Home biography IPS Ankita Sharma Biography, Husband, Age, Rank

IPS Ankita Sharma Biography, Husband, Age, Rank

0

Who is IPS Ankita Sharma?

TOC

IPS Ankita Sharma
IPS Ankita Sharma rank

अंकिता शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर है,जो साल 2018 के यूपीएससी परीक्षा में 203 रैंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य की पहली आईपीएस ऑफिसर बनी। इनका जन्म 25 अप्रैल 1993 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुआ था।

 

IPS Ankita Sharma Age, Hometown

IPS Ankita Sharma
IPS Ankita Sharma age

अंकिता शर्मा का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 25 जून 1990 को हुआ था, इनका बचपन दुर्ग में ही बिता उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई भी दुर्ग छत्तीसगढ़ से पूरी की थी। इनके पिता का नाम राकेश शर्मा है जो एक व्यापारी होने के साथ-साथ एक राजनेता भी है, इनकी माता का नाम सविता शर्मा है जो एक हाउसवाइफ है अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी है।

 

 

Ira Singhal IAS Biography in hindi

Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information

Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? 

Shruti Sharma IAS biography, age, marksheet, instagram

 

IPS Ankita Sharma family

IPS Ankita Sharma
IPS Ankita Sharma family

पिता का नाम – राकेश शर्मा
माता का नाम – सविता शर्मा
बहन का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – ज्ञान नही

 

 

IPS Ankita Sharma Husband

IPS Ankita Sharma
IPS Ankita Sharma husband

सूत्रों के अनुसार अंकिता शर्मा आईपीएस बनने से पहले ही शादी कर चुकी है, उनके पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है जो भारतीय सेना में मेजर है

 

IPS Ankita Sharma qualification

अंकिता शर्मा दुर्ग छत्तीसगढ़ से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद छत्तीसगढ़ किले से MBA की डिग्री हासिल की थी। स्नातक पूरी करने के बाद वह आईपीएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में लग गई।

 

 

IPS Ankita Sharma UPSC Rank

IPS Ankita Sharma
IPS Ankita Sharma posting

अंकिता अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गई,वो लगभग 6 महीने तक तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान गई, जिसके बाद वह घर में ही खुद तैयारी करने लगी,पहले दो प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने रणनीति तैयार की और उसी रणनीति के तहत धैर्य के साथ लगातार मेहनत की और अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी रैंक 203 लाकर आईपीएस बनने के सपने को पूरा किया ।

 

 

IPS Ankita Sharma current posting

अंकिता शर्मा 2018 में 203 रैंक लाई,और उन्हें अपने होमटाउन छत्तीसगढ़ मैं ही पोस्टिंग मिली,वो वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित आजाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी के पद कार्यरत है।

 

 

 

FAQs

अंकिता शर्मा का रैंक क्या है?

203 रैंक

अंकिता शर्मा आईपीएस की उम्र कितनी है?

30 वर्ष 2022 के अनुसार

अंकिता शर्मा आईपीएस के पति का नाम क्या है?

विवेकानंद शुक्ला