Home biography Athletes Shivam Mavi stats, wife, IPL, height, biography

Shivam Mavi stats, wife, IPL, height, biography

0

Who is Shivam Mavi?

TOC

Who is Shivam Mavi?
Who is Shivam Mavi?

शिवम मावी एक भारतीय क्रिकेटर है जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते है। इनका जन्म 26 नवंबर 1998 को नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ था।

 

Shivam Mavi hometown

शिवम मावी का जन्म 26 नवंबर 1998 को नोएडा उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। इनका बचपन नोएडा में ही बिता और उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई भी नोएडा से पूरी की।

 

>>>Yuzvendra Chahal wife, height, batting record

Shivam Mavi wife, age, height

Shivam Mavi wife
Shivam Mavi wife
नाम  शिवम पंकज मावी
निकनेम नोएडा एक्सप्रेस
व्यवसाय क्रिकेटर
जन्मदिन 26 नवंबर 1998
उम्र 24 वर्ष
जन्म स्थान नोएडा उत्तर प्रदेश भारत
योग्यता  (BBA)
लंबाई 5 फीट 9 इंच

 

Shivam Mavi family details

शिवम मावी का जन्म नोएडा उत्तर प्रदेश के मध्यमवर्गीय गुज्जर परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम पंकज मावी जो एक बिजनेसमैन है और माता का नाम कविता मावी एक हाउसवाइफ है इनका एक बहन भी है।

 

 

Shivam Mavi education

शिवम मावी ने अपनी स्कूली पढ़ाई सिटी पब्लिक स्कूल नोएडा से पूरी करने के बाद इन अल फलाह विश्वविद्यालय फरीदाबाद से बीबीए की डिग्री हासिल की। शिवम मावी के माता पिता का सपना था की बेटा पढ़ लिखकर डॉक्टर बने लेकिन शिवम का पूरा ध्यान क्रिकेटर बनने का था। महज 8 वर्षों की उम्र में मावी क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन कराया था। साल 2008 में शिवम को फूलचंद के रूप में एक बेहतरीन कोच मिला।

 

Riyan Parag biography,Networth,Instagram,Gf

 

Shivam Mavi stats, domestic career

Shivam Mavi stats
Shivam Mavi stats

शिवम मावी ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए अंडर 14 से किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था इसके बावजूद उन्हें अंडर-16 टीम में जगह नहीं मिल पाया था।

साल 2017 में शिवम मावी ने अंडर-19 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कियाये मैच इंग्लैंड के विरुद्ध था इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

साल 2018 में उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया,मावी वर्ल्ड कप मे भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

 

 

Shivam Mavi IPL 2023 price, team

शिवम मावी ने आईपीएल में डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से किया था, पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने मावी 3 करोड़ रूपये की ऊंची बोली लगाकर उन्हें टीम का हिस्सा बनाया था, शिवम मावी ने उस सीजन में कुल 9 मैच खेले थे,जिसमें पांच विकेट हासिल कर सके थे।

साल 2019 में चोट की वजह से पूरे आईपीएल सीजन में बाहर रहना पड़ा था।

 

Shivam Mavi international stats, debut

शिवम मावी को साल 2023 मे श्रीलंका और भारत T20 और ODI सीरीज में टीम मे चुना गया। शिवम मावी ने 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। इस मैच शिवम मावी ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

 

 

 

FAQ

शिवम मावी की गेंदबाजी स्पीड कितनी है?

149.35Kmph

शिवम मावी कहां के रहने वाले है?

नोएडा उत्तर प्रदेश

शिवम मावी कितने पढ़े लिखे हैं?

बीबीए की डिग्री हासिल की है

शिवम मावी किस जाति के हैं?

गुर्जर जाति के हैं