RRC Central Railway Recruitment 2022 notification, syllabus, fee
TOC
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल RRC द्वारा आधिकारिक अधिसूचना की घोषणा का एक विज्ञापन जारी कर दिया गया है इस अधिसूचना में उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की गई। इस भर्ती के लिये उमीदवार दिसंबर के अंत से आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों के लिए खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि साल 2023 तक है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस आवेदन को भरना चाहते हैं बता दे आवेदन भरने से पहले भर्ती से जुड़े सभी जानकारी हासिल कर लें तभी इस आवेदन करे।
>>Read about Ankit Awasthi sir bio, networth, family, struggle
RRC Central Railway Apprentice Recruitment Vacancy 2023
ट्रेड का नाम पद
- फिटर 956
- इलेक्ट्रीशियन 540
- मैकेनिक डीजल 193
- वेल्डर 184
- कारपेंटर 170
- इंजीनियर 85
- मेकेनिक मशीन टूल्स मेंटिनेस 63
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 35
- टर्नर 25
- टेलर 18
- सीट मेटल वर्कर 22
- कंप्यूटर ऑपरेटर 20
- लैबोरेट्री असिस्टेंट 5
- मैकेनिक 11
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस 2
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 5
- प्रोग्राम और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट 12
>>>सरदार बल्लभ भाई पटेल की मृत्यु कैसे हुई
RRC Central Railway Apprentice Recruitment last date
आरआरसी सेंट्रल रेलवे Apprentice
भर्ती की आवेदन भरने के शुरुआती तिथि 15 दिसंबर 2022 है।
आवेदन भरने की लास्ट अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है।
RRC Central Railway age limit
आरआरसी सेंट्रल रेलवे Apprentice भर्ती आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
RRC Central Railway Recruitment 2022 eligibility criteria
आरआरसी सेंट्रल रेलवे Apprentice भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार योग्यता 10वीं पास और आईआईटी होना चाहिए।
Ashwini Vaishnav UPSC rank, Wife, Interesting facts
RRC Central Railway Apprentice पद की संख्या
आरआरसी सेंट्रल रेलवे Apprentice भर्ती 2023 कुल पद की संख्या 2422 है
पोस्ट से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को जरुर देखे।
RRC Central Railway Apprentice token amount
RCC Central Railway Apprentice 2022 की आवेदन शुल्क 100/-रुपये है
आवेदन शुल्क से जुड़े जानकारी के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
RRC Central Railway 2022-23 apply kaise kare?
आरआरसी सेंट्रल रेलवे सेंट्रल Apprentice का आवेदन करने के लिए आपको रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2022 पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म Open होगा।
अब आपको उस फॉर्म के सारे डिटेल दर्ज करना है और सबमिट पर अपलोड कर देना है।
आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और उस आईडी पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना है।
अब आपको सारे डाक्यूमेंट्स फॉर्म में भरना के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
याद रहे भविष्य के लिए आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है ।
इस आवेदन को भरने से पहले उम्मीदवार कृपया विभाग के Official Website के नोटिफिकेशन को जरूर देखें।