Who is Ahsaas Channa ?
TOC
अहसास चन्ना का जन्म 5 अगस्त 1999 को जालंधर पंजाब भारत में हुआ था इनके पिता इकबाल बहादुर सिंह एक जाने-माने प्रोड्यूसर और माताजी कुलबीर बड़ेसरो एक अभिनेत्री हैं। इनके माता-पिता फिल्म इंडस्ट्री में से जुड़े रहने के कारण इनका पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गए थे अहसास ने अपनी स्कूली पढ़ाई भारतीय विद्या भवन ए.एच वाडिया हाई स्कूल मुंबई से पूरी की थी। उनका परिवार फिल्म जगत से जुड़े रहने के कारण इनकी भी एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी बचपन से रही। यही वजह रही कि इनकी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत मात्र 4 साल की उम्र से हो गई थी।
Ahsaas Channa mother, boyfriend & height
पूरा नाम – अहसास चन्ना
उपनाम – आशू
व्यवसाय – अभिनेत्री
व्यक्तिगत जानकारी
उम्र – 21वर्ष (2020)
जन्मदिन – 5 अगस्त 1999
जन्म स्थान – जालंधर पंजाब भारत
पिता का नाम – इकबाल बहादुर सिंह (प्रोड्यूसर)
माता जी का नाम – कुलबीर बडेसरो (अभिनेत्री)
होमटाउन – मुंबई भारत
राशिफल – सिंह
स्कूल – भारतीय विद्या भवन ए.एच वाडिया हाई स्कूल मुंबई कॉलेज/यूनिवर्सिटी – ज्ञात नही
शैक्षणिक योग्यता – उच्च माध्यमिक
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – शिख
डेब्यू फिल्म – वास्तु शास्त्र वर्ष 2004
टीवी डेब्यू – कसम से वर्ष 2008
शौक – तैराकी,पढ़ना, सफर करना
Ahsaas Channa height
लंबाई :160CM सेंटीमीटर 5’3” फिट में
वजन/भार : 50Kg किलोग्राम ,110 पाउंड में
शरीर फिगर : 32-26 – 34
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
Ahsaas Channa mother & family details
अहसाह चन्ना का जन्म जालंधर पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ था। इनके पिता इकबाल बहादुर सिंह एक फिल्म प्रोड्यूसर है और माताजी कुलबीर बडेसरो एक अभिनेत्री है। उनकी एक बड़ी बहन भी है जो फिल्मी दुनिया से कोसो दूर रही हैं। अहसास अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रही है.
Ahsaas Channa Education
वैसे मैं अहसास पंजाब की रहने वाली है लेकिन उनके माता-पिता फिल्म से जुड़े रहने के कारण उन्हें मुंबई से ही अपनी पढ़ाई की शुरुआत से अपनी से की थी। उन्होँने स्कूली पढ़ाई भारतीय विद्या भवन ए.एच वाडिया स्कूल से पूरी की अगर उनके शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वो स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
>>>Urfi Javed photos, serials, films
Ahsaas Channa series, movies & youtube
मात्र 4 साल की छोटी सी उम्र से इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। 2004 में आई हिंदी फिल्म वास्तु शास्त्र से डेब्यू की जिस फिल्म में रोहन के एक छोटे लड़के की भूमिका मैं नजर आई थी। बाल कलाकार के रूप में पहली बार विज्ञापन एक कप सिरप थी। इनकी दूसरी फिल्म मेरीचेट्टू जो एक तेलुगू फिल्म थी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा ना कहना जिसमे इनकी भूमिका एक क्यूट लड़का अर्जुन सारण का था इस कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था।
अहसास की 2007 में आई फिल्म माय फ्रेंड गणेशा इतनी लोकप्रिय रही की इनकी आशू की भूमिका बच्चों से लेकर बड़ों के लिए एक आईकॉनिक बन गई थी। 2008 में इन्होंने टीवी प्रदर्शन कसम से धारावाहिक से डेब्यू की। फिर आशू टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक देवों के देव महादेव में अशोक सुंदरी के किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इनके बाल कलाकार की भूमिका ने फिल्म से लेकर टीवी धारावाहिक तक अपने ऐक्टिंग के लोहे मनवा चुकी हैं। इन्होंने अपने एक्टिंग सफर को डिजिटल प्लेटफार्म पर भी जारी रखते हुए 2018 मे आई वेब सीरिज गर्ल्स हॉस्टल से अपने इस नये दौर की शूरूआत की। उन्हें इस नये प्लेटफॉर्म मे लोकप्रियता 2019 आई वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री से मिली।
अहसास चन्ना अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत एक छोटी सी उम्र में की थी जिस उम्र मे बच्चे चलना,खाना सीखते है उस उम्र मे इन्होंने कई फिल्म मे अभिनय कर चुकी थी। अहि वजह रहा की इन्होंने इतने कम उम्र मे हिन्दी के अलावा तामिल, तेलगु के कई फिल्मो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
वर्ष फिल्म
2004 वास्तु शास्त्र हिन्दी
2004 मेरीचेट्टु तेलुगू
2006 कभी अलविदा ना कहना हिन्दी
2006 आर्यनरण हिन्दी
2007 माय फ्रेंड गणेशा हिन्दी
2008 फूँक हिन्दी
2009 बोम्मई–तमिल
2009 लव का तड़का हिन्दी
2010 फूँक 2 हिन्दी
2013 340 हिन्दी
2017 अप्पाविन तमिल
2017 रुख हिन्दी
Ahsaas Channa TV serials
वैसे मैं अहसास चन्ना ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत फिल्म से की थी। वजह इन्होंने अधिकतर फिल्म बचपन मे की थी जिससे इनकी पहचान छिप सी गई। इनको असल मे पहचान टीवी धारावाहिक से मिली। इन्होंने टीवी धारावाहिक की शुरुआत 2008 में आई धारावाहिक कसम से की थी। इस धारावाहिक कैरियर के दौरान इन्होंने कई हिट धारावाहिक मे भी काम की है जो इस प्रकार हैं:-
वर्ष टीवी धारावाहिक
2008 कसम से
2012 गुमराह: एंड ऑफ इन्नोसेंस एपिसोडिक
2012 सावधान इंडिया
2012 मधुबाला: एक इश्क़ एक जुनून
2012 देवों के देव… महादेव
2013 फियर फ़ाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें
2013 ओये जस्सी आये शा
2014 वेब्ड –
2014 एमटीवी फनाह जवान धारा
2015 कोड रेड
2015 बेस्ट ऑफ लक
2015 गंगा सलोनी
2016 क्राइम पेट्रोल
2016 आधा फूल
2018 सीआईडी CID
>>>Samay Raina chess, youtube, standup
Ahsaas Channa Webseries
अहसास चन्ना ने डिजिटल प्लेटफॉर्म मे अपना डेब्यू TVF के गर्लियापा चैनल पर 2018 मे आई सॉन्ग पीरियडस से की। आगे 2018-19 मे आई वेब सीरिज गर्ल्स हॉस्टल से इन्होंने अपने ऐक्टिंग से सबको दोबारा से आकर्षित किया। 2019 के आई वेब सीरिज कोट फैक्ट्री सबकी फ़ेवरेट बन गई। कोटा फैक्ट्री मे इनके किये गये बेहतरीन अभिनय ने इन्हें डिजिटल प्लेटफार्म पर भी ऐक्टिंग के सुपर स्टार बना दिया। इनकी आने वाली वेब सीरिज हॉस्टल डेज़ सीजन 2 जो 21 जुलाई 2021 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज की जाएगी।
वर्ष वेब सीरीज
2018-2019 गर्ल्स हॉस्टल
2019 कोटा फैक्ट्री
2019 हॉस्टल डेज़
2020 द इंटर्न्स
2021 हॉस्टल डेज़ सीजन 2
Hostel Daze season 2 Trailer video
Ahsaas channa Facts
अहसास चन्ना हिंदी फिल्म के अलावा तेलुगु फिल्म मेरीचेट्टु और तमिल फिल्म बोम्मई मे भी काम किया है।
अहसास ने अपने कैरियर की शुरुआत मात्र 4 साल की उम्र से हिंदी फिल्म वास्तु शास्त्र से की जिसमें वो एक छोटे लडके की भूमिका मे नजर आई थी।
अहसास ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम 2018 में आई TVF गर्लियापा सॉन्ग पीरियडस से की थी।