25.3 C
New York
Monday, September 16, 2024

Zaheer Iqbal biography

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक इन दिनों अफेयर को लेकर कई हस्तियां सुर्खियों में हैं। उनमे एक नाम अभिनेता जहीर इकबाल और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का आता है दोनों इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। इतना ही नहीं दोनों सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जिसके बाद से हर कोई जहीर इकबाल जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है अगर आप भी उनमें से एक है जो जहीर इकबाल की जीवनी, परिवार, शिक्षा,लाइफस्टाइल,अफेयर, शादी, करियर और जीवन से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बाते जानना चाहते थे तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।





कौन है जहीर इकबाल ? | Who is Zaheer Iqbal ?

TOC

Zaheer Iqbal 
Zaheer Iqbal wiki

जहीर इकबाल एक भारतीय अभिनेता और एक निर्देशक हैं। जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड फिल्म नोटबुक से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है।

 

Zaheer Iqbal wiki, biography

Realnameजहीर इकबाल
Nicknameजहीर
Professionअभिनेता और निर्देशक
Age10 दिसंबर 1988
Birthplace मुंबई महाराष्ट्र भारत
Age34 साल
Hometownमुंबई
Debut filmनोटबुक साल 2019
Height 5 फीट 10 इंच
Affairsदीक्षा सेठ (अभिनेत्री, अफवाह) सना सईद (अभिनेत्री, अफवाह)और
सोनाक्षी सिन्हा (अभिनेत्री)











Zaheer Iqbal birthday

जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। यहीं से इनका पालन-पोषण भी हुआ था। इनकी उम्र साल 2021 के अनुसार 34 वर्ष है। इनके शैक्षणिक योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी ज्ञात नहीं है।




Zaheer Iqbal father, sister, family

जहीर इकबाल का जन्म एक इस्लामिक परिवार में हुआ था। इनके पिता इकबाल रत्नसी
जो पेशे से एक जोहरी है। ये कुल तीन भाई बहन है। बहन का नाम सनम रत्नसी है जो एक सेलिब्रिटी है और छोटे भाई का नाम जहीर इकबाल है।

Read More>>>कौन है Kashmir Files Director विवेक रंजन अग्निहोत्री ?

>>Shalini Pandey bio, family, boyfriend, films

 

Zaheer Iqbal movies

जहीर इकबाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में बतौर सहायक निर्देशक के रूप बॉलीवुड फिल्म जय हो से किया था।

उसी वर्ष 2019 में सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म नोटबुक के साथ अपने अभिनय करियर की भी शुरुआत की।






Zaheer Iqbal girlfriend, affairs

जहीर इकबाल हमेशा से अफेअर की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। पहली बार इनका अभिनेत्री दीक्षा सेठ के साथ रिश्ते की बात को लेकर काफी अफवाह उड़ी थी।

जिसके कुछ समय बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सना सईद को डेट करने की बात सामने आई।

पिछले कुछ दिनों से जहीर इकबाल बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे हैं दोनों कई बार सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर काफी खुलकर सामने आ चुकी हैं।





Zaheer Iqbal and Sonakshi Sinha 

साल 2021 के जून महीने से जहीर और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बात होनी शुरू हुई जिसके बाद सोशल मीडिया दोंनो की लव स्टोरी चर्चा का विषय बन गई हाल ही में दोनों ने एक साथ बिताये हुये खूबसूरत पल के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे,मुझे ना मारने के लिए थैंक यू,आई लव यू ,आने वाला वक्त मैं हम दोनों ऐसे ही खाते प्यार और हंसी बिखेरते रहे। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर भी अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है।








Zaheer Iqbal instagram, movies 

जहीर इकबाल एक अभिनेता और निर्देशक से पहले वह तैराकी ओर मैराथन दौड़ कंपटीशन में कई मेडल भी जीत चुके हैं।

जहीर इकबाल की आने वाली बॉलीवुड फिल्म डबल एक्सेल है जिस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरेशी नजर आएगी।

जहीर इकबाल सलमान खान के साथ सहायक के रूप में कई वर्षों तक काम किया है वो बताते हैं कि मैं एक्टिंग के बारे में काफी कुछ सलमान खान से सीखा हूं।

जहीर इकबाल इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिश्ते को लेकर लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं।

>>>Tata Play Binge app plans, subscription, download

>>>5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles