Gyangoal.in के ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट मे आपके लिए लेकर आए है भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी खूबसूरत टैलेंटेड अभिनेत्री स्वीटी छाबरा के संपूर्ण जीवनी। अगर आप स्वीटी छाबरा की जीवनी, परिवार, लाइफस्टाइल, शिक्षा,करियर, फिल्म, उम्र, अफेयर, व्यक्तिगत जानकारी और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें तो पोस्ट में बने रहे।
कौन है स्वीटी छाबरा ? | Who is Sweety Chhabra ?
TOC

स्वीटी छाबड़ा एक भारतीय अभिनेत्री है। जो भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी,पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करती है। इनका जन्म 30 फरवरी को अमृतसर पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म Fun2Shh से की थी। इनकी भोजपुरी फिल्म सौगंध,रणभूमि, त्याग और संघर्ष प्यार शामिल है। ये अभिनेत्री के अलावा एक राजनेता भी है।
>>तृषा कर मधु का जीवन परिचय,विवाद, परिवार,शादी,पति,अफेयर,नेटवर्थ
>>>Samar Singh bhojpuri singer bio, girlfriend, songs
>>>निधि झा का जीवन परिचय | Nidhi Jha biography in hindi
स्वीटी छाबरा का जीवन परिचय | Sweety Chhabra biography, films, photos
पूरा नाम Realname – स्वीटी छाबरा
व्यवसाय Profession – अभिनेत्री और राजनेता
जन्मतिथि Birthday – 21 जनवरी
उम्र Age – ज्ञात नहीं
जन्मस्थान Birthplace – अमृतसर, पंजाब, भारत
स्कूल का नाम School – ज्ञात नहीं
कॉलेज/विश्वविद्यालय College – ज्ञात नहीं
शिक्षा education – ज्ञात नहीं
राशि Zodiac – कुंभ
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
पहली फिल्म Debut film – Fun2shh (2003)
गृहनगर Hometown – अमृतसर, पंजाब, भारत
धर्म Religion – हिन्दू
शौक Hobbies – यात्रा करना, डांस करना, और योगा करना
ऊंचाई Height – 5’5″ फिट में
वैवाहिक जीवन Marriage – अविवाहित
स्वीटी छाबरा का जन्म शिक्षा | Sweety Chhabra birthday, education
स्वीटी छाबरा का जन्मदिन 30 फरवरी को अमृतसर पंजाब में हुआ था। इनका पालन-पोषण अमृतसर पंजाब से हुआ था। इनके स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक योग्यता के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नही आई है।
स्वीटी छाबरा का परिवार | Sweety Chhabra family details
स्वीटी छाबरा का जन्म अमृतसर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके परिवार के बारे मे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – ज्ञात नहीं है
बहन का नाम – ज्ञात नहीं है
स्वीटी छाबरा का अफेयर | Sweety Chhabra boyfriend
स्वीटी छाबरा एक अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है। इनका अफेयर के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
स्वीटी छाबरा का करियर | Sweety Chhabra bhojpuri films
स्वीटी छाबरा का बचपन से ही एक्टिंग और डांस मे काफी रूचि थी।
वह अपने फिल्म करियर में भोजपुरी फिल्म के अलावा हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों में काम की है।
उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म Fun 2 Shh से की थी
आगे उन्होंने साल 2006 में भोजपुरी फिल्म दुल्हन चाही से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखी थी। इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन मुख्य किरदार में नजर आए थे।
आगे उन्होंने साल 2006 में सौगंध, लागल रहा ए राजाजी 2008 ,रणभूमि 2010, छोरा गंगा किनारे वाला 2015, दाग 2016, निरहुआ माइकल जैक्सन 2019 और संघर्ष प्यार 2019 जैसे भोजपुरी फिल्मों में काम की है।
इनके बेहतरीन कार्य के लिए साल 2020 में जीवनधारा संघ की ओर से स्वामी विवेकानंद ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इन्हें 3 फरवरी 2020 को बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी मे शामिल कर लिया गया। जिसके बाद ये चुनाव प्रचार में भी एक प्रचारक के रूप में नजर आई।।
>>>अंजना सिंह का जीवन परिचय | Anjana Singh biography in hindi