कौन है भुवन बाम। Who’s Bhuvan Bam
TOC
एक YouTuber के अलावा भुवन बाम एक गायक, हास्य अभिनेता, गीतकार और एक बेहतरीन पटकथा लेखक के रूप में जाने जाते हैं। उनका जन्म वडोदरा गुजरात भारत में हुआ था। भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन की शुरुआत साल 2015 में की थी। सितंबर 2021 तक 21 मिलियन से ज्यादा लोग इस चैनल से जुड़ चुके हैं। इस चैनल पर अब तक लगभग 173 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। भुवन बाम ने अपने चैनल पर कई म्यूजिक वीडियो भी अपलोड किए हैं। भुवम बाम आर्कटिक फॉक्स और ई-कॉमर्स कंपनी Myntra के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
bhuvan Bam biography hindi |
भुवन बाम जीवन परिचय। Bhuvan Bam biography in hindi
असली नाम – भुवनेश्वर बाम
उपनाम – बीबी और बाम
ववसाय/पेशा – अभिनेता, गायक, यूट्यूबर
भुवन बाम का व्यक्तिगत जानकारी
जन्मतिथि – 21 जनवरी 1994
उम्र – 27 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थल – बड़ौदा, गुजरात भारत
वर्तमान पता – नई दिल्ली,
स्कूल/विद्यालय – ग्रीन फील्ड स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज/यूनिवर्सिटी – शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली,
शैक्षणिक योग्यताक – ग्रेजुएशन (हिस्ट्री आनर्स)
विवाहिक स्थिति – अविवाहित Unmarried
धर्म – हिंदू
नागरिकता – भारतीय
शौक – यूट्यूब वीडियो बनाना, गिटार बजाना, गाना गाना और लिखना
भुवन बाम की शारीरिक व्यास ऊंचाई वजन
Bhuvam Bam image credit:Instagram |
ऊंचाई Height – 5’7” फिट
वजन/भार Weight – 64kg किलोग्राम
शारीरिक फिगर – कमर 30 इंच, छाती 38 इंच, बायसेप 13 इंच
आंखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
॰ बॉलीवुड की खुबसूरत,टाईलैंट और उभरती हुई अभिनेत्री मौनी रॉय का जीवन परिचय।
भुवन बाम का जन्म और शिक्षा। Bhuvan Bam birthday and education
भुवन बाम का जन्म शनिवार 22 जनवरी 1994 को वडोदरा गुजरात भारत में हुआ था। वह एक मराठी मीडियम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। कुछ समय बाद वो अपने परिवार के साथ गुजृय नई दिल्ली शिफ्ट हो गये थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रीन फील्ड्स स्कूल से पूरी की। आगे शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
भुवन बाम का परिवार। Bhuvan Bam family
भुवन बाम एक मराठी परिवार से हैं। उनके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं। उनके पिता का नाम अवनींद्र बाम और माता का नाम पद्मा बम जो पेशे से एबीबी फरीदाबाद की पूर्व कर्मचारी रह चुकी हैं। उसका एक भाई है जिसका नाम अमन बम है जो एक पायलट है।
भुवन बाम के पसंदीदा चीजें। Bhuvan Bam favourite things
पसंदीदा एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी
पसंदीदा फिल्म मेकर अनुराग कश्यप
पसंदीदा शौक गिटार बजाना, गाना गाना
पसंदीदा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा
भूवन बाम को मिले अवॉर्ड्स/ उपलब्धियां। Bhuvan Bam Awards and Achievements
भुवन बम भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक है। वो प्रतिभा गायन, संगीत और अभिनय में भी सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
उन्हें पहली बार साल 2016 में मोस्ट पॉपुलर चैनल के लिय एशिया अवॉर्ड से नवाजा गया था।
साल 2019 में दूसरी बार शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
Also read
भुवन बाम का करियर। Bhuvan Bam career
भुवन बाम ने कॉलेज के दिनों से ही संगीत में शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कॉलेज के दिनों में एक वीडियो बनाया था जो रातों-रात पाकिस्तान में वायरल हो गया। उसके बाद वह संगीत में अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उन्हें संगीत के क्षेत्र में कोई सफलता नहीं मिली। फिर साल 2015 में उन्होंने यूट्यूब चैनल बीवी की वाइन की स्थापना की। शुरुआती दिनों में उनके यूट्यूब वीडियोज को सिर्फ 10-15 व्यूज मिलते थे।
यह देखकर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया लेकिन वह कभी निराश नहीं हुए न ही उन्होंने वीडियो बनाना बंद किया, वह लगातार मेहनत करते रहे। सालों की मेहनत के बाद उनका नाम भारत के जाने-माने यूट्यूब में भी शामिल होने लगा। उनके यूट्यूब वीडियो को भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। बीवी की वाइन यूट्यूब चैनल पर टीटू मामा, बंचो, समीर फुदी, होला, ममी और पापा जैसे उनके किरदारों ने लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। आज की तारीख में उनके वीडियो को अपलोड करने के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज पार हो गए जाते है। उनके बेहतरीन कंटेंट के लिए कई बार उन्हे बेस्ट यूट्यूबर का खिताब भी मिला है। फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल बीवी के वाइंस bb ki vines से 21 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
अन्य भारतीय YouTubers की तुलना में उनकी ब्रांड वैल्यू दिन-ब-दिन कई गुना बढ़ रही है। भुवन बाम टीवीएफ चैनल वीडियो सीरीज बैचलर्स सीजन 1, वन माइक स्टैंड और विंगो कॉमेडी अड्डा जैसे अन्य चैनलों पर वीडियो में दिखाई दिए हैं। वह सितंबर 2021 में अपने चैनल पर ढिंडोरा नाम की एक वीडियो सीरीज लेकर आए हैं। ढिंडोरा सीरीज के पहले एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया है।
BB ki Vines यूट्यूब चैनल का इतिहास
बीबी की वाइन BB ki vines यूट्यूब चेनल 20 जून 2015 को शुरू किया गया था। इस चैनल के मालिक भुवनेश्वर बम हैं, जिन्हें हम सभी भुवन बम के नाम से जानते हैं। सितंबर 2021 तक इस यूट्यूब चैनल पर 173 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इस चैनल से अब तक 21.5 मिलियन लोग जुड़ चुके हैं। बीवी की वाइन यूट्यूब चैनल ने भारत में सबसे तेजी से 10 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
बीवी की वाइन चैनल पर आपको कॉमेडी और कुछ म्यूजिक वीडियो भी मिलेंगे। बीबी की वाइन का वीडियो युवाओं को काफी पसंद आता है। भारत के अलावा विदेशों में भी उनके वीडियो खूब देखे जाते हैं। 20 जून 2015 को जुनैद अत्याचार Zoned Attyachaar शीर्षक से बीवी की वाइन पर पहला वीडियो अपलोड किया गया। भुवन बम ने बीवी की वाइन चैनल पर कई संगीत वीडियो भी अपलोड किए हैं जिनमें तेरी मेरी कहानी, सफर, अजनबी और हीर रांझा शामिल हैं।
साल 2019 में बीवी की वाइन पर एक शो सीरिज टीटू टॉक्स आया जो काफी चर्चित रहा, इस शो में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर और पोर्न इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अभिनेता जॉनी सिन नजर आए। BB ki Vines चैनल पर सबसे लंबी श्रंखला मां-बाप को यह वाली दिखाओ रहा है, इस श्रृंखला में सितंबर 2021 तक 21 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें
• जादूगर सुहानी शाह की जीवनी और जाने सुहानी शाह के बारे में 5…
॰ UN मे पाकिस्तान की कड़ी निंदा की और फटकार लगने वाली भरतीय शेरनी स्नेहा दुबे का जीवन परिचय।
भुवन बाम सॉन्ग। Bhuvan Bam song list
YouTuber के अलावा भुवन बाम एक बेहतरीन सिंगर के तौर पर भी जाने जाते हैं भुवन बाम ने अब तक कई गाने किए हैं जो इस प्रकार है:-
वर्ष 2016 में तेरी मेरी कहानी,
वर्ष 2018 संग हूं तेरे,
वर्ष 2019 बस में
वर्ष 2018 सफर
वर्ष 2019 हीर राझना
वर्ष 2019 अजनबी
भुवन बाम का गर्लफ्रेंड ,अफेयर ,शादी। Bhuvan Bam girlfriend, Marriage
वैसे भुवन बाम कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ लोगों के बीच शेयर नहीं करते। भुवन बम अर्पिता भट्टाचार्य के साथ रिलेशनशिप में हैं।
भुवन बाम की कुल संपत्ति कमाई सैलरी नेटवर्थ। Bhuvan Bam networth
भुवन बाम की नेटवर्थ की बात करें तो सोशल मीडिया के मुताबिक यूट्यूब से उनकी मासिक कमाई 10 से 15 लाख के बीच बताई जाती है।
भुवन बम से जुड़े तथ्य फैक्ट। Bhuvan Bam facts
- भुवन बाम एक ऐसे YouTuber हैं जिन्होंने सबसे लंबे समय तक अपने मोबाइल से शूटिंग करके वीडियो बनाए हैं।
- भुवन बाम भारत के पहले YouTuber हैं जिन्होंने पहली बार 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए हैं।
- भुवन बाम एक मराठी परिवार से हैं।
- भुवन बाम के यूट्यूब चैनल बीबी की वाइंस ने वर्ष 2016 के मोस्ट पॉपुलर चैनल का पुरस्कार जीता है।
- भुवन बाम ने जब 12वीं की परीक्षा पास की तो उनकी मां चाहती थीं भुवन बीकॉम से स्नातक की पढ़ाई पूरी करे।
- भुवन बाम को कुत्तों से प्यार है, उनके पास मेडी नाम का एक पालतू कुत्ता भी है।
इन्हें भी पढ़ें
॰ 20 बेहतरीन भक्ति स्टेटस,सुविचार
॰ ये चीजें भारत को दुनिया से बेहतर बनाती हैं।
॰ इस दिवाली आपके लिए लेकर आये हैं पांच सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस जानने के लिए क्लिक करें