ILMA AFROZ Success Story
TOC
आज बात करने जा रहे हैं अपने पहले प्रयास मे UPSC क्लियर करने वाली भरतीय छात्र के बारे में,जिनका परिवार जब आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जब उसके पिता का निधन हो गया था,घर में राशन के भी पैसे नही थे उस स्तिथि मे उन्होने UPSC जैसे बड़े दर्जे का परीक्षा को अपने पहले प्रयास मे पास की। इस UPSC छात्र की कहानी आपको बेहद इंस्पायर कर देने वाली है,
इल्मा अफरोज कि स्ट्रगल लाइफ
यह कहानी है उत्तर प्रदेश लखनऊ की रहने वाली भारतीय आईपीएस IPS अधिकारी इल्मा अफरोज की, महज 14 वर्ष की थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। जिसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी इल्मा की मां के कंधे पर आ गया था। उनकी माँ खेतों में काम करने लगी और जैसे तैसे अपने बच्चों का पालन पोषण और पढाई लिखाई का खर्च निकालने लगी। बावजूद भी इल्मा की पढ़ाई के लिये खर्च जुटाने में इधर उधर से भी पैसा इकट्ठे करना पड़ा था। माँ का मानना था की उनकी पढ़ाई मे कोई क्सर ना छूट जाये। और इल्मा ने भी माँ की बलिदान को ज्याया नही जाने दी रात दिन एक कर दी परीक्षा की तैयारी करने में।
इल्मा अफरोज की शिक्षा
इल्मा अफरोज ने दिल्ली के बेहद प्रसिद्ध कॉलेज सैंट स्टीफन में 3 वर्षों तक दर्शनशास्त्र (philosophy) की पढ़ाई की,जिसके बाद वो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पेरिस और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति के लिये गुजारिश की थी,और वो छात्रवृत्ति लेने मे सफल भी रही थी। साल 2017 में अखिल भारतीय पुलिस सेवा UPSC को पास की और भारतीय पुलिस सेवा को ज्वाइन किया।
ILMA AFROZ UPSC Story
जब परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक थी,तभी उन्होंने सिविल सेवा जैसे बड़ी परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी थी,इसके बावजूद उनका परिवार हमेशा उनके स्पोर्ट मे खड़ा रहा। उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि वह अपने पहले प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर ली, उन्होंने 217 रैंक हासिल की थी,जो एक बेहतर रैंक होता है। जब आपका पूरा ध्यान लक्ष्य की और होता है तो आपके सामने कितना भी बड़ा समस्या क्यों ना आ जाये वो आपको तोड़ नही सकता।