8.3 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Shriya Saran Net worth,Husband,instagram,age,biography

 

Shriya Saran biography

TOC

Gyangoal.in के ब्लॉग पोस्ट मे आपका  हार्दिक स्वागत है। आज के इस पोस्ट आप को जानने को मिलेगा भारतीय सिनेमा की जाने माने अभिनेत्री श्रिया सरन का जीवन परिचय। श्रिया सरन ने साल 2001 मे बतौर एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म इष्टम से फिल्मी दुनिया मे कदम रखा। इन्होनें हिन्दी सिनेमा के अलावा तेलुगू,तमिल, मलयालम, कन्नड़,और हॉलीवुड इन्डस्ट्रीज मे काम कर चुकी है। इनके बेहतरीन किरदार के लीये कई बार पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। तो चलिए आगे बढ़ते हुए जानते है श्रिया सरन की जीवनी,लाइफ स्टाइल, शिक्षा, वैवाहिक जीवन,करियर,जीवन से जुड़े फैक्ट।

Who is Shriya Saran

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

 श्रिया सरन एक भारतीय अभिनेत्री है। जो मुख्य रुप से तेलुगू,तमिल, मलयालम, कन्नड़, हॉलीवुड और बॉलीवुड मे काम करती है। इनका जन्म 11 सितंबर 1982 हरिद्वार, उत्तराखंड भारत मे हुआ था। इन्होनें Santosham,
Arjun,Sivaji: The Boss और Drishyam जैसी फिल्मों मे काम कि है।

 

Shriya Saran age

वास्तविक नाम Real name – श्रीया पुष्पेंद्र सरन
व्यवसाय Profession – अभिनेत्री
जन्मतिथि birthday – 11 सितंबर 1982
आयु Age – 40 वर्ष (2022 के अनुशार)
जन्मस्थान Birthplace – हरिद्वार, उत्तराखंड,
राशि Zodiac – कन्या
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय
गृहनगर Hometown – हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
स्कूल/विद्यालय School –  दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय College – लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता Education Qualification – साहित्य में स्नातक
डेब्यूतेलुगू फिल्म : फिल्म – इष्टम (2001)
पहली बॉलीवुड फिल्म :तुझे मेरी कसम (2003)
पहली तमिल फिल्म: एनाक्कु 20 उनाक्कू 18 (2003)
पहली कन्नड़ फिल्म: अरासु (2007)
पहली हॉलीवुड फिल्म :The Other End of the Line (2008)
पहली मलयालम फिल्म: पोक्किरी राजा (2010)
धर्म (Religion) हिन्दू
शौक/अभिरुचि Hobbies –  यात्रा करना, नृत्य करना
वैवाहिक स्थिति Matrial status –  विवाहित
बॉयफ्रेंड Boyfriend) – राजीव माल्लु
पति Husband – आंद्रेई कोशेव  (खिलाड़ी और व्यवसायी)
विवाह तिथि Marriage date – 19 मार्च 2018

Shriya Saran Height

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

 लम्बाई (लगभग) फीट इन्च- 5′ 6”
वजन/भार (लगभग)55 कि० ग्रा०
शारीरिक बनावट (लगभग) 34-26-35
आँखों का रंग भूरा
बालों का रंगकाला

Shriya Saran net worth

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

 अभिनेत्री श्रिया सरन की अनुमानित सम्पति 12 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रूपये में 89 करोड़ के आस पास है

Shriya Saran age and Home

श्रिया सरन का जन्म 11 दिसंबर 1983 को हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ था। शरण का बचपन कुछ समय के लिए  उत्तराखंड में गुजरा। जिसके बाद उनका परिवार दिल्ली मे शिफ्ट हो गए थे। जँहा से उनका पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई हुई थी। बचपन से उन्हे डांस में बड़ी रुचि थी। काफी छोटी उम्र से ही वह अपने मम्मी से कथक सीखने लगी थी। जब महज 14 वर्ष की थी तभी से वह दिल्ली के डांस शिक्षक शोवना नारायण से कथक में प्रशिक्षण लिया था। उन्होनें अपना पहला डांस म्यूजिक वीडियो थिरकती क्यों हवा में काम किया था।

इन्हें भी पढ़ें:- सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं क्या इससे पहले आपको पता था ??

shriya saran education

उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल उत्तराखंड से की थी। जिसके बाद वह मथुरा रोड दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल में नामांकन लिया। आगे स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लिया। जहां से सफलतापूर्वक साहित्य मैं ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

Shriya Saran family background

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

 श्रिया सरन का जन्म हरिद्वार उत्तराखंड के एक हिंदू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता पुष्पेंद्र सरन भेल जो पेशे से सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियर थे जो दिल्ली में कार्यरत है और माताजी नीरजा सरन जो सेवानिवृत्त दिल्ली में रसायन शास्त्र शिक्षिका थी। श्रिया दो भाई बहन है। बड़े भाई का नाम अभिरूप सरन है। जो एफसीबी उल्का एडवरटाइजिंग लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं।

Shriya Saran favorite

पसंदीदा भोजन चपाती और कढ़ी
पसंदीदा पुस्तक Gone with the Wind by Margaret Mitchell
पसंदीदा लेखक William Dalrymple
पसंदीदा अभिनेता  रजनीकांत अमिताभ बच्चन शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री मधुबाला और माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंग काला और लाल
पसंदीदा वेश भूषा साड़ी

Shriya Saran husband

 श्रिया सरन एक वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है। सरन 19 मार्च 2018 को आंद्रेई कोशेव से भारतीय रीति-रिवाज के साथ स्थान लेक पैलेस होटल राजस्थान मे परिवार की उपस्थिति में शादी के अटूट बंधन में बंध गई।
पति आंद्रेई पेशे से एक बिजनेसमैन और एक टेनिस खिलाड़ी है।

shriya saran movies list

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 श्रिया सरन ने महज 15 वर्ष की उम्र से ही म्यूजिक वीडियो में से सिनेमा जगत मे कदम रखी थी
जिसके बाद उन्होंने फिल्म डेब्यु साल 2001 में तेलुगु फिल्म इष्टम से की थी ।

तमिल फिल्म मे डेब्यू साल 2003 की फिल्म Enakku 20 Unakku 18 की थी।

उसी साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड मे डेब्यू की थी। आगे साल 2017 में कन्नड़ फिल्म Arasu  और साल 2008 में हॉलीवुड फिल्म The Other End of the Line से पदार्पण किया था।

वो वर्ष 2004 में तमिल फिल्म Arjun में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मुख्य किरदार रूपा के रूप में नजर आई थी

आगे साल 2007 में एक्शन कॉमेडी से भरपूर तमिल फिल्म Azhagiya magan मैं साउथ सुपरस्टार विजय के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई।

उसी वर्ष 2007 में उस दौर के लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ रोमांस और एक्शन से भरी फिल्म
Awarapan में मुख्य भूमिका आलिया के रूप में काम किया।

2007 में उन्हें तमिल फिल्म सिवाजी द बॉस में साइन किया गया। साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। इस फिल्म ने  उन्हें फिल्मी दुनिया में एक पहचान दिलाई।

आगे साल 2015 में हिंदी सिनेमा के सिंघम अजय देवगन के साथ बॉलीवुड फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की पत्नी नंदिनी के किरदार में नजर आई थी।

shriya saran upcoming movie

श्रिया सरन की आने वाली फिल्म RRR है जो एक बहुत बड़े बजट की फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इस फिल्म में सिंघम अजय देवगन और साउथ के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। फिल्म के रोल में इन सुपरस्टार्स के अलावा और भी कई बड़े चेहरे नजर आएंगे।
फिल्म को डायरेक्ट साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक राजामौली कर रहे हैं। श्रिया सरन की साल 2022 में आने वाली हिंदी फिल्म drisyam 2 है

shriya saran award

श्रिया सरन तेलुगु, तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम और हॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्म तमिल मे की हैं। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने मे कमयाब रही हैं। उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों मे किये गये अभिनय के लिए कई बार पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जो इस प्रकार है:-

उन्हें पहली बार 2008 में ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म शिवाजी: द बॉस के लिए साउथस्कोप स्टाइल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था।

2009 में दूसरी बार सरन को तमिल फिल्म मिशन स्टंबूल के लिए स्टारडस्ट एक्साइटिंग न्यू कॉमर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2011 में उन्हें फिल्म रो थिरम के लिए ITFA की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

  2018 की फिल्म गौतमीपुत्र सतकर्णी में उनके भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का संतोषम फिल्म पुरस्कार जीता।

shriya saran news

श्रिया सरन पहली बार विवाद के कारण तब चर्चा में आईं जब वह ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म शिवाजी द बॉस की सफलता के बाद आयोजित सिल्वर जुबली पार्टी में गेस्ट के रूप में तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री करुणानिधि शामिल हुये थे। उस समारोह में कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थीं। उस फंक्शन में सरन बेबी पिंक कलर की हॉट ड्रेस पहनकर गेस्ट के सामने आ गई थी। जिसके बाद सरन की इस हॉट ड्रेस को लेकर खूब बवाल हुआ था। जिसके बाद हिंदू मक्कल काची (HMK) चेन्नई के जिलाध्यक्ष राममूर्ति ने श्रिया के सामने उनके बोल्ड लुक और हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।

FAQ

श्रिया सरन की उम्र कितनी है ?
40 वर्ष 2022 के अनुशार

श्रिया सरन की बेटी का नाम क्या है?
राधा

श्रिया सरन के पति का नाम क्या है?
आंद्रेई कोशेव

श्रिया सरन की पहली मूवी कोन सी है?
इष्टम

श्रिया सरन के पति का उम्र कितना है?
श्रिया सरन के पति आंद्रेई कोशेव अपना जन्मदिन 15 अप्रैल को मनाते है

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles