Abhinay Sharma Networth

Abhinay Maths Networth, age, wife & bio

Abhinay Maths Networth in 2022

TOC

अभिनय शर्मा एक शिक्षक के आलावा लेखक, और एक अच्छे प्रेरक भी है। इनका जन्म 19 नवंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था। इनका यूट्यूब चेनल Abhiny Maths 2.40M मिलियन से ज्यदा लोग जड़े हुये है,ये इस पर चेनल पर एसएससी, रेलवे, बैंक, बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते है। इनके पढ़ाने के अंदाज छात्रों को खूब पसंद आते हैं। इनका नाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देश के जाने माने मैथ के अनुभवी शिक्षक में शुमार है। आज आप जानने वाले हैं अभिनय शर्मा की कुल संपत्ति,नटवर्थ, सैलरी,कमाई का जरिया, प्रॉपर्टी,करियर और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें

 

 

 

Abhinay Maths biography

पूरा नाम – अभिनय शर्मा
निकनाम – अभि
व्यवसाय – टीचर
जन्मदिन – 19 नवंबर 1990
उम्र – 32 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्मस्थान – बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा – ग्रेजुएशन
धर्म – हिन्दू
नागरिकता – भारतीय
वैवाहिक जीवन Marriage – ज्ञात नहीं है

 

Abhinay Maths height

लंबाई Heights – 5’7” फिट में

 

Abhinay Maths networth

Abhinay Sharma networth
Abhinay Sharma bio

अभिनय शर्मा की कमाई की बात करें तो सूत्रों के अनुसार इनकी कुल संपत्ति $500k मिनियन है,यानि भारतीय रुपए मे ये आकड़ा 7 करोड़ है।

अभिनय शर्मा लग्जरी कार के बड़े शौकीन इनके पास mercedes-benz जैसे महँगी कारे है,इनके दिल्ली और नोएडा में कई फ्लैट भी है।

>>MR Sir physics wallah salary, wife, age and physics

>Read about Ankit Awasthi sir bio, networth, family, struggle

 

Abhinay Maths education

अभिनय शर्मा ने एक से पांच तक की पढ़ाई अपने गांव के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में गणित के पेपर में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे ।

जिसके बाद अच्छे नंबर से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद स्नातक की डिग्री हासिल किया।

 

 

Abhinay Maths wife, family

अभिनय शर्मा का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ओमप्रकाश मेहरा है,माता जी एक ग्रहणी है अभिनय शर्मा का एक बड़ा भाई है जिसका नाम अभिषेक शर्मा है।

 

 

Abhinay Maths youtube, maths

 

अभिनय शर्मा ने करियर की शुरुआत साल 2016 में उनका चयन एक कंपनी में हो गया वो मुंबई पांच-छह महीने की नौकरी की।

वापस नौकरी छोड़कर उन्होंने दोबारा कोचिंग पढ़ाना शुरू किया किराए पर कमरा लेकर अपनी कोचिंग खोली जिसका नाम सुपर थर्टी रखा

कुछ समय बाद वो YouTube के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया। उनके पढ़ाने के अनूठे तरीकों ने उन्हें बहुत ही कम समय में प्रसिद्ध कर दिया आज के तारीख में अभिनय मैथ यूट्यूब चैनल पर 2.40M से ज्यादा सब्सक्राइब है।

 

FAQ

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h3″ question-0=”अभिनय शर्मा की संपत्ति कितनी है?” answer-0=”अभिनय शर्मा के कुल अनुमानित संपत्ति ₹7 करोड़ रुपये है” image-0=”2523″ headline-1=”h3″ question-1=”अभिनय शर्मा की पत्नी का नाम क्या है?” answer-1=”वर्तमान में सिंगल है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”अभिनय शर्मा की उम्र कितनी है?” answer-2=”32 वर्ष (2022 के अनुसार)” image-2=”” count=”3″ html=”true”]