Home Online earnings म्यूच्यूअल फंड क्या है समझे सरल भाषा में

म्यूच्यूअल फंड क्या है समझे सरल भाषा में

0

                            

about mutual funds photo

  

 म्यूच्यूअल फंड क्या है?

TOC

म्यूचुअल फंड (mutual fund) निवेश करने का एक तरीका है जिसके मदद से आप सोना, रियल स्टेट ,शेयर मार्केट और इक्विटी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं । यह एक प्रकार का संस्था है जो अलग-अलग लोगों से पैसा लेकर  फाइनेंस एक्सपर्ट के निगरानी में उसे निवेश करती है और शेयर प्राइस बढ़ने से या डिविडेंड से जो भी फायदा होता है उसे सभी इन्वेस्टर के बीच उनके इन्वेस्टेड अमाउंट के अनुसार बांट दिया जाता है और फायदे का एक छोटा हिस्सा सामान्यत: एक से तीन परसेंट  हिस्सा यह म्यूच्यूअल फंड संस्था रख लेती है ।

मुख्यता पैसा इन्वेस्ट करने वाले लोग यानी इन्वेस्टर दो प्रकार के होते हैं-
एक जिन्हें शेयर मार्केट और उसके अंतर्गत सारी कंपनियों की जानकारी होती है इन्वेस्ट करने की स्ट्रेटेजी पता होती है और वह अपना पैसा किसी भी शेयर में लगाने के लिए आत्मनिर्भर होते हैं ।
दूसरे प्रकार के लोग जिन्हें किसी प्रकार का फाइनेंसियल नॉलेज नहीं होता है जो किसी फाइनेंस एक्सपर्ट या फाइनेंस कंपनी पर अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए निर्भर होते हैं ।

म्यूच्यूअल फंड एक आसान तरीका है दूसरे प्रकार के लोगों के लिए अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट कर के लाभ उठाने का । म्यूचुअल फंड में आप बहुत ही कम अमाउंट वे इन्वेस्ट कर सकते हैं । 
एक उदाहरण से समझते हैं –
मान लीजिए अदानी शेयर का एक शेयर का दाम 20000 है और आपके पास मात्र 2,000 हैं इन्वेस्ट करने के लिए , म्यूच्यूअल फंड आपके जैसे और लोगों से दो दो हजार लेकर  उससे अदानी का एक शेयर खरीद लेती और शेयर प्राइस बढ़ने पर या डिविडेंड मिलने पर जो भी फायदा होगा उससे सभी इन्वेस्टर के बीच बराबर हिस्से में बांट दिया जाएगा और 1 से 3% हिस्सा म्यूच्यूअल फंड कंपनी रख लेती है ।
इन्हें भी पढ़ें 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के फायदे-


1) शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी की कोई जरूरत नहीं

2) कम पैसों से भी अलग-अलग कंपनी में निवेश कर फायदा उठाने का मौका

3) कम परेशानी के साथ-साथ कम रिस्क

4) SIP की मदद से हर महीना एक्सपर्ट के हिसाब से आपके पैसों का डायरेक्ट बैंक अकाउंट से निवेश

5) एक बार निवेश करने के बाद रोजाना के परेशानी से छुटकारा



म्यूचुअल फंड में निवेश करने का नुकसान-



एक से 2% एक्सपेंस राशि को बढ़ाने के चक्कर में कंपनियों के द्वारा ज्यादा पैसा जुटाने की लालच

म्यूच्यूअल फंड मैनेजर आपके निवेश और निकासी को नियंत्रित नहीं कर सकता

अगर मार्केट क्रैश में है और आप अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो फंड मैनेजर को आपके साथ-साथ पूरे फंड को घाटे  में डाल कर आपको पैसा लौटाना होगा


फंड मैनेजर अपना नौकरी और इज्जत को बचाने  के लिए रिस्क कम लेकर सिर्फ बड़े कंपनियों में निवेश कर सकता हैं


म्यूच्यूअल फंड का इस्तेमाल क्यों करें-


निवेश की दृष्टि से अगर आप कम रिस्क के साथ अपने पैसों को इन्फ्लेशन से बचाते हुए कुछ फायदा भी बनाना चाहते हैं तो कम रिस्क और कम परेशानी के साथ नीचल फोन कर के लिए सबसे अच्छा उपाय है ।
अगर बात करें कि आपको म्यूच्यूअल फंड मैं कैसे और किस लिए निवेश करना चाहिए तो उसकी कुछ सामान्य जवाब है ।

अगर आपको अपने बच्चे की शादी करनी है और 15 साल के बाद आपको 1500000 की जरूरत है तो आप उसके हिसाब से नेचुरल फंड कैलकुलेटर की मदद से अपना हर महीने का एसआईपी सेट कर ले ।

अगर 18 साल के बाद आपको अपनी बेटी का एडमिशन एक अच्छे कॉलेज में करवाना है तो म्यूच्यूअल फंड सही है ।

5 साल के बाद आपको अमेरिका अपने परिवार के साथ घूमने जाना है तो खर्च को नजर में रखते हुए आप धीरे-धीरे म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर अपने पूरे परिवार को एक सुखद अनुभव के साथ अमेरिका घुमा सकते हैं ।


म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें


टेक्नोलॉजी मैं उत्थान के बाद ऐसे कई प्लेटफार्म है  जिसने शेयर मार्केट कमीशन फंड में पैसों का निवेश बहुत आसान बना दिया आज हम आपको पता ही नहीं 8 ऐसे प्लेटफार्म जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से मिलकर फंड में निवेश कर सकते हैं-

Top 10 platforms for Mutual Fund


Groww

Kuvera

ET Money

Goalwise

Zerodha Coin

Paytm money

Piggy

CAMS or Karvy



आपने ऊपर पड़ा म्यूचल फंड के बारे में सामान्य जानकारी उसके फायदे नुकसान के बारे में चलिए जानते हैं हिमाचल फंड कितने प्रकार के होते हैं और आप के लिए सबसे बेहतरीन कौन सा है-

Types of Mutual Fund



Equity Mutual fund

Debt Mutual Fund

Hybrid Mutual Fund

Solution Oriented Mutual Fund

Education Mutual Fund

Index Fund

 यह सभी म्यूच्यूअल फंड का अलग-अलग प्रकार है लेकिन आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले इन सभी के बारे में जान लेना चाहिए कि कौन सा प्लान आपके हिसाब से सबसे अच्छा है ।  सभी फंड का अलग-अलग जरूरत है और कोई बिल्कुल कम रिस्क वाला है तो कोई हाई रिस्क वाला सब आपके पैसों का निवेश अलग-अलग जगह करेगा । इसलिए आपको जानना जरूरी है कि आप के लिए सबसे सटीक म्युचुअल फंड कौन सा है ।

उदाहरण से समझते हैं अगर आपको अपने बच्चे के एडमिशन के लिए फाउंड शुरू करना है तो कम रिस्क वाला फंड लेना चाहिए मगर अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप हाय रिस्क म्यूच्यूअल फंड भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि उसमें आपको ज्यादा फायदा हो सकता है और अगर नहीं हुआ तो वह आपके लिए एक नॉर्मल स्थिति होगा ।


2021 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला म्यूच्यूअल फंड



Canara Robeco Blue-chip

Axis Blue-chip

Quant active fund

Axis Mid cap fund

Quant tax plan

Quant absolute fund

ICICI Pru saving fund

Nippon Arbitrage Fund

IDFC G-sec fund

ICICI Pru Credit risk fund

Quant liquid fund

ऊपर दिए गए सारा म्यूच्यूअल फंड 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है बगैर कोई इक्विटी म्युचुअल फंड है तो कोई डेट  तो कोई लिक्विड और सब का रिटर्न रेट यानी निकासी दर अलग-अलग है और सभी अपने-अपने प्रकार में टॉप पर है
इन्हें भी पढ़ें