आज की Post भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी तुषार देशपांडे के पूरे जीवन के बारे में होने जा रही है। 2022 TATA IpL नीलामी में चेन्नई सुपर किंग टीम ने उन्हें 20 लाख की बेहतरीन कीमत में खरीद कर सबको चौंका दिया था। तभी से तमाम क्रिकेट प्रेम तुषार देशपांडे के बारे में डिटेल से जानने के लिए Social Media पर सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहें आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से तुषार देशपांडे की जीवनी, संघर्ष जीवन, परिवार, करियर, लाइफस्टाइल, व्यक्तिगत जानकारी, लंबाई,अफेयर और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।
कौन है तुषार देशपांडे? | Who is Tushar Deshpande ?
TOC
तुषार देशपांडे एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था। तुषार की घरेलू टीम मुंबई है। वह अपनी अंडर 16, अंडर 19, मुंबई टीम के लिए खेले हैं। तुषार को दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 के IPL Auction में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था। तुषार देशपांडे पर एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए इस बार आईपीएल की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपरकिंग ने 2022 TATA Ipl नीलामी में 20 लाख की बेहतरीन कीमत में खरीदा है।
रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra jadeja biography in hindi
तुषार देशपांडे की जीवनी | Tushar Deshpande biography

[table id=71 /]
तुषार देशपांडे की लंबाई | Tushar Deshpande Height
तुषार देशपांडे की लंबाई Height 5 फीट 9 इंच है।
तुषार देशपांडे का जन्म शिक्षा | Tushar Deshpande education
तुषार देशपांडे का जन्म दिन सोमवार 15 मई 1995 को मुंबई महाराष्ट्र हुआ था। इनका पालन-पोषण मुंबई से हुई। इनका उम्र साल 2022 के अनुसार 26 वर्ष है। तुषार ने अपनी पढ़ाई आर ए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से पूरी की है। उन्होंने स्कूल के दौरान ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। वह शुरुआत में क्रिकेट अभ्यास करने के लिए अपने घरों से कई किलोमीटर दूर देश की जाने माने क्रिकेट अकेडमी शिवाजी पार्क जिमखाना जाते थे।
तुषार देशपांडे का परिवार | Tushar Deshpande family details
तुषार देशपांडे का जन्म एक मुंबई के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम उदय देशपांडे और माताजी का नाम वंदना देशपांडे है। तुषार अपने मां-बाप के एकलोते संतान हैं।
ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishab Pant biography in hindi
तुषार देशपांडे का क्रिकेट करियर | Tushar Deshpande cricket carrier
तुषार देशपांडे ने अपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत देश के सबसे लोकप्रिय अकेडमी शिवाजी पार्क जिमखाना से किया था।
उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए काफी कम समय मे मुंबई अंडर -16 में चुन लिया गया और आगे चलकर अंडर-19 में भी जगह बनाने में सफल रहे।
उन्होंने लगातार सेलेक्टर को अपने प्रदर्शन से खुश किया और अंडर-16,19 की तरह भारत ए टीम में भी खेलने का अवसर मिल गया।
तुषार ने 6 अक्टूबर साल 2016 को मुंबई की ओर से खेलते हुए 2016-17 रणजी ट्रॉफी में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
जिसके बाद वह मुंबई के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए कुल 20 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट हासिल किए।
साल 2018 में तुषार मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए लिस्ट ए में शुरूआत किया और लिस्ट ए के कुल 19 मैच खेलते हुए 21 विकेट हासिल किए।
वो साल 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की और से खेलते हुए टीम को टूर्नामेंट जिताने में अपना अहम योगदान दिया।
साल 2019 में तुषार को दिलीप ट्रॉफी के लिये इंडिया ब्लू टीम में चुना गया था।
केएल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul biography in hindi
तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर | Tushar Deshpande IPL carrier
तुषार के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2020 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
उन्होंने 2020 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए राजस्थान टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने पहले आईपीएल मैच उन्होंने महत्वपूर्ण 2 विकेट हासिल किए। बता दे तुषार को अपने पहले आईपीएल सीजन में अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
तुषार को एक बार फ़िर 2022 के आईपीएल नीलामी में दोबारा 20 लाख के बेस प्राइस में इस बार चेन्नई सुपरकिंग ने खरीदा है।