9.1 C
New York
Friday, March 29, 2024

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammad Shami biography in hindi

मोहम्मद शमी कौन है ? | Who is Mohammad Shami ?

TOC

मोहम्मद शमी एक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाडी है। मोहम्मद शमी दाएं हाथ के गेंदबाज़ है। इनका जन्म 3 दिसंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। शमी वर्तमान में पंजाब किंग्स में है। मोहम्मद शमी श्रेणी A+ के राष्ट्रीय खिलाडी है। मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

 

 

ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishab Pant biography in hindi

 

 

मोहम्मद शमी के बारे में जानकारी | Md Shami personal information

 

पूरा नाममोहम्मद शमी अहमद
उपनामलालाजी
व्यवसायक्रिकेटर गेंदबाज
जन्मतिथि3 सितंबर 1990
जन्मस्थान(Birthplace)अमरोहा, उत्तर प्रदेश, इंडिया
उम्र( Age)31 वर्ष
जन्मदिन (birthday)3 सितंबर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
कोच (Coach/Mentorबदरुद्दीन सिद्दीकी
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली (bowling Style)दाएं हाथ के तेज
आइपीएल टीम (Ipl Team)कोलकाता नाइट राइडर्स,दिल्लीडेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब
वनडे डेब्यू (ODI Debut )6 जनवरी 2013 (पाकिस्तान के खिलाफ)
टेस्ट डेब्यू(Test Dabut )6 नवंबर 2013(वेस्टइंडीज के खिलाफ)
टी20 डेब्यू(Dabut)21 मार्च 2014 (पाकिस्तान के खिलाफ)
वैवाहिक स्थिति (Matrial status)विवाहित
पत्नी का नाम(Wife)हसीन जहाँ (मॉडल)

मोहम्मद शमी के शारीरिक आंकड़े | Mohammad Shami height, weight

लम्बाई (Height)लगभग 1.73 मीटर
वजन/ भार (Weight) लगभग 75Kg किलो
बालों का रंगकाला
आंखों का रंग काला

मोहम्मद शमी का जन्म व परिवार | Md Shami family and birthday

मोहम्मद शमी का जन्म 3 दिसंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम तौसीफ अली है जो पेशे से किसान थे और खेल से जुड़े थे। माता का नाम ज्ञात नही नहीं है। शमी के कुल तीन भाई-बहन हैं। उनका एक भाई का नाम मोहम्मद हसीब है। बहन का नाम ज्ञात नहीं है। मोहम्मद शमी का बचपन काफी संघर्षपूर्ण बीता। उन्हें अपनी कोचिंग के लिए रोजाना 22 किलोमीटर की दूरी का सामना करना पड़ता था।

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर | Md Shami Test carrier

मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया पहले मैच में 9 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

साल 2014-15 में कुल 8 टेस्ट मैच खेल जिसमें उन्होंने 30 विकेट लिए। ये दो साल उनके टेस्ट करियर के लिए कुछ खास नहीं रहा था।

2017-18 में 17 मैच खेलकर उन्होंने कुल 66 विकेट लिए।

2020-21 में कुल 8 मैच खेलकर 28 विकेट लिए।  कोरोना महामारी के कारण ज्यादा मैच नहीं हो सके।

2019 में शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 40 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी का वनडे करियर | Md Shami one-day carrier

मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए किफायती इकॉनमी से 1 विकेट लिया।

उन्होंने साल 2013-14 में कुल 36 वनडे खेले। इन दो सालों में उन्होंने कुल 68 विकेट लिए थे।

साल 2015 में शमी को आईसीसी वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने बेहतरीन इकॉनमी के साथ कुल 17 विकेट लिए।

साल 2017-18 के दौरान वह चोट के कारण इन दो सालों में कुछ खास मैच नहीं खेल पाए। वह सिर्फ 5 मैच खेलकर सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए थे।

शमी का साल 2019 बहुत अच्छा रहा। इस साल उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 21 मैच खेले जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए।

उन्होंने साल 2019 में 69 रन देकर 5 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul biography in hindi

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर | Md Shami IPL carrier

मोहम्मद शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने साल 2014 में 4.28 करोड़ की बोली लगा कर खरीदा था।  उन्होंने अपने पहले सीजन में 12 मैचों में कुल 7 विकेट लिए थे।

साल 2016-17 में शमी ने कुल 12 मैच खेलते हुए कुल 10 विकेट लिए थे। शमी लगातार 3 साल आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था ।

साल 2019 में शम्मी को आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस सीजन में शमी ने फोम मे लौटते ही घातक गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए थे।

साल 2019-20 में में कुल 39 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया.

मोहम्मद शमी का T20 करियर | Md Shami T20 carrier

मोहम्मद शमी ने 30 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में अपना टी20 डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

साल 2020 में वो सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए थे जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट लिए थे.

मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद | Md Shami controversy

भारतीय टीम में मोहम्मद शमी एक शांत और बेहद सम्मानजनक इंसान माने जाते हैं। बेहतर होने के बावजूद उन्हें पहली बार विवादों का सामना करना पड़ा।

साल 2018 में जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और कई विवादों से जुड़े आरोपों को जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर यह आरोप लगाया। कि शमी का प्रेम प्रसंग किसी दूसरी लड़की से है। हालांकि उनकी पत्नी का यह दावा पूरी तरह से झूठ निकला।

मोहम्मद शमी का कुल नेटवर्क | Md Shami networth

 

Shami pic
Md Shami net worth

 

मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति अनुमानित संपति 36 करोड़ हैं।
उनकी सैलरी 6 करोड रुपए
उनकी मासिक कमाई ₹5 लाख
आईपीएल फीस 4.8 करोड़

मोहम्मद शमी की शुरुआती करी करियर घरेलू कैरियर | Md Shami  domestic carrier

मोहम्मद शमी ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट साल 2010 में असम के खिलाफ खेला था।

2012-13 मई में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफ़ी में 36 रन देकर चार अहम विकेट लिए थे।

2010 में मोहम्मद शमी ने सैयद मुस्तफा अली टॉफ़ी में असम के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए.

साल 2012 में दिल्ली के लिए खेलते हुए शमी ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था।

मोहम्मद शमी की उपलब्धियां व रिकॉर्ड | Md Shami awards

मोहम्मद शमी साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

साल 2013 में शमी ने टेस्ट डेब्यू करते हुए एक पारी में 9 विकेट लिए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

साल 2013 में शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करते हुए एक मैच में 4 मैडम फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था।

शमी के नाम 2015 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

 

युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय | Yuzvendra Chahal biography in hindi

 

 

FAQ

मोहम्मद शमी की पत्नी कौन है ?

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ है।

 

मोहम्मद शमी का उम्र कितना है ?

मोहम्मद शमी का उम्र 31 वर्ष है।

 

मोहम्मद शमी का कुल नेटवर्थ कितना है ?

271877920 892718001440267 5895225155942641503 n
मोहम्मद शमी का कुल नेटवर्थ 36 करोड़ है

 

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles