कौन है निखिल विजय ? | Who is Nikhil Vijay
TOC
निखिल विजय मोटघरे एक भारतीय अभिनेता और एक लेखक है। इन्होंने एक लेखक के तौर पर फेमस TVF शो गुल्लक की पटकथा लिखी। निखिल ने 2017 मे द आम आदमी फैमिली शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।और वो 2019 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ हॉस्टल डेज़ में जतिन (उर्फ झंटू) के रूप में भी काफी फेमस हुए थे। निखिल मुख्य रूप से TVF और TSP चेनल के लिए एक लेखक और एक्टर के तौर पर काम करते हैं। इन्हें 2019 मे आई TVF शो गुल्लक के लिए बेस्ट कॉमेडी राईटर का अवार्ड भी मिला है।
>>>Munawar Faruqui biography, family, gf, age
Nikhil Vijay wife, Gf & family
पूरा नाम – निखिल विजय मोटघरे
व्यवसाय – राइट,अभिनेता
जन्म स्थान – नागपुर महाराष्ट्र भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
होमटाउन – दिल्ली
स्कूल – आर.पी.वी.वी शामनाथ मार्ग दिल्ली
कॉलेज /यूनिवर्सिटी – एस.जी.टी.बी खालसा कॉलेज यूनिवर्सिटी दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता – बैचलर ऑफ साइंस(B.sc )जूलॉजी ऑनर्स
धर्म – हिंदू
राइट डेब्यू – गुल्लक (2019),
एक्टिंग डेब्यु – द आम आदमी फैमिली 2017
शौक – यात्रा करना, फोटोग्राफी
Nikhil Vijay biography
निखिल विजय का जन्म नागपुर महाराष्ट्र के एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम विजय मोटघरे और माताजी का नाम तनुज धवरे मोडघरे है। उनका एक भाई है जिसका नाम अंकित मोटघरे हैं। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आर.पी.वी.वी सीनियर सेकेंडरी से पूरी की थी आगे की पढ़ाई एस.जी.टी.बी खालसा कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से (जूलॉजी ऑनर्स ) से बैचलर ऑफ साइंस( B.SC)में स्नातक की डिग्री हासिल की है। निखिल 12वीं क्लास तक की पढाई मे सीरियस थे लेकिन कॉलेज के समय से उनका मन पढाई मे बिल्कुल्र नही लगने लगा वो अब ऐक्टिंग की दुनिया मे जाने की पूरी कोशिश करने लगे। उन्होँने इस सफर मे कई अलग अलग नौकरी भी किए । यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मस्कत करनी पडी।
>>>Urfi Javed photos, serials, films
Nikhil Vijay webseries list, youtube & new series
निखिल विजय SGTV खालसा कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से (जूलॉजी आनर्स) से बैचलर ऑफ साइंस से स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के पटकथा लिखना शुरू किया जिसके लिए उन्हें ₹1200 की रकम मिलती थी।
समय पर पैसे नही मिलने के कारण उन्होनें नाटक मे लेखन लिखना बन्द कर दिया। फिर उन्होंने कॉल सेंटर में काम करना शुरू किया कूछ समय कॉल सेंटर मे बीतने के बाद उन्होंने ल्लनटॉप में आर्टिकल लिखने का काम शुरू किया। लेकिन निखिल यहाँ भी संतुष्ट नहीं थे। उसने दोबारा कॉल सेंटर को ज्वाइन किया। इसी दौरान उन्होंने टाइमलाइनर में जॉब के लिए मेल किया
निखिल एक इंटरव्यू में बताते हैं की जहां कैंडिडेट टाइममाइनर मे जॉब पाने के लिए अंग्रेजी में मेल कर रहे थे तो दूसरी तरफ मैंने अंग्रेजी की हिंदी में मेल किया लेकिन मेरे मेल करने का तरीका थोड़ा क्रिएटिव था इस वजह से मुझे टाइमलाइनर में जॉब मिली थी लगभग 2 साल तक इस जॉब को करने के बाद निखिल मुंबई चले गए वहां पर उन्होँने आर्टिकल राइटर की जॉब कई अलग-अलग एजेंसी में की उसी दौरान वो TVF में एक लेखक के तौर पर भी काम कर रहे थे। इन्होंने साल 2017 आई शो द आम आदमी फैमिली से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी।
आगे TVF में एक एक्टर के तौर पर लगातार काम करने लगे। उसी दौरान उन्होंने TSP भी ज्वाइन कि इन दोनों चैनलों पर लगातार शो करते रहे। निखिल एक लेखक के तौर पर लोकप्रिय तब हुए जब उन्होंने 2019 में गुल्लक शो की पटकथा लिखी जिसके लिए उन्हें साल का बेस्ट कॉमेडियन राइटर का अवार्ड भी मिला था। निखिल कई अलग अलग चैनल के द्वारा भी सो लेकर आते रहते हैं लेकिन इनसब मे उनका सबसे बेस्ट वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वेब सीरीज हॉस्टल डेज रही है जो साल 2019 में आई थी इस वेब सीरीज में जतिन उर्फ झंडू के किरदार ने उन्हें एक अच्छे एक्टर के तौर पर भी पहचान दिलाई है। आपको बता दें हॉस्टल डेज का दूसरा सीजन का ट्रेलर 14 जुलाई 2021 को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई और 23 जुलाई 2021 को इस वेब श्रृंखला को रिलीज करेगी।
Hostel Daze Season 2 trailer
Nikhil Vijay news
निखिल विजय ने 2017 में बीएचयू के मुद्दे से जुड़े एक फेसबुक पोस्ट किया जिसके बाद हजारों लोगों ने कमेंट बॉक्स के जरिए उन्हें ट्रोल करने लगे लोगों ने फेसबुक पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसके बाद फेसबुक ने उनके अकाउंट को डिलीट कर दिया।
>>>Samay Raina chess, youtube, standup