28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Meme Chat App se 2022 me paise kaise kamaye

आज का ये पोस्ट Meme chat के उपर पूरी डिटेल मे होने जा रही है ये पोस्ट Meme Chat App के नये यूजर के साथ-साथ पुराने यूजर के लिये भी काफी महत्वपूर्ण पोस्ट होने वाली है। आप सीरियली Meme Chat App पर Meme बना कर पैसे कमाना चाहते है या फ़िर एक वायरल Meme बनाने के क्रिएटिव तरीको को जनाना चाहते है तो फिर ये पोस्ट आपके बड़े काम की होने वाली है।

 

 

Meme chat keyboard क्या है ?

TOC

Meme chat ऐप्प का एक कमाल का फीचर Meme Chat किबोर्ड है। जिसे यूजर खूब यूज के रहे हैं। तो चलिए आगे जानते हैं कि Meme Chat Keywords का मोबाइल में यूज़ कैसे करना है?

Meme chat App को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको Meme Chat keyboard को Enable करना होगा। तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। Enable हो जाने के बाद आप व्हाट्सएप,फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे चेटिंग ऐप्प पर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ चैट करने के दौरान मोबाइल की चैट कीवर्ड को meme chat keyboard मे आसानी से बदल पाएंगे और इस Keyboard की हेल्प से आप किसी सभी सेलिब्रिटी,मूवी,अन्य प्रकार की फोटो को सर्च कर आप अपने अनुसार चुन कर अपने दोस्तों और परिवार में आसानी से शेयर कर पाएंगे।

 

 

Meme Chat App क्या है ?

Meme Chat App एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप्लीकेशन है जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। इस ऐप्प में हजारों की संख्या में Meme देखने को मिलेंगे साथ ही साथ आप meme क्रिएट करके अच्छी कमाई भी भी कर सकते हैं। इन दिनों लोग इस ऐप्प में थोड़ी बहुत क्रिएटिव माइंड लगा कर अच्छी खासी पैसे कमा रहे हैं। इतना ही नही Meme chat मे कई ऐसे फीचर भी उपलब्ध है जो सोशल मीडिया चैटिंग ऐप्प पर आपकी चैट के दौरान इन फीचर का यूज कर सकते हैं। इस कमाल का ऐप्प को बनाया है दो भारतीय युवा ने।

 

 

 

Meme chat App के फाउंडर कौन है ? | Founder of Memechat

Meme Chat एप्लीकेशन आते ही लोगों के बीच काफी जल्दी पॉपुलर हुआ। आज के तारीख़ मे गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को लगभग 5 मिलियन से ज्यादा बार  डाउनलोड कर चुका है। इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते चली जा रही है और अक्सर लोग इस अमेजिंग एप्लीकेशन को बनाने वाले के बारे में जानना चाहते है। उन लोगो को बता दूं कि इस एप्लीकेशन को बनाने वाले कोई और नही ब्लकि दो भारतीय टाइम चानना और काइल नामक दो दोस्त है। जिन्होंने 2019 में बनाया इस ऐप्प को लांच किया। महज 22 वर्ष की उम्र में ही दोनों दोस्तों ने इस एप्लीकेशन को बना डाला। बता दे काफी कम समय मे ये ऐप देश का ऐसा ऐप्प बन कर उभरा है जिसे आत्मनिर्भर इन्नोवेशन चैलेंज में पीपल चॉइस अवार्ड भी मिल चुका है

 

>>>Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए  | Make Money Online With memes

 

Meme Chat App को यूज कैसे करें

आपने पोस्ट मे Meme Chat ऐप्प की खासियत/फीचर को जाना है आप अब आप नीचे ऐप्प को इंस्टॉल और रजिस्टर कर यूज़ कैसे करना है यह जानेंगे:-

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर Meme chat app टाइप कर सर्च करना है।

2. Meme Chat एप्लीकेशन मोबाइल पर डाउनलोड करना है।

3. डाउनलोड/इंस्टॉल करने के बाद ऐप्प को ओपन कर अपना अकाउंट बनाना है।

4. अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी और अपना नेम को भरना होगा।

5.जब आप ऐप्प पर इमेल और नाम डाल कर ओपन करते हैं। तो पहला इंटरफेस आते ही आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की meme देखना चाहते हैं।

6.आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार कैटेगरी को चुनना होगा और सेलेक्ट करने के बाद तुरंत आपके सामने Meme Chat App का पूरा इंटरफेस दिख जायेगा।

7.जिसके बाद आप अपने पसंद के meme देख सकते हैं।

8.आप चाहे तो memes देखने के अलावा आप Meme Chat App की मदद से Meme वीडियो और meme इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

 

 

 

Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए?

Meme Chat App में Meme देखने के साथ-साथ आप अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते हैं। आपको Meme Chat App से पैसे कमाने के लिए पिक्चर मींस और वीडियो मिम बनाना होगा। अगर आप नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप भी Meme बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप फोटो इमेज बनाना चाहते तो सबसे पहले आपको App में जाकर अपने अनुसार फोटो चुनना होगा। बता दें आपको इसी ऐप्प मे अलग-अलग कैटेगरी के हजारो फोटो मिल जाएंगे।

फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद आप एडिट और टेक्स्ट की मदद से 1 मिनट के अंदर काफी अच्छी मींस तैयार कर पाएंगे।

जब आपका इमेज मींस तैयार हो जाता है जिसे आप इसे अपलोड कर सकते हैं।

दूसरा स्टेप रेवेन्यू जनरेट (Meme Chat Earning)  करने के लिए आपका अपना अकाउंट अप्रूवल कराना होगा।

अकाउंट अप्रूवल हो जाने के बाद ऐप्प के द्वारा memes से रनिंग की गई पैसे आपके अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाएगी।

अधिकांश लोगों का सवाल है कि Memes बनाने के कितने पैसे मिलते हैं।

उन लोगों को बता दूँ आपको Meme chat App मींमस बनाने के 1MC देता है अब आप पूछेगे ये 1MC क्या होता है 1mc 1 रुपए के बराबर होता है.

इसके अलावा आपकी बनाई गई Memes जितना ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की जाई गी उतना अधिक आप कमाई कर पाएंगे।

जब आपके Meme Chat अकाउंट पर 100 रुपए पूरे हो जाते हैं। तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम पर ट्रांसफर कर सकेगे।

 

 

 

Meme Chat App से Memes कैसे बनाये

Meme Chat App को पहले से आप यूज कर रहे हैं या करने वाले हैं तो नीचे दिए गए इन स्टेप को जरूर देखें ताकि आप भी आसानी से Meme chat पर बेहतरीन वायरल Meme बना सके वो भी 50 से 60 सेकंड के अन्दर ही।

अगर पहली बार Meme Chat App को यूज कर रहे हैं तो आपको पहले स्टेप से फॉलो करना होगा।

1.Meme chat app को डाउनलोड या इंस्टॉल करने के  रजिस्टर करें।

2. रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद App को ओपन कर स्क्रोल कर सबसे नीचे चले जाएँ।

3.जहां आपको प्लस + का निशान दिखेगा जिसे आपको ओके क्लिक करना है।

4. आगे आप Meme को अपलोड कर ओके पर क्लिक करे।

5. आगे आपको दो ऑप्शन दिखेगा Paid Template और Free Templates का ऑप्शन।

6. आपको Free Template को सेलेक्ट कर आगे बढ़ना है।

7. जिसके बाद क्रिएट बटन पर क्लिक करना है फिर आपको Edit का ऑप्शन मिल जाएगा।

8. आपको बस meme पर फोटो और टेक्स्ट डालना होगा।

9. जब आप पूरी तरह से एडिट कर लेते हैं तो आगे आपको साइड में दिए गए Arrow के निशान पर क्लिक करना है।

10. आपका लास्ट स्टेप होगा Meme के लिए Caption और Category चुना जो बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेट है।

अगर आप थोड़े बहुत क्रिएटिव तरीके से Meme को बनाते हैं तो आपके मींस के वायरल होने के चांसेस काफी ज्यादा रहती है कोशिश करें ट्रेंडिंग टॉपिक पर मींस बनाने की ताकि काफी जल्दी वायरल हो सके है और आप अच्छी खासी कमाई कर सकें।

 

Metaverse क्या है, जो बदल देगा इस दुनिया का…

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles