12.3 C
New York
Friday, April 19, 2024

Acharya prashant biography in hindi | आचार्य प्रशांत की पूरी जीवनी

आचार्य प्रशांत कौन है?  | Who is Acharya Prashant ?

TOC

आचार्य प्रशांत लेखक ,वक्ता ,धर्मगुरु के अलावा पूर्व प्रशासनिक सेवा अधिकारी में भी कार्यरत थे। आचार्य सोशल मीडिया केमाध्यम से भी लोगों को मोटिवेट करते हैं। आचार्य प्रशांत का जन्म 7 मार्च 1978 को हुआ था। आचार्य प्रशांत आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

>>कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी,कहानी

 

 

आचार्य प्रशांत की जीवनी हिन्दी में

 

Acharya Prashant family
Acharya Prashant wife and family

नाम –   आचार्य प्रशांत

 

जन्म   –  7 मार्च 1978

 

स्थान  – आगरा उत्तर प्रदेश भारत

 

व्यवसाय –  लेखक, वक्ता , धर्मगुरु

 

राष्ट्रीयता  –  भारतीय

 

धार्मिक मान्यता  –  हिंदू

 

शिक्षा   –   भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली .

 आचार्य प्रशांत के परिवार के बारे में 

प्रशांत आचार्य के पिता एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे और माता ग्रहणी थी तीन भाई बहन में सबसे बड़ा प्रशांत था.

आचार्य प्रशांत की पूरी जीवनी | Acharya Prashant family

आचार्य प्रशांत का जन्म 7 मार्च 1978 को आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ उनके पिता प्रशासनिक सेवा अधिकारी( नौकरशाह) थे, उनकी माता गृहनी थी, तीन भाई-बहन थे जिनमें सबसे बड़ा प्रशांत था ,उनका बचपन उत्तर प्रदेश में बीता था, वह पढ़ाई में काफी तेज था,  शिक्षक की मानें तो वह सदैव क्लास में शीर्ष स्थान हासिल करते, कई अवार्ड भी जीते थे, प्रशांत आचार्य अभिनय भी की किया करते थे। उनका सपना था आईएएस बनने का इसका मुख्य कारण था उनके पिता के साथ-साथ परिवार के कई और सदस्य नौकरी करने वाले में से थे,इस वजह से प्रशांत आचार्य 15 वर्ष से ही आईएसआई की तैयारी करनी शुरू कर दी थी उन्होंने आईआईटी IIT-IIM की शिक्षा ग्रहण की और वह सिविल सर्विस एग्जाम में भी क्वालिफाइड हो गए थे।

Must Read – सुभाष चंद्र बोस की विवाह कब और किससे हुई ?

 

शिक्षा प्राप्ति के बारे में | Acharya Prashant education

 आचार्य प्रशांत की स्कूली शिक्षा लखनऊ में हुई थी आगे की पढ़ाई 1999 में दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था अभियान्त्रिकीकी डिग्री हासिल की और फिर 2003 में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से डिग्री की प्राप्ति किया।

 

प्रशांत आचार्य की ये बाते : ‘ भूलकर आगे बढ़ने में करते थे यकिन’

आचार्य प्रशांत की ये बाते सदैव याद रखनी चाहिए आचार्य बताते है कि अगर आपने २०० रुपए में किसी फिल्म कि टिकट खरीद ली है
और एक घंटे तक फिल्म देखने के बाद आपके मन में यह बात आती है कि इसके आगे भी आप्कील अगला एक और घंटा देना है या नहीं वहीं, दूसरी तरफ मन में यह भी आता है कि जब २०० रूपए भी लगा दिये है और एक घंटा भी दे दिया है तो फिर अगला एक घंटा देने में बुराई ही क्या है।

हो सकता है कि आपके दिमाग में यह ख्याल आये कि जब आप पैसा और समय दोनों ही लगा दिया है तो आगे देख ही लेते है, मगर में कहता हूँ कि अगर आपके २०० रूपए लगाने के बाद भी एक घंटा व्यर्थ हो चूका है आगे का एक और घंटा व्यर्थ करने का कोई मतलब नहीं बनता। जबरदस्ती मन लगा कर वहां बैठने से अच्छा है की मै वहा से चला जाऊ।

Must Read- Cred फाऊंडर कुणाल शाह की जीवनी और जाने इतने कम समय इतने सफल बिजनेसमेन कैसे…

 

आचार्य प्रशांत द्वारा लिखी गई पुस्तकें | Acharya Prashant books

  • माइलस्टोन टू सक्सेस,
  • फियर,
  • द लवर यू हैव बीन मिसिंग,
  • गगन दमदमा बाजिया,
  • द ब्यूटीफुल हार्ट,
  • अ फ्लाइंग किस टू द स्काई,
  • द नेकेड स्काई ऑफ़ फ्रीडम,
  • जॉय,
  • वर्ड्स इनटू साइलेंस,
  • लव एंड लोनलिनेस,
  • पर्सनालिटी: द रियल हीरो विदिन,
  • योर हर्ट्स डीपेस्ट डिजायर,
  • आध्यात्मिक भ्रांतियां,
  • लव, स्पिरिचुआलिटी,
  • बुक ऑफ़ मिथ्स,
  • बॉडी, इंटिमेसी एंड सेक्स,
  • आचार्य प्रशांत विथ स्टूडेंट्स,
  • अद्वैत इन एवरीडे लाइफ,
  • भागे भला न होएगा ,
  • 365 डेस इन लव,
  • देव ड्रॉप्स ऑफ़ ग्रेस,
  • यू आर आलरेडी होम,
  • द सीक्रेट ऑफ़ जॉयफुल रिलेशनशिप्स,
  • सेलेब्रेटिंग जीजस,
  • एंगर

इसके अलावा प्रशांत आचार्य DNA इंडिया, डेली पायनियर, नवभारत टाइम्स, अमर उजाला इनके अलावा और भी बड़े प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रिकाओ के स्तंभ लिखा करते हैं।

आचार्य प्रशांत के कुछ अनमोल विचार  | Acharya Prashant Quotes

 

Acharya Prashant
Acharya Prashant vichar, quotes

 

  • खुद की उम्मीद का दूसरा नाम दुख
  • मन मतलब खोजना और ना पाना
  • प्रेम पंख देता है पिंजरा नहीं
  • तुम  जितने छोटे हो तुम्हारे सपने कोई भी उतना ही बड़ा हो जाता है
  • मौत याद रखो मौज साथ रखो

Acharya Prashant social media

YOUTUBE

INSTAGRAM

FAQ

 

Q) आचार्य प्रशांत की पत्नी का नाम क्या है?

   कोई जानकारी नहीं

Q) क्या आचार्य प्रशांत IAS officer हैं?

आचार्य प्रशांत पूर्व सिविल सेवा अधिकारी हैं।

Q) आचार्य प्रशांत का नेटवर्थ कितना है ?

आचार्य प्रशांत का नेटवर्थ 2 lakh $ साल का है

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles