Sharad kelkar biography hindi |
शरद केलकर जीवनी
TOC
शरद केलकर का जन्म 7 अक्टूबर 1976 को ग्वालियर मध्यप्रदेश भारत में हुआ था बचपन में ही इनके पिता जी गुजर गए थे। पिताजी के गुजर जाने के बाद शरद की देखभाल का जिम्मा मां और उसकी बड़ी बहन के कंधों पर था। शरद की इस सफलता के पीछे उसकी बड़ी बहन का काफी ज्यादा समर्थन रहा है। शरद ने अपनी स्कूली पढ़ाई ग्वालियर मध्य प्रदेश से पुरी की। आगे इन्होंने प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की । शरद का स्थानीय पता की बात करें तो उनका होमटाउन मुंबई महाराष्ट्र में है।
शरद केलकर उम्र,परिवार,पत्नी,घर,फिल्म,टीवी,ऊंचाई (Heights), स्कूल ,कॉलेज, व्यक्तिगत जानकारी, जीवनी।
- पूरा नाम शरद केलकर
- जन्म दिन(Birth Date) 7 अक्टूबर 1976
- जन्म स्थान ग्वालियर, मध्यप्रदेश
- पेशा (Profession) अभिनेता
- राश्ट्रीयता भरतीय
- उम्र 43 वर्ष
- होमटाउन मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
- धर्म हिंदू
- राशि तुला
- वैवाहिक स्थिति विवाहित
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी Prestige Institute of Management & Research, Gwalior
- शैक्षणिक योग्यता MBA and Graduate in Physical Education
- (Qualification)
शारीरिक व्यास
वजन – 81Kg किलोग्राम
छाती – 39 इंच
कमर – 32 इंच
बाइसेप्स – 14 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
अभिनेता शरद केलकर का परिवार
शरद केलकर जब छोटे थे तब उनके पिताजी का निधन हो गया उनकी मां एक ग्रहणी है उनकी एक बड़ी बहन भी है जो उसकी बचपन से देखरेख में मां के साथ खड़ी रे शरद ने 3 जून 2005 में टीवी कलाकार प्रीति केलकर को अपना जीवनसाथी बनाया शरद और प्रीति एक साथ 2008 में आई टीवी सीरियल सात फेरे का हिस्सा रह चुके इन दोनों जोड़ी की एक बेटी भी है जिसका नाम कैशा केलकर है|
शरद केलकर कैरियर | Sharad Kelkar success story,career,family
अभिनेता शरद केलकर ने फिजिकल में ग्रेजुएशन और मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने शुरुआत में एक जिम ट्रेनर के रूप में कई वर्षों तक काम किया शरद अच्छी खासी पैसे भी कमा लेते थे लेकिन वह इन सब से संतुष्ट नहीं थे। उस वक्त उनके दिमाग मे कुछ और चल रहा था। संजोग से शरद को कुछ दिनों के लिए मुंबई जाना पडा जहां उसे Grasim mr India 2002 के बारे में जानकारी मिली जहां से उन्होंने मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने की सोची ज्वाइन होने के बाद 25 रेम सो किये शरद Grasim mr India 2002 का प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट की सूचि मे तो रहे लेकिन इस प्रतियोगिता का फाइनल नहीं जीत सके। मॉडलिंग के इस सफर को रोक कर। अब वो एक्टिंग में अपने कैरियर बनाने की ठानी उन्होंने कड़ी मेहनत भी करनी शुरू कर दी कूछ समय बीतने के बाद सालो की मेहनत ने रंग लाया और उन्हें 2004 में दूरदर्शन प्रसारित टीवी सीरियल आक्रोश में काम करने का मौका मिला आगे जैसे जैसे उनका टीवी सफर बढता गया वेसे वैसे वो कई बेहतरीन टीवी शो, धारावाहिक का हिस्सा बनते चले गये इस बीच शरद ने 2004 में हिंदी फिल्म हलचल से अपनी फिल्म मे भी डेब्यु की। वो एक अच्छे एक्टर के अलावा वो एक बेहतरीन वॉइस आर्टिस्ट के रूप में भी लोहा मनवा चुके वो टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता की अवाज दी है।
शरद केलकर का टीवी कैरियर | Sharad kelkar TV carrier
अपने मॉडलिंग की कैरियर को छोड़ने के बाद शरद ने टीवी की और रुख किया 2004 में पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी सीरीज में काम करने का मौका मिला। अपने इस टीवी कैरियर में वो कई टीवी धारावाहिक का हिस्सा रहे जो इस प्रकार है:
सा रे गा मा पा प्रतियोगिता 2007 स्पेशल ऑपस
रॉक एन रोल फैमिली
पति-पत्नी और वो इमेजिन टीवी
बैरी पिया कलर्कु
कुछ तो लोग कहेंगे सोनी टीवी
CID स्पेशल ब्योरो सोनी टीवी
सलोनी का सफर सोनी टीवी
सिन्दूर तेरे नाम का सोनी टीवी
भाभी सोनी टीवी
उत्तरण सोनी टीवी
सर्वगुण सम्पन्न सोनी टीवी
शैतान – ए क्र्मिनल माइंड सोनी टीवी
एजेंट राघव – क्राइम ब्रांच सोनी टीवी
कोई लौट के आया है सोनी टीवी
रंगबाज जी वेब सीरीज
द फैमिली मैन अमेजॉन प्राइम
डिजनी प्लस हॉटस्टार
शरद केलकर का फिल्मी कैरियर
टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाले शरद केलकर का फिल्मी सफर दिन प्रतिदिन सफलता की सीढ़ियों पर चलती जा रही है। जब भी एक बेहतरीन एक्टर की बात आती हैं तो शरद उन बेहतरीन कलाकार की सूची मे जरूर होते है। उन्होंने फिल्म में डेब्यू 2004 में फिल्म हलचल से की थी अपने इस फिल्मी सफर में इन्होंने कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे है।
आने वाली फिल्म
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 2021
शरद केलकर का वॉइस आर्टिस्ट कैरियर
अभिनेता शरद केलकर पहले टीवी पर अपनी अभिनय की छाप थोड़ी फिर फिल्मी जगत में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले शरद केलकर ने बाहुबली द बिगनिंग में मुख्य भूमिका में नजर आए साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आवाज दी। उनकी आवाज भारतीय सिनेमा तक सीमित नहीं रही वह हॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्म XXX रिटर्न ऑफ जेंडर केज के हिंदी संस्करण मैं हॉलीवुड के सुपरस्टार विन डीजल को अपनी आवाज भी दी।
शरद केलकर की आने वाली फिल्म Sharad kelkar upcoming film.
अभिनेता शरद केलकर से जुड़े फैक्ट।Shard kelkar facts
Sharad Kelkar dubbing career
- Guardians of the galaxy
- Fury Road
- Dawn of the planet of the apes
- Mad Max
- Exodus
- X-Men:Apocalypse
- Gods and Kings
- Moana
- XXX:Return of the Xander Cage
- Bahubali:The beginning
- Bahubali 2:The conclusion