28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

हेमंत विश्व शर्मा का जीवन परिचय।Himanta biswa Sarma biography in hindi.

 

हेमंत विश्व शर्मा कौन है?

TOC

हेमंत विश्व शर्मा भारतीय मूल के राजनेता है । ये मुख्यतः असम से तालुकात रखते हैं ।इनका जन्म असम के जोरहाट में हुआ था । 2001 से 2015 तक हेमंत विश्व शर्मा भारतीय राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के सदस्य रहे थे । 23 अगस्त 2015 को इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली । 2001 से 2015 तक इन्होंने लगातार जलूकबड़ी कांस्टीट्यूएंसी से MLA का चुनाव जीता ।2016 में हेमंत विश्व शर्मा ने बीजेपी से असेंबली इलेक्शन जीत कर  कैबिनेट मंत्री का पदभार 24 मई 2016 को संभाला । 2016 में बीजेपी के नेतृत्व के द्वारा हेमंत विश्व शर्मा को नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस यानी नेडा का संयोजक बनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान के उत्तरी पूर्व राज्यों के पूर्ण रूप से विकास करना है ।

 

 

 

  Himanta biswa Sarma Personal information

पूरा नाम Real Name  –  डॉ हेमंत विश्व शर्मा

पिताश्री Father   –  स्वर्गीय कैलाश नाथ शर्मा

माताजी Mother Name  –  श्रीमती मृणालिनी देवी

जन्मदिन (D. 0. B)  –  1 फरवरी 1969

जन्म स्थान( Birthplace)  – जोरहाट असम

आवास (Hometown)  –  गांधीवसती उल्लू बड़ी गुवाहाटी- 7

सरकारीआवास  (Gov’t home) –  काटेज नंबर 14 ओल्ड एमएलए हॉस्टल दिसपुर

वैवाहिक स्थिति (Matrial status) – विवाहित Married. 

शिक्षा (Education qualification) –  MA, LLB , p.h.D

स्कूल  – कामरूप अकैडमी स्कूल गुवाहाटी

कॉलेज   –  कॉटन कॉलेज गुवाहाटी

राजनीतिक पार्टी  (politician Party) – B.J.P भारतीये जनता पार्टी 

पूर्व राजनीतिक पार्टी  – कांग्रेस

कार्यक्षेत्र –  जलूक बडी- 5 1

पूर्व मंत्रालय   बित्त ,शिक्षा, विकास हेल्थ, डिपार्टमेंट टूरिज्म ,पेंशन

वकालत    –  गुवाहाटी हाई कोर्ट (1996 -2001)

 

 

 

 

हेमंत विश्व शर्मा का परिवार,Himanta biswa Sarma Family.

 

पिताश्री Father   –  स्वर्गीय कैलाश नाथ शर्मा

माताजी Mother Name  –  श्रीमती मृणालिनी देवी

वैवाहिक स्थिति (Matrial status) – विवाहित Married.

विवाह तिथि  (Marriage date)  – 7 जून 2001

पत्नी(wife)  – रिंकी भुआन शर्मा

बच्चे son/daughter – 1 पुत्र 1 पुत्री

पुत्र (son)  –   नंदील विश्व शर्मा

पुत्री (Daughter)  –  सुकन्या शर्मा

 

जोरहाट में जन्म लेने वाले हेमंत विश्व शर्मा का पूरा परिवार आगे चलकर गांधी वसती गुवाहाटी में बस गए ।

हेमंत विश्व शर्मा को असम के राजनीति का एक दिव्य चेहरा माना जाता है लोग उन्हें नॉर्थ ईस्ट और असम पॉलिटिक्स के चाणक्य के रूप में जानते हैं । 2021 में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के पीछे भी हेमंत विश्व शर्मा के राजनीतिक एक्सपीरियंस और चाणक्य दिमाग का काम था ।यह एक कमाल के वक्ता हैं और इनके रैलिस में लाखों की भीड़ इकट्ठी होती है क्योंकि इनके पास पब्लिक स्पीकिंग की विलक्षण प्रतिभा है । हेमंत विश्व शर्मा को लोग उन्हें उनके डांस उसके लिए भी जानते हैं ।2019 लोक सभा इलेक्शन और 2021 असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अपार सफलता के पीछे हेमंत विश्व शर्मा का ही हाथ है ।

 

 

 

 हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा खेल और सामाजिक दुनिया मे किये गये कार्य

                                                                       अपनी राजनीतिक जीवन के अलावा हेमंत विश्व शर्मा कई और क्षेत्र के दिग्गज और एक्सपर्ट माने जाते हैं । खासकर खेलकूद में इन्हें बहुत रूचि है और खेल को बढ़ावा देने के लिए यह अपने राजनीतिक जीवन से पहले से लगे हुए हैं । वर्तमान में हेमंत विश्व शर्मा असम हॉकी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट है ।

असम बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट है ।

असम क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं ।

हेमंत विश्व शर्मा सबसे अधिक दिनों तक असम क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं । इनके सामाजिक कार्य की बात करें तो फिजिकली डिसएबल यानी गूंगे और बहरे लोगों के उत्थान के लिए इन्हें उस एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनाया गया है ।जून 2016 में हेमंत विश्व शर्मा को असम क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनाया गया था ।

 

 

 

Himanta  Biswa Sarma’s political career in Congress party.
हेमंत विश्व शर्मा का कांग्रेस पार्टी में राजनितिक करियर

 

कांग्रेस के सदस्य रहते हुए लगातार तीन बार 2001 2006 और 2011 में हेमंत विश्व शर्मा ने असम असेंबली का चुनाव जीता और इन्होंने कृषि हेल्थ डिपार्टमेंट और विकास विभाग के क्षेत्र को संभाला । कई बार इन्होंने वित्त विभाग को भी संभाला । उस वक्त कांग्रेस के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई थे । तरुण गोगोई से मनमुटाव है हेमंत विश्व शर्मा के कांग्रेस छोड़ने की वजह है ।

 

 

 

Himanta Biswa Sarma’s political career in BJP party.
हेमंत विश्व शर्मा का भारतीय जनता पार्टी पार्टी में राजनितिक करियर

 

 

मई 2015 में बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद हेमंत विश्व शर्मा असम बीजेपी के एक दिक्कत चेहरे के रूप में उभर के आए उन्होंने असम के साथ-साथ पूरे नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को लीड किया और 2016 और 2021 के साथ-साथ 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपार सफलता दिलाई । सर्बानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत विश्व शर्मा ने वित्त हेल्थ शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्रालय को संभाला ।

 

 Himanta biswa sharma हेमंत विश्व शर्मा को 9 मई 2021 को विधायक दल का नेता चुना गया और इस प्रकार से हेमंत विश्व शर्मा अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।

 

 

 

Work done inside the ministry by Himanta Bishwa Sarma.
हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा मंत्रालय के अंदर किया गया कार्य

 

2006 में हेल्थ मिनिस्ट्री संभालने के बाद असम के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक नई ऊंचाई को छुआ । जोरहाट बरपेटा तेजपुर दीपू नागाओं कोकराझार और नॉर्थ लखीमपुर में नए मेडिकल कॉलेजेस बनाए गए ।

शर्मा के शिक्षा मंत्री रहते हुए पहली बार 50,000 टीचरों की बहाली टीईटी के माध्यम से करवाई गई ।

पिछले 5 वर्ष में इनके अंदर 71000 शिक्षकों की बहाली हुई .

 

   

हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा लिखी गई कुछ प्रमुख किताब,Some of the major books written by Hemant Vishwa Sharma

   

 

डॉ हेमंत विश्व शर्मा कुड़ी लिखने और पढ़ने में बेहद दिलचस्पी है और यही कारण रहा कि इन्होंने चंद कमाल की किताबें लिखी है ।

इनका पहला किताब था समगता समय ।

इस किताब के लिए उन्हें पाठकों के द्वारा बहुत वाहवाही मिली और लोगों ने उनके लिखावट को बेहद सराहा ।

“भिन्ना समय अभिन्ना मत” इस किताब को इनोवेटिव आइडिया से भरपूर पीडब्ल्यूडी कॉन्बिनेशन ट्रेनिंग सेंटर दिसपुर में रिलीज किया गया । इस किताब में उन्होंने असमीज परंपरा को अपने नजरिए से लिखा ।

 

 

 

हेमंत विश्व शर्मा का आय/संपति, Himanta biswa Sarma Networth

 

चुनाव आयोग के पास मौजूद डाटा के अनुसार हेमंत विश्व शर्मा का टोटल आय

4 करोड़ 24 लाख है ।

 

2021 विधान सभा इलेक्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए हेमंत विश्व शर्मा के चाणक्य नीति के लीडरशिप में बीजेपी 60 सीट लेकर पूर्ण बहुमत से वापस सत्ता में आई lकई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस शानदार प्रदर्शन के कारण हेमंत विश्व शर्मा को बीजेपी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी दे सकती हैl बीजेपी के सभी विधायक हेमंत विश्व शर्मा को ही चुनावी तैयारियों के बीच अपने विधायक दल के नेता के रूप में देख रहे थे और चुनाव जीतने के बाद पूरा क्रेडिट हेमंत विश्व शर्मा की झोली में गयाl

 

 

इसी प्रकार के शानदार इंस्पिरेशनल बायोग्राफी पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट gyangoal.in  साथ

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles