कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? | Who is Dr Pradeep Gawande ?
TOC

प्रदीप गावड़े एक IAS अधिकारी के आलावा एक डॉक्टर भी हैं। जो वर्तमान में राजस्थान जयपुर में IAS अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. प्रदीप ने IAS क्लियर करने से पहले एमबीबीएस की डिग्री भी हासिल किया है। इनका जन्म 9 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। डॉ प्रदीप गावंडे 2015 से ऑल इंडिया IAS टॉपर टीना डाबी से सगाई कर इन दिनों सुर्खियां मे बने हैं।
विकास दिव्यकीर्ति से जाने कैसे करें प्रीलिम्स आईएएस की तैयारी-
Dr Pradeep Gawande biography, age, wife
[table id=76 /]
टीना डाबी और डॉ प्रदीप गावंडे की शादी | Tina Dabi husband, marriage

डॉ प्रदीप गावंडे IAS टीना डाबी से सगाई कर इन दिनो सुर्खियो मे बने है। बता दे की टीना डाबी अपने पहले पति अतहर आमिर खान से साल 2020 में तलाक लेने के बाद प्रदीप गवाड़े को डेट करने लगी थी। उम्र में टीना डाबी से 13 साल के बड़े है डॉ प्रदीप। पिछले दिनो टीना डाबी ने प्रदीप गावंडे के साथ सगाई के इस महत्वपूर्ण पल को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है। बता दे सोशल मीडिया के अनुसार डॉ प्रदीप गवाड़े और IAS टीना डाबी 22 अप्रैल 2022 को शादी के अटूट बंधन में बनने जा रहे हैं।
डॉ प्रदीप गावंडे का जन्म और शिक्षा। Dr Pradeep Gawande Early life and Education
डॉ प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 41 वर्ष है। इन्होने UPSC पास करने से पहले MBBS की डिग्री हासिल किये थे।
डॉ प्रदीप गावंडे का परिवार। Dr Pradeep Gawande Family details
डॉ प्रदीप गावंडे का जन्म महाराष्ट्र के एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके परिवार के बारे मैं ज्यादा जानकारी उप्लब्ध नही है।
पिता का नाम Father name – ज्ञात नहीं है
माता का नाम Mother name – ज्ञात नहीं है
भाई बहन का नाम Brother/ sister – ज्ञात नहीं है
डॉ प्रदीप गावंडे का अफेयर। Dr Pradeep Gawande Girlfriend
डॉ प्रदीप गावंडे का अफेयर ऑल इंडिया आईएएस टॉपर टीना डाबी के साथ रहा है। दोनो ने साल 2022 मार्च के अंत मे सगाई की है। सोशल मीडिया के अनुसार डॉ प्रदीप गावंडे टीना डाबी के साथ 22 अप्रेल 2022 को शादी करने जा रहे हैं।