28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Gayatri bhardwaj biography,age,web series,instagram

आज का ये पोस्ट भारत की जानी मानी मॉडल और उभरती अभिनेत्री गायत्री भारद्वाज के बारे में होने जा रही है। अगर आप इस पोस्ट के अंत बने रहते है तभी आप विस्तार से जान पायेंगे गायत्री भारद्वाज का जीवन परिचय,परिवार,शादी,पति,करियर,शिक्षा,अफेयर,नेटवर्थ,लाइफस्टाइल,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।

Gayatri Bhardwaj Biography

TOC

गायत्री भारद्वाज एक मॉडल के अलावा एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने एफबीबी कलर्स फेमिना इंडिया यूनाइटेड कॉन्फिडेंस का खिताब जीता है और वर्ष 2018 में जियो मिस पॉपुलर, सेफोरा मिस ग्लैमरस लुक जैसे कई पुरस्कार जीते हैं। उनका जन्म 17 जून 1995 को दिल्ली, भारत में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2021 में यूट्यूब की ढिंडोरा वेब सीरीज से की थी।

Gayatri bhardwaj Height

 पूरा नाम  Realname – गायत्री भारद्वाज
उपनाम Nickname  – गायत्री
प्रोफेशन profession – अभिनेत्री, मॉडल
जन्म की तारीख Birthday – 17 जून 1995 (शनिवार)
उम्र Age – 26 साल (2022 के अनुसार)
जन्मस्थान Birthplace  – दिल्ली, भारत
स्कूल School – मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
महाविद्यालय College – भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज, पुणे
शिक्षा Education Qualification – स्नातक
वर्त्तमान निवास Current Address – दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता Nationality  –भारतीय
धर्म Religion – हिंदू
राशि Zodiac  – कुंभ
डेब्यू वेब सीरीज Debut Show – ढिंडोरा (साल 2021  मे)
वैवाहिक स्तिथि Marriage –अविवाहित

Gayatri bhardwaj Age

गायत्री भारद्वाज का जन्म 17 जून 1995 को दिल्ली भारत में हुआ था। इनका पालन-पोषण दिल्ली से हुआ इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 26 वर्ष है। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड नई दिल्ली से पुरी की और पुणे में स्थित भारतीय विद्यापीठ डेंटल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

Gayatri bhardwaj family

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gayatri Bhardwaj (@gayatribhardwaj__)

गायत्री भारद्वाज का जन्म दिल्ली के एक उधमी परिवार में हुआ था। इनके पिता संजय भारद्वाज जाने माने बिजनेस  है और माताजी उर्वशी भारद्वाज जैविक खाद्य प्रसंस्करण कंपनी उर्विका की मालकिन है। गायत्री दो भाई बहन है छोटे भाई करना राघव भारद्वाज है।

Gayatri Bhardwaj Movies and web series

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gayatri Bhardwaj (@gayatribhardwaj__)

 गायत्री भारद्वाज का शूरूआत से सपना था एक डाक्टर बनने का इसके लीये वो डेंटिस्ट से स्नातक की डिग्री भी हासिल की थी। लेकिन कॉलेज दिनो से उनकी रुचि मॉडलिंग की ओर ज्यादा जाने लगी थी। जिसके बाद वो मॉडलिंग मे करियर बनाने की सोच के साथ आगे बढ़ने लगी।

पहली बार साल 2018 में कैंपस प्रिंसिपल की फाइनलिस्ट बनने के बाद वो मॉडलिंग के ऊपर काफी मेहनत करने लगी थी।

वह साल 2018 में पहली बार मिस इंडिया में भाग ली और खिताब जीतने में भी सफल रही।

उसी वर्ष 2018 को फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड फॉर कॉन्टिनेंट्स मे भी भाग ली थी।

आगे साल 2018 में मिस इंडिया में भाग लेते हुए मिस सेक्यूलर आइज, मिस ग्लैमर लुक, और मिस पॉपुलर जैसे पुरस्कार जीते।

आगे वह कई म्यूजिक एल्बम और कई टेलीविजन विज्ञापन और प्रिंट सूट में भी नजर आए।

इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2021 मे भारत के सबसे पॉपुलर youtuber भूवम बाम की वेब सीरीज ढ़ीडोरा से की थी।

Gayatri Bhardwaj facts

गायत्री भारद्वाज ने साल 2021 में अपने अभिनय करियर की भुवन बाम की वेब सीरीज से ढिंढोरा से की थी।

गायत्री जानवर से काफी ज्यादा लगाव रखती है खासकर पालतू  कुत्तों से।

इन्हें एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2018 के रूप में ताज पहनाया गया।

साल 2020 में उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म फेयर अवॉर्ड स्टेज परफॉर्म करती नजर आई।

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles