![]() |
Bhavesh agrawal biography hindi |
भावेश अग्रवाल कौन है ?
TOC
Bhavesh agrawal एक भारतीय बिजनेसमैन है यह भारत के सबसे सफल स्टार्टअप में से एक ओला के फाउंडर है । भावेश अग्रवाल का जन्म 28 अगस्त 1985 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था । भावेश अग्रवाल ने जेई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 23 पाया था । भावेश अग्रवाल को टाइम्स मैगजीन के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है ।
शूरूआती/संघर्ष जिन्दगी।Early life of Bhavesh Agrawal
पंजाब के लुधियाना मेंजन्म लेने के बाद भावेश भारत के हर दूसरे या तीसरे बच्चे की तरह 12वीं के साथ आईआईटी की परीक्षा की तैयारी में लग गए । आईआईटी का परीक्षा साल में एक बार होता है जिसमें लगभग 1000000 छात्र हिस्सा लेते हैं और आईआईटी में सीट होती है मात्र 20000 | यानी 980000 छात्र हर साल आईआईटी की परीक्षा में फेल होते हैं और इसका यह कतई मतलब नहीं कि उनमें प्रतिभा नहीं है । भावेश भी उन्हीं 980000 छात्रों में से हैं जिन्होंने पहली बार में आईआईटी की परीक्षा नहीं निकाल पाए लेकिन उसके बाद भावेश नेट कोटा राजस्थान में आईआईटी की तैयारी वापस से शुरू की और इस बार पूरे भारत में 23 वां रैंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । भावेश मैं आईआईटी मुंबई से 2008 में अपनी बीटेक की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से पूरी की । इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद भावेश नेट एक ट्रैवल एजेंसी में काम शुरू किया ।इसके बाद भावेश 2 साल तक माइक्रोसॉफ्ट में भी काम किए हैं इंजीनियर के तौर पर और फिर 2010 में शुरू हुआ ओला का सफर ।
परिवार।Family of Bhavesh Agrawal
भावेश अग्रवाल का जन्म 28 अगस्त 1985 को लुधियाना पंजाब में हुआ था । उनके पिता का नाम नरेश कुमार अग्रवाल है और माता का नाम राज लक्ष्मी अग्रवाल ।भावेश अग्रवाल के एक भाई भी हैं जिनका नाम अंकुश अग्रवाल है । भावेश एक पंजाबी हिंदू बनिया परिवार से आते हैं ।भाविश अग्रवाल ने अपना बचपन उस समय अफगानिस्तान में अपने माता-पिता के साथ रहा और उसके बाद यूके में
2007 में भावेश अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड राजलक्ष्मी को डेट पर ले जाना शुरू किया । दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और 2013 में दोनों ने इंगेजमेंट किया और 2014 में शादी ।राजलक्ष्मी शुरुआत में Ernst& young में analyst के रूप में काम करती थी ।
ओला की शुरुआत/कहानी/जीवनी।Ola case study
भाविश अग्रवाल आईआईटी मुंबई से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2008 में खत्म करने के बात उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर के रूप में 3 सालों तक रिसर्च वर्क किया लेकिन फिर अंत में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट का नौकरी छोड़कर जिंदगी में आगे कुछ अलग करने का सोचा । इसी बीच भावेश अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने बेंगलुरु से बांदीपुर एक रेंट पर ली हुई कार से जा रहे हैं । ड्राइवर ने बीच रास्ते में मैसूर में गाड़ी रोकी और इनसे जबरदस्ती ज्यादा रेंट मांगने लगे जबकि कार लेने समय जो भाड़ा तय हुआ था वह ड्राइवर के राशि से कहीं कम था । हॉट किसिंग घटना ने भावेश अग्रवाल को ओला के बिजनेस मॉडल का आईडिया दिया ।
उन्होंने अपने दोस्त और आईआईटी जोधपुर से बी टेक किए अंकित भाटिया के साथ मिलकर ओला trips.com के नाम से 3 दिसंबर 2010 को एक वेबसाइट शुरू किया । इस वेबसाइट के माध्यम से वे मुंबई से बाहर जाने वाले लोगों को टैक्सी रेंट पर देते थे । उस वक्त इन दोनों के पास ज्यादा पैसे नहीं होने के कारण इन्हें अपने बिजनेस को फैलाने में और गाड़ियां खरीदने बहुत दिक्कत हो रही थी । लेकिन उस वक्त उसी वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने अपने धंधे को चलने दिया और फिर बस एक मोबाइल फोन पर ओला की टैक्सी मुंबई से बाहर जाने वाले लोगों को मिल जाती थी । इसके बाद भावेश अग्रवाल और अंकित भाटिया ने मिलकर बोला का नया और आसान मोबाइल एप लांच किया । इसकी मदद से लोग आसानी से बस कुछ क्लिक पर ओला कैब टैक्सी को अपनी लोकेशन पर बुला सकते थे ।
एप आ जाने के बाद लोग ओला को यूज करने लगे और पहली बार टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने भावेश अग्रवाल के कंपनी में 5 मिलियन डॉलर यानी 5000000 डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया । किस कंपनी के शानदार बिजनेस आइडिया और हंस को देखते हुए बड़ी-बड़ी वेंचर केपीटलिस्ट कंपनी और कंपनियों में निवेश करना शुरू किया । Snapdeal kunal bahl , Anupam Mittal ने शुरुआत समय में ओला में इन्वेस्ट किया । 2 साल के अंदर सिलीकान वैली के बड़े इन्वेस्टर जैसे शिकवा के फिगर जापान सॉफ्टबैंक ने ओला को मदद कर 2014 में 1500000 बुकिंग प्रतिदिन का स्तर तक पहुंचा दिया । शानदार प्रदर्शन करते हुए भोला ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाते हैं आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ओला की नींव रखी ।
ओला में बुकिंग कैसे करें –
-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ओला ऐप को डाउनलोड करें ।
-
एप डाउनलोड करने के बाद इमेज या फोन नंबर के मदद से अकाउंट बनाएं ।
-
उसके बाद पैक पैक अपना लोकेशन चुने जहां से आप सफर शुरू करना चाहते हैं और जिस जगह तक जाना चाहते हैं यानी डेस्टिनेशन का लोकेशन चुने गूगल लोकेशन की मदद से ।
-
इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते हुए आपको पेमेंट मेथड चुनना है ।
-
इसके बाद आप ऑर्डर कंफर्म कर सकते हैं उसके बाद नजदीकी ओला टैक्सी या बाइक या आटो भाई समय के अंदर आपके लोकेशन पर पहुंच कर आपको ले जाएगी ।
ओला पैसे कैसे कमाती है –
-
Trip fair – पैसेंजर के द्वारा तय की गई दूरी के हिसाब से यह लेट फी सर्विस टैक्स जैसे माध्यम से ओला का मुख्य इनकम सोर्स है ।
-
Ola credit card – जी हां आपने सही सुना ओला एसबीआई और वीजा इंडिया के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसकी मदद से कस्टमर को ढेर सारे ऑफर और क्रेडिट लिमिट मिल जाती है ओला के वॉच फोन बिजनेस स्टेप्स में से एक है ।
-
Food delivery- Foodpanda – जोमैटो और सीधी के अपार सफलता के बाद फूड डिलीवरी सर्विस क्षेत्र में अपना कदम रखते हुए अपना खुद का फूड डिलीवरी सर्विस फूडपांडा जो किया पुरानी कंपनी उसको खरीद कर शुरू किया है ।
-
Ola prime play – बोला नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट सोनी लिव एप्पल म्यूजिक जैसे प्लेटफार्म के साथ मिलकर अपने सफर के दौरान मैसेंजर को गाना सुनने पर ₹20 चार्ज करती है ।
-
Ola money -ओला मनी पेटीएम और गूगल पर कितना ओला का खुद का पेमेंट ऐप है जिसके मदद से पैसेंजर यह कस्टमर ओला को आसानी से और अच्छे अवसरों का फायदा उठाते हुए पैसा दे सकते हैं ।
Ola आय,कमाई,कुल कमाई।Ola net worth
अभी के समय में ओला का नेटवर्क लगभग 50000 करोड़ है ।