21 C
New York
Sunday, September 15, 2024

Smita Sabharwal husband, upsc rank, instagram and biography

Smita Sabharwal biography :  संघर्ष से सफलता तक

TOC

हमारे देश के अधिकांश युवा का जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है आईएएस अधिकारी बनने का,उनमे से महज गिने चुने लोग ही अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा करने मे सफल हो पाते है,आज ऐसे ही एक सफल आईएएस अधिकारी की बात करने जा रहे हैं जिन्होनें महज 22 वर्ष की उम्र में ही अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया चौथा 4th रैंक हासिल कर,पूरे देश में अपने नाम का प्रचम लहराया। अपने पहले प्रयास में पूरी तरह से असफल होने के बावजूद भी उन्होंने कभी घुटने नहीं टेके, लगातार कड़ी मेहनत और पहले प्रयास में हुए गलती से सीखते हुए अपने आईएएस बनने के सपने को बेहद कम समय में पूरा किया..

 

 

Who is Smita Sabharwal ?

Who is Smita Sabharwal
Who is Smita Sabharwal

 

स्मिता सभरवाल भारत की महिला आईएएस अधिकारी है,ये मुख्यमंत्री कार्यालय में सबसे कम उम्र की महिला आईएएस अधिकारी भी है। इन्होंने साल 2000 में अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया चौथा 4 रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग मे हुआ था। स्मिता वर्तमान में तेलंगाना में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत है

 

 Dr Vikash Divyakirti sir wife, networth & biography

 

Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? 

 

Smita Sabharwal UPSC rank, husband, age and info

नामस्मिता सभरवाल
व्यवसायआईएएस अधिकारी
वर्तमान पोस्टिंग तेलंगाना
IAS Rank 4
स्कूलसेंट एन हाई स्कूल सिकंदराबाद तेलंगाना
Collegeसेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद
जन्मदिन19 जून 1977
Birthplaceदार्जिलिंग पश्चिम बंगाल भारत
पतिडॉक्टर अकुन सभरवाल (आईपीएस)
IAS Rank 4

 

Smita Sabharwal hometown, family

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल भारत के एक साधारण शिक्षित परिवार में हुआ था। इनके पिता प्रणब दास एक आर्मी कर्नल थे और माता का नाम पूर्वी दास है। पिता आर्मी में नौकरी करने की वजह से उनका तबादला अलग-अलग शहरों में हुआ करता था, यही वजह रहा कि स्मिता की पढ़ाई और बचपन अनेकों शहरों में रहकर पूरा हुआ। अलग शहरो मे रहकर भी वो अपनी पढाई पर पूरा फोक्स रखा था। वो स्कूल के समय से ही एक उच्च कोटि की छात्रा रही।

पिता का नाम – प्रणब दास (कर्नल)
माता का नाम – पूरबी दास

 

 

 

Smita Sabharwal husband, daughter

Smita Sabharwal husband
Smita Sabharwal daughter

 

स्मिता एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है उन्होंने साल 2004 में अपने बैचमेट आईपीएस डॉ अकुन सभरवाल से शादी की। दोनों जोड़ी का दो बच्चा भी है,बेटी का नाम भुवीस समरवाल और बेटे का नाम नानक समरवाल है, स्मिता अपने परिवारिक जीवन से बेहद खुश है,इन्हे काम से जो समय मिलता है, अपने बच्चों और पति के साथ समय बिताना बेहद पसंद करती है।

 

Smita Sabharwal education

इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सिकंदराबाद के सेंट एंन हाई स्कूल से पूरी की थी। जिसके बाद हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक डिग्री लेने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया,अपने पहले प्रयास में तो असफल रही लेकिन पहली त्यारी में हुई गलती से सीख लेते हुए दूसरे प्रयास में पूरे भारत में चौथा 4 रैंक हासिल किया।

 

अवध ओझा का जीवन परिचय। Avadh Ojha biography in hindi

 

 

Smita Sabharwal net worth

Smita Sabharwal net worth
Smita Sabharwal net worth

 

सोशल मीडिया के आंकड़े के अनुसार स्मिता सभरवाल की नेटवर्थ 3 करोड़ बताई जाती है।
इनकी महीने की सैलरी ₹67,000(INR) है,

 

अतहर आमिर खान और टीना डाबी की लव स्टोरी, तलाक ,विवाद

 

 

Smita Sabharwal IAS career

स्मिता सभरवाल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल परीक्षा की तैयारी करने लगी थी,पहले अटेम्प्ट में असफल जरूर हुई लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पहली भूल को सुधारते हुए दूसरे प्रयास में सफल रही,

महज 22 वर्ष की उम्र में आईएएस बनने के अपने सपने को पूरा किया,पूरे भारत में चौथी रैंक लाकर सबको हैरान कर दिया।

पहली बार आईएएस बनने के बाद इनकी पोस्टिंग चित्तूर के मदनपल्ली के उप कलेक्टर के रूप में ज्वाइन ली।

आगे ग्रामीण विकास क्षेत्र में परियोजना निर्देशक के रूप में DRDO कडापा में कार्य किया।

उन्होंने हैदराबाद,और विशाखापट्टनम जैसे बड़े शहरों में बतौर संयुक्त कलेक्टर भी काम की।

स्मिता वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर रही है।

 

 

Smita Sabharwal interesting facts

स्मिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली सबसे कम उम्र की आईपीएस है।

स्मिता अपने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी,ऑल ओवर इंडिया में चौथा रैंक हासिल किया।

स्मिता 12र्वी बोर्ड में भी टॉप रही थी।

स्मिता ने 2004 में 2001 बैच के आईपीएस ऑफिसर डॉक्टर अकुन सभरवाल से शादी की है।

 

 

FAQ

 

स्मिता सभरवाल की उम्र कितनी है?

45 वर्ष 2022 के अनुसार

 

स्मिता सभरवाल के पति का नाम क्या है?

अकुन सभरवाल (IPS)

 

स्मिता सभरवाल की शादी किस वर्ष हुई?

2004 मे

 

स्मिता सभरवाल की रेंक कितनी है?

4 रेंक

 

स्मिता सभरवाल की वर्तमान पोस्टिंग कहां है?

तेलंगाना में

 

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles