Home biography IAS Garima Agarwal husband, age & biography

IAS Garima Agarwal husband, age & biography

0

IAS Garima Agarwal biography

TOC

आईएस गरिमा अग्रवाल जर्मनी में इंटरशिप की अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर कैसे पहले आईपीएस ऑफिसर बनी फिर दूसरे ही प्रयास मे आईएस बनकर अपने सपने को साकार किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Agrawal (@garimakagrawal)

 गरिमा अग्रवाल का जन्म 28 दिसंबर 1991 को मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन नामक एक छोटे से शहर में हुआ था। इनका बचपन मध्यप्रदेश में ही बिता। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी अपने जन्म स्थान से ही की थी इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 29 वर्ष है

 

 

Also read:- ऑल इंडिया दूसरा रैंक लाने वाली आईएस अंकित अग्रवाल की सम्पूर्ण जीवनी

IAS Garima Agarwal marksheet

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Agrawal (@garimakagrawal)

 गरिमा अग्रवाल अपनी स्कूली पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर से की थी,ये दसवीं और 12वीं 90% मार्क्स लाई थी। 12वीं के बाद JEE की परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग आईटी हैदराबाद से पुरी की थी।

 

 

IAS Garima Agarwal family

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Agrawal (@garimakagrawal)

 पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
बहन का नाम – प्रीति अग्रवाल

Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information

 

IAS Garima Agarwal husband

गरिमा अग्रवाल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है इनके पति का नाम पल्लव टित्रा है जो एक सिविल सेवा अधिकारी है जो वर्तमान में दिल्ली में तैनात है।

 

 

 

IAS Garima Agarwal success story

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Agrawal (@garimakagrawal)

 हैदराबाद से इंजीनियरिंग आईटी की डिग्री पूरी करने के बाद जर्मनी में इंटरशिप की नौकरी करने लगी लेकिन वह जब जर्मनी में अपने काम से संतुष्ट नहीं थी और वापस भारत यूपीएससी की पढ़ाई करने लगी, कड़ी मेहनत का नतीजा रहा वो 2017 में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 240 रैंक लाकर आईपीएस ऑफिसर बनी। हालांकि गरिमा इस रैंक से खुश नहीं थी और उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की,साल 2018 में दूसरी बार परीक्षा दी और अपने दूसरे प्रयास में 40वी रैंक लाकर आईएएस ऑफिसर बनने के सपने को पूरा किया।

 

 

 

IAS Garima Agarwal present posting

आईएस गरिमा अग्रवाल वर्तमान में तेलंगाना में सहायक जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर रही है।

 

 

 

FAQ

कौन है गरिमा अग्रवाल?
गरिमा अग्रवाल आईएएस ऑफिसर

आईएस गरिमा अग्रवाल के पति का नाम क्या है?
पल्लव टित्रा
आईएस गरिमा अग्रवाल की उम्र कितनी है?
29 वर्ष

आईएस गरिमा अग्रवाल की रैंक क्या है?
40वां रैंक