Home biography Ias Surabhi Gautam Biography,Husband,Marksheet,Posting

Ias Surabhi Gautam Biography,Husband,Marksheet,Posting

0
Ias Surabhi Gautam Biography,Husband,Marksheet,Posting
ias surabhi gautam Wiki

 

 

 Ias Surabhi Gautam biography

TOC

सुरभि गौतम एक आईएएस ऑफिसर है। जो अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 50 वां रैंक लाकर आईएस ऑफिसर बनी थी। इनका जन्म मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ था। इन्होने आईएएस बनने से पहले ISRO,SAIL,GATE,MPPSC,PCS,SSC,CGLऔर FCI जैसे कठिन परीक्षा को क्लियर किया।

 

Also read:- ऑल इंडिया दूसरा रैंक लाने वाली आईएस अंकित अग्रवाल की सम्पूर्ण जीवनी

ias Surabhi Gautam age,birth place

सुरभि गौतम का जन्म वर्ष 1993 में मध्यप्रदेश के सतना जिला के अमदरा गांव में हुआ। इनका बचपन सतना मध्यप्रदेश में ही बीता और शुरुआती पढ़ाई पूरी भी यंही से पूरी की थी।

 

 

Surabhi Sautam Ias education qualification

सुरभि गौतम ने अपनी स्कूली शिक्षा मध्यप्रदेश के एक हिंदी मीडियम स्कूल से पूरी की थी। वो वह अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की और यही वजह रहा की उनकी अंग्रेजी में पकड़ कम रही,वो दसवीं बोर्ड में 93.4% अंक हासिल की थी आगे भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक और संचार मे इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की वो विश्वविद्यालय में टॉप की थी।

 

 

 

Surabhi Gautam ias success story

सुरभि गौतम ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की बता दूं सुरभि यूनिवर्सिटी टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है।

सुरभि गौतम BARC में न्यूक्लियर साइंटिस्ट के तौर पर भी कई वर्षों तक काम किया।

सुरभि गौतम ने ISRO,SAIL,GATE,MPPSC,PCS,SSC,CGL,FCI, और दिल्ली पुलिस जैसी अनेकों परीक्षा को क्लियर कि थी।

सुरभि यहां ही नहीं रुकी उन्होंने साल 2013 मे IES परीक्षा में ऑल इंडिया पहला रैंक भी हासिल की थी।

इतने सारे बड़े और कठिन परीक्षा परीक्षा को क्लियर करने के बाद,सुरभि गौतम यहां भी नहीं रुकी और अपने बचपन के सपने आईएएस ऑफिसर बनने के लिए साल 2016 में पहली बार UPSC सिविल परीक्षा मैं शामिल अपने पहले ही प्रयास मे अखिल भारतीय स्तर पर 50रैंक अंक हासिल कर अपने आईएस ऑफिसर बनने के सपने को साकार किया।

Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information

Surabhi Gautam ias current posting

सुरभि सुरभि गौतम वर्तमान में अहमदाबाद की विरामगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्य कर रही है।

 

 

FAQ

सुरभि गौतम की उम्र कितनी है?
29 वर्ष (सोशल मीडिया के सूूत्रों के अनुसार)

सुरभि गौतम पति का नाम क्या है?
सिंगल है

सुरभि गौतम किस जाति की है?
ज्ञात नही