आज का पोस्ट इस दौर के जाने माने सोशल मीडिया सेलिब्रिटी,यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी के जीवन का परिचय,परिवार,शिक्षा,गर्लफ्रेंड,अफेयर,YouTube, करियर,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। इन दिनो वो ALT balaji और Mxplayer रियलिटी शो लॉकअप में बतौर प्रतियोगी काफी सुर्खियो मे बने है।
कौन है मुनव्वर फारुकी ? | Who is Munawar Faruqui ?
TOC
मुनव्वर फारुकी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेलिब्रेटिंग है। जो यूट्यूब वीडियो के माध्यम से लोगो के बीच प्रसिद्ध हुए हैं। इनका जन्म 28 जनवरी 1992 को जूनागढ़ गुजरात में हुआ था। इनके यूट्यूब वीडियो पॉलिटिक्स इन इंडिया,NRC Dongri,और Jawab काफी पॉपुलर रहा। इन दिनों वह ALT balaji और Mxplayer रियलिटी शो लॉकअप में बतौर प्रतियोगी नजर आ रहे हैं।
मुनव्वर फारुकी का जन्म और शिक्षा | Munawar Faruqui birthday and education
मुनव्वर फारूकी का जन्म 28 दिसंबर 1993 को गुजरात के जाने-माने शहर जूनागढ़ में हुआ था। इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 30 वर्ष है। मुनव्वर वर्तमान में परिवार के साथ मुंबई के डोंगरी नामक स्थान में रहते हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जन्म स्थान जूनागढ़ से पूरी की थी। आगे वह गुजरात से ही किसी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की।
मुनव्वर फारूकी का परिवार | Munawar Faruqui parents, family
मुनव्वर फारूकी का जन्म जूनागढ़ शहर के साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता एक ड्राइवर थे। मुनव्वर फारूकी कुल चार भाई है। एक बहन का नाम शबाना है।
साल 2002 गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों में उनके परिवार को काफी क्षति पहुंची थी। उस समय वह महज 16 वर्ष के थे। जिसके कूछ सालो बाद उनका पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मुनव्वर काफी कम उम्र मे ही काम करना शूरू कर दिया था।
जादूगर सुहानी शाह की जीवनी|Suhani shah biography in hindi
मुनव्वर फारूकी का करियर | Munawar Faruqui comedy, shayari
मुनव्वर ने अपने करियर की शुरुआत एक सेल्समैन के रूप में किया था। उन्होंने सबसे पहले एक बर्तन की दुकान में बर्तन बेचने का काम शुरू किया था।
जिसके बाद वह ग्राफिक डिजाइनर का काम करने लगे साल 2019 में अपना पहला स्टैंड अप कॉमेडी को लेकर आया जिसका टाइटल Dodh Dahyo था।
साल 2020 से यूट्यूब पर एक्टिव हुए 24 जनवरी 2020 को यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड़ किया। जिसका टाइटल भारत में राजनीतिक था जो काफी वायरल हुआ।
साल 2020 में उन्होंने दा चौकीदार सॉन्ग को यूट्यूब पर अपलोड किया ये गीत मे वो भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का मजाक उड़ाते नजर आए। उसी वर्ष उन्होंने एक और वीडियो सॉन्ग एनआरसी पर को लेकर बनाया था जो उन दिनों काफी चर्चा में रहा।
यूट्यूब चैनल पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। साल 2022 में मुनव्वर एलटी बालाजी और एम एक्स प्लेयर की रियलिटी शो लॉकअप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।
उर्फी जावेद की जीवनी | Urfi Javed biography in hindi