Gyangoal.in के एक और ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट में आप देश के लोकप्रिय रेडियो जॉकी, YouTuber और एक स्वतंत्र पत्रकार आकाश बनर्जी की जीवनी के बारे में जानेंगे। जो कि भारतीय राजनीति को रोस्ट कर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अगर आप आकाश बनर्जी की जीवनी, वैवाहिक जीवन, व्यक्तिगत जानकारी, परिवार, शिक्षा और जीवन से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ बने रहें।
कौन है आकाश बनर्जी ? | Who is Akash Banerjee ?
TOC
आकाश बनर्जी एक भारतीय रेडियो जॉकी, YouTuber और एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। उनका जन्म 31 मार्च 1980 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने Times NOW, India TODAY जैसे बड़े मीडिया समाचारों के लिए काम किया है। वर्तमान में वह The Desbhakti यूट्यूब चैनल के संस्थापक के रुप मे जाने जाते हैं। उनके YouTube चैनल से 2.39 मिलियन से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इस चैनल के माध्यम से आकाश राजनेताओं को रोस्ट करते हुये काफी प्रसिद्ध हुए हैं।
आकाश बनर्जी का जीवन परिचय | Akash Banerjee biography
पूरा नाम Realname – आकाश बनर्जी
निकनाम Nickname – आकाश
जन्मदिन Birthday – 31 मार्च 1980
जन्म स्थान Birthplace – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
गृहनगर Hometown – दिल्ली भारत
राशि Zodiac – ज्ञात नहीं है
धर्म Religion – Hinduism
जाति Caste – ज्ञात नहीं है
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
स्कूल School – ज्ञात नहीं है
कॉलेज College – हिंदू कॉलेज
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification – हिस्ट्री ऑनर्स से स्नातक
वेवाहिक स्तिथि Matrial status – शादीशुदा
पत्नी का नाम wife Name – निधि अजमानी
आकाश बनर्जी की लंबाई | Akash Banerjee height
ऊंचाई Height – 5’8” फिट में
वजन Weight – 65Kg किलोग्राम
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
आकाश बनर्जी का जन्म और शुरुआती जीवन | Akash Banerjee birthday
आकाश बनर्जी का जन्म 30 मार्च 1980 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गए। आगे उनका पालन पोषण पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुआ था।
आकाश बनर्जी की शिक्षा | Akash Banerjee education
आकाश बनर्जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से किया है। आगे कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली हिंदू कॉलेज एवं सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से हिस्ट्री ऑनर्स से स्नातक की डिग्री हासिल किया।
Must Read – अवध ओझा का जीवन परिचय
आकाश बनर्जी का परिवार | Akash Banerjee family details
पिता का नाम Father Name – ज्ञात नही है
माता का नाम Mother Name – ज्ञात नहीं है
भाई/बहन Bother and sister – ज्ञात नहीं है
आकाश बनर्जी का वैवाहिक जीवन अफेयर | Akash Banerjee wife
आकाश बनर्जी एक विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम निधि अजमानी है।
आकाश बनर्जी की पसंद/ नापसंद | Akash Banerjee favourite
पसंदीदा अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री रेखा, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा खाना राजमा चावल और पनीर
पसंदीदा स्पोर्ट क्रिकेट, बैडमिंटन
पसंदीदा रंग काला और ब्लू
आकाश बनर्जी का करियर | Akash Banerjee carrier
आकाश बनर्जी साल 2002 मे एक रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत रेडिओ मिर्ची से थी। शुरुआत में उन्होंने उस दौर में के प्रसिद्ध शो लेट नाइट के निर्माता और रेडियो जॉकी के रूप चर्चा मे रहे थे। आगे 2005 में Times Now के साथ जुड़कर एक पत्रकार के रूप में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
जिसके बाद साल 2007 में इंडिया टुडे के साथ जुड़ कर काम करने लगे। इंडिया टुडे के कई लोकप्रिय शो में बतौर एंकर के रूप में नजर आए थे। कुछ समय बाद इंडिया टुडे को छोड कर वापस रेडियो जॉकी के रुप मे Red FM मे काम करने लगे। आगे वो एक स्वतंत्र पत्रकार और एक बेहतरीन रेडियो जॉकी के रुप मे अपनी अलग पहचान बनाने मे सफल रहे।
सोशल मीडिया क्रेज को देखते हुए साल 2018 में यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम The Deshbhkti रखा। इस चैनल पर वह राजनीतिक से जुड़ी अपडेट और पॉलीटिशियन को रोस्ट करते हैं। इस चैनल से अब तक लगभग 2.39M मिलियन लोग जुड़ चुके हैं।
आपको बता दें इनसब के अलावा वो एक बेहतरीन लेखक भी हैं। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई पहलू के बारे में और एक पत्रकार के जीवन के बारे में SHINNING INDIA नामक बुक लिखा है।
इन्हें भी पढ़ें:- UN मे पाकिस्तान की कड़ी निंदा की और फटकार लगने वाली भरतीय शेरनी स्नेहा दुबे का जीवन परिचय।
आकाश बनर्जी का नेटवर्थ | Akash Banerjee networth
आकाश बनर्जी का कमाई का स्रोत यूट्यूब, जनरलिज्म और टीवी शो है। सोशल मीडिया के आंकड़े के अनुसार उनकी सालाना कमाई लगभग ₹30 लाख बताई जाती है। आकाश की दिन प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस लिहाज़ से आने वाले समय में इनकी कमाई में काफी इजाफा हो सकता है।
आकाश बनर्जी का यूट्यूब करियर | Akash Banerjee youtube videos
Akash Banerjee ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत वर्ष 2018 से किया था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम The Deshbhkti रखा। इस चैनल पर राजनीति अपडेट, डिबेट, पॉलीटिशियन रोस्ट से जुड़े वीडियो लाते रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2022 फरवरी तक 600 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुके हैं। और उनके चैनल से अब तक 2.39 M मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। उनकी स्वतंत्रता वादी कंटेंट लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वर्तमान में वो एक लोकप्रिय युटुब क्रिएटर के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
अकाश बैनर्जी से जुड़े फैक्ट | Akash Banerjee facts
आकाश बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची के लोकप्रिय शो लेट नाइट शो से की।
इन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम Shinning India किताब में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े कई बातों को बताया है।
भुवन बाम (BB ki vines) का जीवन परिचय और जाने इनके सफलता के पीछे की कहानी