कौन है सुकेश चंद्रशेखर? | Who is Conman Sukesh Chandrasekhar ?
TOC
सुकेश चंद्रशेखर एक प्रसिद्ध भारतीय ठग है। जो करोडो रुपये का मुख्य आरोपी है। इसका जन्म वर्ष 1989 में बैंगलोर कर्नाटक में हुआ था। ईडी ने 2021 में 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करने और सुकेश एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं।
सुकेश चंद्रशेखर का जीवनी | Sukesh Chandrasekhar Wiki
पूरा नाम सुकेश चंद्रशेखर
अन्य नाम बालाजी
व्यवसाय बिजनेसमैन
जन्म तिथि वर्ष 1989
उम्र 32 वर्ष 2021 के अनुसार
जन्म स्थान बेंगलुरु कर्नाटक भारत
स्कूल बिशप कॉटन बॉयज स्कूल बेंगलुरु
कॉलेज मधुरै विश्वविद्यालय
धर्म ज्ञात नहीं
नागरिकता भारतीय
वैवाहिक स्थिति शादीशुदा
शौक सिंगिंग करना
सुकेश चंद्रशेखर का विवाह की स्थित |Sukesh Chandrasekhar marriage
सुकेश चंद्रशेखर शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से शादी की है। हाल ही में खबर आई थी कि वह एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को डेट कर रहे हैं। दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस जैकलिन को किस करते हुए सेल्फी ले रहे हैं।
सुकेश चंद शेखर की शुरुआती जीवन | Sukesh Chandrasekhar business
सुकेश का जन्म 1989 में भवानी नगर बैंगलोर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल से पूरी की। मदरै विश्वविद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। उनका शौक बचपन से ही करोड़पति बनना था। उन्हें बचपन से ही कारों का बहुत शौक था। लग्जरी लाइफ पाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते थे।
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस | Sukesh Chandrasekhar Jacqueline
सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की एक फोटो वायरल हो रही है। सुकेश और एक्ट्रेस जैकलीन चेन्नई में करीब 4 से 5 बार मिल चुके हैं। सुकेश ने मुलाकात के लिए जैकलीन के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। इस बीच दोनों ने कई दिनों तक एन्जॉय भी किया। कुछ दिनों बाद दोनों की रोमांटिक तस्वीरें लीक हो गई थीं। फोटो में सुकेश जैकलीन को गाल पर किस करते हुए सीसे के सामने सेल्फी ले रहे हैं.