Home Technology Instagram से Photo और Video डाउनलोड कैसे करें 2023

Instagram से Photo और Video डाउनलोड कैसे करें 2023

0

आज इंस्टाग्राम फेसबुक,व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे दिग्गज सोशल मीडिया ऐप्प से पॉपुलर सोशल मीडिया साइट,ऐप्प बन चुकी है। इंस्टाग्राम यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है इतना ही नही लोग इंस्टाग्राम से अच्छी खासी पैसे भी कमा पा रहे हैं।

इंस्टाग्राम के बेहतरीन फीचर लोगों को बेहद पसंद आ रहे है तो चलिए आज इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं कैसे Instagram से फोटो,वीडियो सेव करे,हम सभी को पता है कि इंस्टाग्राम पर फोटो,वीडियो पोस्ट किये जाते है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप कोई फाइल मीडिया को अपनी गैलरी में सेव नहीं कर सकते,अगर आप भी इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो अपने गैलरी में सेव, डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे आज इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि इंस्टाग्राम से फोटो,वीडियो अपने गैलरी में Save, Download करने बेहतरीन तरीके।

 

Instagram से Photo video Download कैसे करे

TOC

Instagram video download
Instagram video download kaise kare

 

अधिकांश लोगो को पता ही है इंस्टाग्राम से फोटो या वीडियो डाउनलोड करने की Instagram पर कोई ऑफिशियल सेटिंग ऑप्शन नहीं है,इसके लिए अधिकतर इंस्टा से Save करते हैं लेकिन इंस्टा से डाउनलोड किये गये फोटो,वीडियो सिर्फ इंस्टा के App पर ही दिखाई देती है।

चलिए निचे जानते है Instagram से फोटो वीडियो डाउनलोड करने के एप्लीकेशन के बारे मे।

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाले App जिसका नाम है InstaSaver जो PlayStore पर आसानी से मिल जाएगी।

निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके InstaSaver को यूज कर सकते हैं।

  • InstaSaver App को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपसे परमिशन मगेगा जिसे आपको Allow करना है।
  • अब आगे आपको इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है और जो भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करना है उस फोटो,वीडियो के ऊपर थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Copy Link पर क्लिक करना है।
  • अब आपको InstaSaver एप्लीकेशन पर जाना है और Insta Post Downloader पर क्लिक करना है।
  • अब जो आपने Instagram से फोटो,वीडियो के लिंक कॉपी किये है उस Link को Insta Post Downloader पर डालना है।
  • आगे Show The Content पर क्लिक करते ही Save Image करने का ऑप्शन मिल जाएँगा।
  • यंहा से आप आसानी Instagram के फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Meme Chat App se 2022 me paise kaise kamaye

 

Instagram से Video Download करने वाले App

Instagram photo download
Instagram photo download kaise kare

 

आपने Application की मदद से मोबाइल मे इंस्टाग्राम के वीडियो फोटो डाउनलोड करने के तरीकों को जाना अब आप जाने वाले हैं कि कैसे लैपटॉप,डेस्कटॉप या फिर Jio Phone में Instagram के फोटो,वीडियो डाउनलोड करे।

  • आपको ब्राउज़र पर एक वेबसाइट ओपन करना है जिसका नाम GramSaver.Com
  • इंस्टाग्राम से फोटो या वीडियो को Download करना है उसके Link Copy करे।
  • अब आपको GaramSaver.Com को ओपन करना है यहां आपको एक खाली बॉक्स दिखेगा जिस बॉक्स खाली बॉक्स मे Copy लिंक को डालना है।
  • अब आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा जिसपर क्लिक करते ही फोटो वीडियो आसानी से Download हो जायेगा।

 

घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके 2023