कौन है श्रेयस गोपाल ? | Who is Shreyas gopal ?
TOC
श्रेयस गोपाल एक भारतीय क्रिकेटर है,श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ श्रेयस के पिता गोपाल रामास्वामी कई सालों तक क्लब के लिए क्रिकेट खेले, इनकी माताजी भी खेल से जुड़ी थी माताजी वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी है,गोपाल क्रिकेट खेलना 8 साल की उम्र से शुरू किया आगे श्रेयस गोपाल अपना करियर क्रिकेट को ही चुना उन्होंने पूरे मेहनत लगन के साथ अपना पूरा ध्यान केवल क्रिकेट मैं रखा तब जाकर आज श्रेयस गोपाल एक सफल क्रिकेटर बन सके।
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah biography in hindi
श्रेयस गोपाल की व्यक्तिगत जानकारी | Shreyas gopal Personal information
पूरा नाम श्रेयस गोपाल
पिता गोपाल रामास्वामी
माता अमिता रामास्वामी
जन्मदिन 04. 09 .1993
जन्म स्थान बेंगलुरु, कर्नाटक भारत
धर्म हिंदू
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
पेशा क्रिकेटर
घरेलू टीम कर्नाटक
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस,राजस्थान रॉयल्स
कोच अरुण कुमार
पसंदीदा क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़
शौक पढ़ाई करना
Shreyas gopal Net Worth
श्रेयस गोपाल की कुल अनुमानित संपति Networth 1$Million और भरतीय रुपए मे 7 करोड़ रुपये
श्रेयस गोपाल की शिक्षा | Shreyas gopal girlfriend, wife
श्रेयस गोपाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बेंगलुरु से प्राप्त की ,आगे विश्वविद्यालय कॉलेज की पढ़ाई बेंगलुरु से की बी.कॉम की डिग्री के जैन विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी.
शारीरिक आंकड़े | Physical stats
लंबाई Heights : 5’8 फीट में
वजन weights : 65Kg किलोग्राम में
शारीरिक संरचना body measurement: छाती 40 इंच में, कमर 25 इंच में, बायसेप 14 इंच में,
आंख का रंग : गहरा भूरा Dark Brown
बाल का रंग : काला Black
अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane biography in hindi
श्रेयस गोपाल पसंदीदा चीजें | Favorites things
पसंदीदा खिलाड़ी : राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले
पसंदीदा एक्टर : आमिर खान
पसंदीदा एक्ट्रेस : कैटरीना कैफ
पसंदीदा खेल : बैडमिंटन
श्रेयस गोपाल से जुड़े कुछ अनसुने किस्से | Facts about Shreyas Gopal
- गोपाल कर्नाटक U-13,U-15,U-16,U-19 मैचों के कप्तान रह चुके हैं।
- श्रेयस गोपाल का 2013-14 फर्स्ट क्लास डेब्यू सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 16.96 की औसत से 27 विकेट लिए .
- श्रेयस गोपाल का 2014 15 रंजनी ट्रैफिक में 13 मैचों में 46.20 की औसत से दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 693 रन बनाए .
- श्रेयस गोपाल का 2018 19 उन्हें इस वर्ष देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिली.
- श्रेयस गोपाल का 2019- 20 उन्हें इस वर्ष दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में जगह मिली।
श्रेयस गोपाल का आईपीएल कैरियर | Shreyas gopal ipl career
- श्रेयस गोपाल की आईपीएल जर्नी की शुरुआत सबसे ज्यादा बार फाइनल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ी।
- आईपीएल 2014 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख की रकम से खरीदा इस पूरे सीजन में केवल एक मैच ही खेल सके।
- आईपीएल 2015, 16 और 17 में भी वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
- आईपीएल 2018 में वह मुंबई इंडियंस छोड राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने उन्हें 20 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा इस पूरे सीजन में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका भी मिला और वह अच्छे प्रदर्शन करते नजर आए थे।
- आईपीएल 2019 ,20 और 2021 मे भी श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स टीम में बने हुए हैं उनका हालिया प्रदर्शन आंख चढ़कर बोल रहा है वह विरोधी टीम के बल्लेबाज को अपने स्पिन के जादू से नचाने में कामयाब होते दिख रहे हैं
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammad Shami biography in hindi
FAQ
श्रेयस गोपाल की उम्र कितनी है?
29 वर्ष
श्रेयस गोपाल की पत्नी का क्या नाम है?
निकिता शिव
श्रेयस गोपाल कहां के रहने वाले हैं?
बेंगलुरु, कर्नाटक भारत
श्रेयस गोपाल किस ipl टीम से खेलते है?
Rajasthan Royals