Anupama Yadav biography
TOC
आज हम इस पोस्ट मे बात करने जा रहे है भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती हुए गायिका अनुपमा यादव की जीवनी, शिक्षा,परिवार, अफेयर,करियर,लाइफस्टाइल,नए गाने,फैक्ट और जीवन से जुड़ी कई अहम बाते।
Who is Anupama Yadav
अनुपमा यादव एक भारतीय सिंगर है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी गाने गाती है, इनका जन्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था,ये अपने करियर की शुरुआत में काफी स्टेज शो की है। अनुपमा यादव पवन सिंह, खेसारी लाल यादव प्रमोद प्रेमी, कल्लू जैसे दिग्गज भोजपुरी कलाकार के साथ काम कर चुकी है,इनका गाना ले लो पुदीना जो यूट्यूब पर खुब वायरल हुआ है,इस गने को अब तक 300 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।>>>अंजना सिंह का जीवन परिचय | Anjana Singh biography in hindi
Anupama Yadav Singer Husband
वास्तविक नाम Realname – अनुपमा यादव
व्यवसाय Profession – सिंगर
जन्म तिथि Birthday – ज्ञात नहीं
उम्र Age – ज्ञात नहीं है
जन्म स्थान Birthplace – गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत
नागरिकता Citizenship – भारतीय
धर्म Religion – हिंदू
वैवाहिक स्थिति matrial status – अविवाहित
प्रसिद्ध गाना – भोजपुरी सॉन्ग ले लो पुदीना
>>>निधि झा का जीवन परिचय | Nidhi Jha biography in hindi
Anupama Yadav family,Home
अनुपमा यादव ने का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनका पालन-पोषण गोरखपुर से हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की थी। जिसके बाद इनका पूरा फोकस सिंगिंग की ओर चला गया।
Anupama Yadav Stage Show Mp3 Song
अनुपमा यादव का बचपन से ही सपना सिंगर बनने का। उन्होंने शुरुआत मे स्टेज शो किया करती थी,काफी समय मेहनत करने के बाद उन्हें भोजपुरी सिनेमा में गाने का मौका मिला। जिसके के बाद उन्होंने पवन सिंह,खेसारी लाल गुंजन सिंह जैसे बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार के साथ गाना गाया,हाल ही में उनका एक गाना पवन सिंह के साथ ले लो पोदीना यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ है,इस गाने को अब तक 300 मीलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।अनुपमा यादव के कुछ पॉपुलर गाने इस प्रकार है न्यू ईयर मनी आरा में, दूल्हे का सेहरा मोहब्बत को तरस जाओगे,बबुनिया नाच के दिखाओ ,हरी हरी ओढ़नी,और पिया धरेला जिया डोले ला जैसे गाने गाये है।
FAQ
अनुपमा यादव का गांव कहां है?
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
अनुपमा यादव के पति का नाम क्या है?
सिंगल है
अनुपमा यादव का जन्म कब हुआ
ज्ञात नहीं
अनुपमा यादव का घर कहां है
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
अनुपमा यादव का वायरल वीडियो?
लेलो पोदीना
अनुपमा यादव का मोबाइल नंबर
ज्ञात नहीं
You must be logged in to post a comment.