Home biography Ashish Vidyarthi wife, age, new wife

Ashish Vidyarthi wife, age, new wife

0

आज की पोस्ट भारतीय सिनेमा के एक ये से कलाकार के जीवन के बारे होने जा रहा है। जिन्होंने लगभग 11 भाषाओं की फिल्मों में अभिनय की छाप छोड़ी है। हम बात कर रहे हैं भारत के जाने-माने अभिनेता और एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर आशीष विद्यार्थी के बारे में जिन्होंने अपने किरदार से सभी के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है।

अगर आप इस दिग्गज भारतीय कलाकार आशीष विद्यार्थी  जीवनी,परिवार,शिक्षा,करियर,फिल्म,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

 

TOC

Who is Ashish Vidyarthi?

आशीष विद्यार्थी एक भारतीय अभिनेता और एक प्रेरक वक्ता हैं। अपने फिल्मी करियर में अब तक उन्होंने हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी, अंग्रेजी, उड़िया, भोजपुरी और कन्नड़ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका जन्म 19 जून 1962 को केरल भारत में हुआ था। उन्होंने 40 से ज्यादा साउथ फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड में भी उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

 

Ashish Vidyarthi age, biography

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Vidyarthi Avid Miner (@ashishvidyarthi1)

पूरा नाम Realname – आशीष विद्यार्थी

उपनाम Nickname  – आशीष

व्यवसाय Profession – एक्टर, मोटिवेशनल स्पीकर

जन्म तिथि Birthday – 19 जून 1962

उम्र Age –  59 साल (2022 के अनुसार)

जन्मस्थान Birthplace – दिल्ली भारत

स्कूल School -शिव निकेतन स्कूल, दिल्ली, भारत भारतीय विद्या भवन का मेहता विद्यालय, नई दिल्ली विश्वविद्यालय

College – हिंदू कॉलेज नई दिल्ली और राष्ट्रीय नाट्य कॉलेज नई दिल्ली

शिक्षा Education Qualification – बी.ए (हिस्ट्री ऑनर्स)

पहली फिल्म Debut film – कन्नड़-आनंद (1986), मलयालम-हाईजैक (1991), बॉलीवुड-द्रोहकाल (1994) तेलुगु-पपे ना प्रणम (2000),बंगाली-शेष ठिकाना (2000), हॉलीवुड-नाइटफॉल (2000),तमिल-ढिल (2001),उड़िया-कालीशंकर (2007),मराठी-पुन्हा गोंधल पुन्हा मुजरा (2015)

धर्म Religion – हिंदू

नागरिकता Citizenship – भारतीय

राशि Zodiac – Gamini

होमटाउन Hometown – दिल्ली

वैवाहिक जीवन Marriage – शादीशुदा

पत्नी का नाम wife  – ज्योति बरुआ (अभिनेत्री)

 

>>>Top10 Most Popular Indian singer of 2023

 

Ashish Vidyarthi new wife 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rupali Barua Vidyarthi (@rupalibaruavidyarthi)

 

 

बता दे बीते दिन 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है,आशीष विद्यार्थी की पहली शादी 1990 में राजोशी से हुई थी, जो की पेशे से एक डांसर, अभिनेत्री और गायिका के रूप में काम कर चुकी हैं,आशीष और राजोशी का एक बेटा भी है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है जिसका उम्र 23 साल है,आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ कोलकाता की बिजनेसवुमन है,

 

 

Ashish Vidyarthi networth

Ashish Vidyarthi birth place, education

आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 को केरल के कन्नूर में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई शिव निकेतन स्कूल, दिल्ली, भारत भारतीय विद्या भवन का मेहता विद्यालय, नई दिल्ली स्कूल से पूरी की थी। आगे हिन्दू विश्वविद्यालय नई दिल्ली  से हिस्ट्री विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की। जिसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से डिप्लोमा किया। Ashish Vidyarthi wife, daughter, family details  

आशीष विद्यार्थी का जन्म केरल के शिक्षित परिवार में हुआ था। इनके पिता एक मलयाली परिवार से बिलॉन्ग करते थे। जो पेशे से एक थिएटर आर्टिस्ट थे और माताजी रेवा विद्यार्थी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी जो एक कथक डांसर थी। आशीष का पालन पोषण दिल्ली से ही हुई। Ashish Vidyarthi wife आशीष विद्यार्थी शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इन्होनें  अपनी शादी अभिनेत्री ज्योति बरुआ से किये। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है।

 

 

 

Ashish vidyarthi movies

आशीष विद्यार्थी ने दिल्ली से एक्टिंग में डिप्लोमा करने के बाद एक्टिंग दुनिया में कदम रखा। साल 1986 में कन्नड़ फिल्म आनंद से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। जिसके बाद साल 1991 मलयालम हाईजैक फिल्म में काम किया आगे उन्हें फिल्म “सरदार” में वी.पी मेनन का किरदार मिला था। यह फिल्म सरदार पटेल के जीवन पर आधारित थी। उन्होंने पहली हिंदी फिल्म द्रोहकाल (1994 से कदम रखा था। इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। साल 2000 में पहली तेलुगू फिल्म पपे ना प्रणम में काम किया था। उन्होंने अब तक 40 से अधिक साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। और 50 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में अपना अभिनय के छाप छोड़ चुके है। Ashish Vidyarthi national awards

  साल 1995 में फिल्म द्रोहकाल के लिए बेस्ट सहायक किरदार एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था

”इस रात की सुभा नहीं “में वर्ष 1996 की फिल्म के लिए एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला।

साल 2005 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक-तेलुगु फिल्म अथनोक्कड़े के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।