Home biography Trisha Kar Madhu biography | तृषा कर मधु का जीवन परिचय

Trisha Kar Madhu biography | तृषा कर मधु का जीवन परिचय

0
Trisha Kar Madhu biography | तृषा कर मधु का जीवन परिचय
Trishakar Madhu biography

आज का ये पोस्ट भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री तृषा कर मधु के बारे में होने जा रही है। अगर आप इस पोस्ट के अंत बने रहते है तभी आप विस्तार से जान पायेंगे तृषा कर मधु का जीवन परिचय,विवाद, परिवार,शादी,पति,करियर,शिक्षा,अफेयर,नेटवर्थ,लाइफस्टाइल,वायरल वीडियो,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।

 

 

 

कौन है तृषा कर मधु ? | Who is Trisha Kar Madhu ?

TOC

 Trisha Kar Madhu
Trisha Kar Madhu pics

तृषा कर मधु एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में काम करती है। इनका जन्म 2 सितंबर 1999 को पश्चिम बंगाल के कोन्रगर  नामक स्थान में हुआ था। इन्होंने भोजपुरी फिल्म जानी दुश्मन, दुल्हन गंगा के पार और मुकद्दर जैसे फिल्मो मे काम कि है। ये अधिकांश भोजपुरी म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आती है।

>>>अंजना सिंह का जीवन परिचय | Anjana Singh biography in hindi

>>>निधि झा का जीवन परिचय | Nidhi Jha biography in hindi

 

तृषा कर मधु का जीवन परिचय | Trisha Kar Madhu biography, MMS, boyfriend

Realnameतृषा कर मधु
Professionमॉडल और अभिनेत्री
Birthday2 September 1994
Birthplaceकोन्नगर, पश्चिम बंगाल, भारत
Schoolमणि स्कूल, कोलकाता
College आशुतोष कॉलेज कलकत्ता
Age28 वर्ष 2022
Casteबंगाली
Religion हिन्दू
Marriageअविवाहित

 

 

तृषा कर मधु का जन्म और शिक्षा | Trisha Kar Madhu birthday

तृषा कर मधु का जन्म 2 सितंबर 1994 को पश्चिम बंगाल के कोन्रगर नामक स्थान में हुआ था। इनका पालन-पोषण भी पश्चिम बंगाल से हुआ था। इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 27 वर्ष है। इन्होंने शुरुआती पढ़ाई कोलकाता मे स्थित मणी स्कूल से पूरी की थी आगे आशुतोष कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए ऑडिशन देनी शुरू कर दी थी।

 

 

तृषा कर मधु के माता पिता | Trisha Kar Madhu family

तृषा कर मधु का जन्म पश्चिम बंगाल के एक मध्यमवर्गीय बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम ज्ञात नहीं है और माता का नाम प्रतिमा कर है जो एक गृहिणी है। तृषा कर दो बहने बताती है छोटी बहन का नाम अनेसा कर है।

 

 

 

कृष्णा कर मधु करियर | Trisha Kar Madhu films, songs

स्कूल के दिनों से ही डांस एक्टिंग में काफी रुचि रखती थी कॉलेज के बाद इनका पूरा फोकस मॉडलिंग के ऊपर रहा था।

साल 1999 में मधु मिस सलेम, मिस मद्रास ब्यूटी कंपटीशन और मिस चेन्नई जैसे खिताब जीतने के बाद
मॉडलिंग में दबदबा आगे भी जारी रखते हुये साल 2001 मे मिस इंडिया ब्यूटी स्माइल का खिताब जीतने में सफल रही सोशल मीडिया के अनुसार आगे वो बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में छोटे-मोटे एक्ट भी की थी।

जिसके बाद से वो पूरी तरह भोजपुरी सिनेमा से जुड़ गई शुरुआत मैंने भोजपुरी फिल्म के गाने में काम करने का अवसर मिला आगे इनके टैलेंट को देख काफी जल्द फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रोल भी मिलने लगे थे।

ये भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव,राकेश मिश्रा, पवन सिंह, कल्लू ,और नीलकमल सिंह जैसे स्टार के साथ काम कर चुकी है।

इन्होंने भोजपुरी फिल्म जानी दुश्मन, दुल्हन गंगा के पार, और मुकद्दर जैसे फिल्म मे अभिनय करती नजर आई।

हाँलांकि इन्हे असल लोकप्रियता भोजपुरी सॉन्ग वीडियो से है इन्होंने दर्जनों भोजपुरी सॉंग्स वीडियो में काम कि है।

>>>निधि झा का जीवन परिचय | Nidhi Jha biography in hindi

 

 

तृषा कर मधु से जुड़े विवाद | Trisha Kar Madhu news, mms

तृषा कर मधु पहली बार विवाद से गिरी साल 2021 के अगस्त महीने में जब उनका एक निजी वीडियो ऑनलाइन लिक कर दिया गया था।

यह वीडियो उस दौरान सोशल मीडिया पर आग की तरह फेला जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मधू कर को ट्रोल करने लगे कुछ लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि ये सा पब्लिक सिटी के लिए कर रही है।

जिसके बाद मधु कर खुद सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कही कि किसी ने मेरे साथ पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए ये सब कर रहा है। हालांकि पूरी तरह साफ नहीं हो पाया कि आखिर यह वीडियो सच में तृषा कर मधु की थी या फ़िर एक एडिटिंग वीडियो थी।

 

 

 

तृषा कर मधु से जुड़े फैक्ट | Trisha Kar Madhu facts

तृषा कर मधु का जन्म पश्चिम बंगाल के बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार उन्हें कई मुस्लिम धर्म से भी जोडते के देखा गया।

तृषा कर मधु को साल 2021 के अगस्त महीने में व्यक्तिगत वीडियो वायरल हो जाने की वजह से काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था।

तृषा कर मधु भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने से पहले एक सफल मॉडल के रूप में भी जानी जाती थी।

इनकी कई हिट वीडियो सॉन्ग जो इस प्रकार है ए राजा बड़े दरदिया, केतना के खुश करबू,जवानी रोज पनके भतार नहीं सनके और पलाई में पलंग शामिल है।

इन्होनें अब तक राकेश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नीलकमल सिंह और कल्लू जैसे दिग्गज भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकी है।

>>>Samar Singh bhojpuri singer bio, girlfriend, songs | समर सिंह का जीवन परिचय