुरतीले खिलाड़ी मे से एक हैं। उन्हें कई बार किसी न किसी वजह से मैदान पर अपना तेवर दिखाते देखा जा चुका है। उनका गुस्सा पहली बार भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक मैच में देखने को मिला जब भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज  सुरेश रैना  ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन का कैच छोड दिया था जिसके बाद जडेजा गुस्से में आ गए और मैदान में ही रैना से भिड़ गए थे।

युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय | Yuzvendra Chahal biography in hindi

FAQ

रविंद्र जडेजा का नेटवर्थ कितना है ?

234171884 419887779393437 6237289211143273818 n
रविंद्र जडेजा का नेटवर्थ लगभग १०० करोड़ का है।

रविंद्र जडेजा की पत्नी कौन है ?

रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है।