Home Uncategorized रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय | RakulPreet biography in hindi

रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय | RakulPreet biography in hindi

0
रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय | RakulPreet biography in hindi
RakulPreet biography

रकुल प्रीत सिंह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अलावा हिंदी सिनेमा में भी लगातार फिल्मे कर रही है। कॉमेडी हो, रोमांटिक हो या एक्शन फिल्म ये कलाकार सभी किरदारों में फिट बैठती है।  उन्होंने बहुत कम उम्र में भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। आज इस पोस्ट में टैलेंटेड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की जीवनी, व्यक्तिगत जानकारी, परिवार,विवाह, लाइफइस्टाइल,शिक्षा, फिल्म, करियर, नटवर्थ, तथ्य और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानें।

कौन हैं रकुल प्रीत सिंह ? | Who is RakulPreet Singh ?

TOC

रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। जो हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगु,तमिल, कन्नड़ फिल्मों में काम करती है। इनका जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली भारत मे हुआ था। इन्होनें spyder,pandga chesko,naannku permtho, Winner,Aiyaary,de de pyar de,और  Shimla Mirch जैसी फिल्मों मे अभिनय की है।

Read More >>>राशि खन्ना का जीवन परिचय

रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय | RakulPreet biography

 

RakulPreet biography
RakulPreet biography

Realnameरकुल प्रीत सिंह
Nicknameरकुल
Professionअभिनेत्री, मॉडल
Birthday 10 अक्टूबर 1990
Age32 वर्ष
Birthplaceनई दिल्ली, भारत
Hometownनई दिल्ली, भारत
Schoolआर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं, दिल्ली
Collegeयीशु और मैरी कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय,दिल्ली
Education Qualificationगणित ऑनर्स में स्नातक
Debut Movieकन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009)
Zodiacतुला
Nationalityभारतीय
Religionसिख
Hobbies गोल्फ खेलना, नृत्य करना, जिम करना और तैराकी करना

रकुल प्रीत सिंह का शारिरीक फिगर | RakulPreet height

लम्बाई Height (लगभग) 5′ 8”फिट
वजन/भार Weight (लगभग)55Kg किलो
शारीरिक फिगर Body figure: 33-25-34

रकुल प्रीत सिंह का परिवार | RakulPreet family details

रकुल प्रीत सिंह का जन्म नई दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह जो एक रिटायर आर्मी कर्नल ऑफिसर थे। माताजी कुलविंदर सिंह जो एक कर्मचारी है। रकुल प्रीत दो भाई बहन है। भाई का नाम अमर सिंह है।

रकुल प्रीत सिंह की पढ़ाई लिखाई | RakulPreet education

रकुल प्रीत ने अपनी स्कूली पढ़ाई जन्म स्थान दिल्ली के धोला कुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। आगे की पढ़ाई वह यीशु और मैरी कॉलेज,दिल्ली और
दिल्ली विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

रकुल प्रीत का बॉयफ्रेंड | RakulPreet boyfriend

RakulPreet boyfriend
RakulPreet boyfriend

 

रकुल प्रीत पहली बार तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबती के साथ रिश्ते की खबरें सामने आई थी। लेकिन इस रिस्तो को पुरी तरह से अफवाह बताया। वर्तमान में रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी के साथ रिस्ते मे है।

Read More >>> Ravi Teja biography, networth, films

रकुल प्रीत का शुरुआती करियर | RakulPreet films, career

रकुल प्रीत ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग असाइनमेंट करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया मिस ब्यूटी फूल इस्माइल, मिस फ्रेश फेस,मिस ब्यूटीफुल आईज और मिस टैलेंटेड जैसे खिताब जीते थे। उसी दौरान कन्नड़ फिल्म गिल्ली में छोटे से किरदार के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।

रकुल प्रीत सिंह की फिल्म करियर | RakulPreet films list

रकुल प्रीत सिंह ने अभिनेत्री के रूप में अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2013 में तेलुगु फिल्म केराटम से की थी।

उन्होंने उसी वर्ष फिल्म थड़ेमारा ढ़क्का से अपने तमिल फिल्म करियर की शुरुआत की थी।

साल 2014 में रसगुल्ले बॉलीवुड फिल्म यारियां से अपने हिंदी फिल्म करियर में कदम रखा था इस फिल्म में वह सलोनी के किरदार में नजर आई थी।

साल 2015 में रोमांटिक और एक्शन से भरी तेलुगू फिल्म किट्टू में साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ मुख्य किरदार चित्र के रूप में नजर आई।

उसी वर्ष 2015 में वह रामचरण के साथ तेलुगू एक्शन वह कॉमेडी फिल्म ब्रूस ली द फाइटर में नजर आई।

आगे बहुत साल 2017 में spyder,pandga chesko,naannku permtho और Winner जैसी फिल्म मे काम किया था।

साल 2018 में हिंदी फिल्म Aiyaary मैं वह मुख्य किरदार सोनिया गुप्ता के रूप में नजर आई थी इस फिल्म में रकुल प्रीत के ऑपोजिट किरदार में हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार मनोज वाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे

साल 2019 में रोमांस कॉमेडी से भरी हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार में नजर आई थी यह फिल्म उनकी भूमिका को खूब सराहना किया गया.

साल 2020 की हिंदी ड्रामा फिल्म सिमला मिरची में हिंदी हिंदी स्टार राजकुमार राव के साथ उनकी जोड़ी लोगो को बेहद पसंद आई थी।

रकुल प्रीत से जुड़े फैक्ट | RakulPreet facts

रकुल प्रीत को साल 2017 में तेलंगाना सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में एक ब्रांड एंबेस्डर के रूप में चुना गया।

रकुल प्रीत को एक्ज़िबिट,वेडिंग वोज़,वाह और एफएचएम जैसे और भी कई पपत्रिकाओं के कवर पेज पर छापी जा चुकी है।

रकुल प्रीत अपने डाइट और जिम के ऊपर खासा ध्यान देती है।

रकुल प्रीत सिंह का नेटवर्थ | RakulPreet networth

रकुल प्रीत सिंह के अनुमानित नटवर्थ Rakul preet Singh Networth,income 36 करोड़ रुपये बताई जाती है।

रकुलप्रीत से जुड़े विवाद | RakulPreet controversy

रकुल प्रीत सिंह पहली बार विवाद में 2020 में बॉलीवुड ट्रक विवाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा जारी की गई इस संमन में कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ रकुल प्रीत सिंह का भी नाम सामने आया था। जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थी

विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय | Vijay Deverakonda biography in hindi