Sanchita Banerjee Biography in Hindi

आज का पोस्ट बेहद खास होने वाला क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की जीवनी,लाइफस्टाइल, करियर,संपत्ति,आने वाली फिल्म और जीवन से जुड़े कई अहम बातें

 

Sanchita Banerjee kaun hai?

TOC

sanchita banerjee
sanchita banerjee instagram

संचिता बनर्जी एक अभिनेत्री और मॉडल है जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती है इनका जन्म 23 मार्च 1994 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था, संचिता भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2, विवाह और क्रेक जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय की है।

 

Sanchita Banerjee biography in hindi

निकनेम संचिता
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल
जन्मदिन 23 मार्च 1994
उम्र 28 वर्ष 2022 के अनुसार
जन्म स्थान  कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत कॉलेज कोलकाता यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
धर्म हिंदू
पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 2017

 

Smita Sabharwal husband, upsc rank, instagram and biography

Athar Aamir Khan and Tina Dabi love story

Sanchita Banerjee height

sanchita banerjee
sanchita banerjee height

लंबाई 5 फुट 7 इंच

 

Sanchita Banerjee networth 2023

sanchita banerjee
sanchita banerjee networth

संचिता बनर्जी एक अभिनेत्री के अलावा एक मॉडल भी है,ये साल 2017 से भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम कर रही है,सूत्रों के अनुसार इनकी संपत्ति 1$ मिलियन डॉलर बताई जाती है।

 

Sanchita Banerjee birthday

संचिता बनर्जी का जन्म 23 मार्च 1994 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। इनका बचपन कोलकाता में ही बीता। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी कोलकाता पश्चिम बंगाल से पूरी की थी।

 

 

Sanchita Banerjee family details

संचिता बनर्जी के पिता का नाम श्याम मल बनर्जी है और माता का नाम सुप्रा बनर्जी है, इनका एक भाई है जिसका नाम जॉय बनर्जी है

 

Sanchita Banerjee boyfriend

sanchita banerjee
sanchita banerjee new film

संचिता बनर्जी वर्तमान मे सिंगल है, इन के अफेयर के बारे में अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

 

Sanchita Banerjee bhojpuri songs, films

संचिता बनर्जी ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद किशोर नामित कपूर एक्टिंग कोचिंग मुंबई से एक्टिंग सीखी। जिसके बाद साल 2017 में उन्हें भोजपुरी सिनेमा मे काम करने का अवसर मिला उन्होंने फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू की और फिर उसी 2017 मे फिल्म रक्त धार से बॉलीवुड मे डेब्यु की। अधिकांश तौर पर यह बॉलीवुड कम भोजपुरी फिल्म में ज्यादा नजर आई। उन्होंने साल 2019 में भोजपुरी फिल्म विवाह और फिर 2019 में ही क्रेक मे नजर आई।

 

 

FAQ

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h3″ question-0=”संचिता बनर्जी की उम्र कितनी है?” answer-0=”28 वर्ष” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”संचिता बनर्जी के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?” answer-1=”सिंगल है” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”संचिता बनर्जी की नई फिल्म कौन सी है?” answer-2=”क्रेक” image-2=”” count=”3″ html=”true”]