उर्फी जावेद कौन है? | Who is Urfi Javed ?
TOC
उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। उर्फी एक फैशन डिजाइनर रह चुकी है। हाल ही में उन्हें बिगबॉस OTT पर देखा गया था। ये बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, चंद्रनंदिनी, जीजी माँ जैसी शानदार टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है।
मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय | Mrunal Thakur biography in hindi
उर्फी जावेद की जीवनी
नाम (Name)उर्फी जावेद
पेशा (Occupation)अभिनेत्री
जन्मदिन (Birthday)15 अक्टूबर 1996
आयु (Age)25 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
स्कूल (School ) सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
शैक्षणिक योग्यता (education Qualification): मास कम्युनिकेशन में डिग्री
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
राशि (Zodiac)तुला
शौक (Likes)यात्रा एवं डांस
पेशा (Occupation)अभिनेत्री
शुरुआत (Debut ) टेडी मेडी फेमिली (2015)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) आविवहिक
उर्फी जावेद की लम्बाई | Urfi Javed height, weight, age, affairs…
लम्बाई (Height)5 फीट 1 इंच
वजन (Weight)50 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)33-25-34
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
ऊर्फी जावेद की शिक्षा | Urfi Javed Education
ऊर्फी जावेद ने अपनी स्कूली पढ़ाई अपने जन्म स्थान के सिटी मांटेसरी स्कूल से पूरी की थी। आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिए लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में नामांकन लिया जहां से सफलतापूर्वक मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी।
फातिमा सना शेख की जीवनी | Fatima Sana Shaikh biography in hindi
ऊर्फी जावेद परिवार | Urfi Javed family
ऊर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम जाकिया सुल्ताना है। उनकी एक बहन है जिसका नाम असफी जावेद है।
उर्फी जावेद का करियर | Urfi Javed TV serials and Films
उर्फी ने अपने टीवी में काम करने से पहले दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी फिर मुंबई आने के बाद उर्फी जावेद ने टीवी शो टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली मे एक कैमियो के किरदार के रूप से डेब्यू की थी। हालांकि पुर्ण रूप से पदार्पण उन्होनें 2016 की टीवी धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनियां मे अवंती की भूमिका से की थी। फिर उसी साल 2016 में टीवी धारावाहिक चंद्र नंदनी में राजकुमारी छाया की भूमिका में दिखी आगे वर्ष 2017 में टीवी सीरियल मेरी दुर्गा में आरती नामक लड़की की भूमिका में नजर आई थी।
फिर 2018 में टीवी सीरियल सात फेरों की हेरा फेरी में कामिनी जोशी की भूमिका में नजर आई। उन्होंने साल 2018 में कई टीवी धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं शिवानी भाटिया के किरदार में नजर आई थी. उसी वर्ष कसोटी जिंदगी में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका में भी आई। आगे साल 2021मे ओटीटी प्लेटफार्म पर आई बॉस की प्रतियोगी रही थी हालांकि वह पहले हफ्ते मे बिग बॉस से बाहर हो गई थी।
उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड, पति | Urfi Javed boyfriend , husband, affairs
उर्फी जावेद का अफेयर उन दिनों काफी चर्चा में था जब उर्फी और पारस कलानावत एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल मेरी दुर्गा के सेट पर हुई थी। उसके बाद दोनों दोस्त बन गए धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदलने लगी और फिर दोनों एक-दूसरे को ज्यादा समय देते दिखे। लेकिन ये प्यार ज्यादा समय तक नहीं चल सका और किसी कारण दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। बता दे ऊर्फी जावेद अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है।
उर्फी जावेद पसंदीदा चीजें | Urfi Javed favorite actor, food, destination
पसंदीदा अभिनेता –वरुण धवन
पसंदीदा अभिनेत्री – आलिया भट्ट
पसंदीदा यात्रा स्थान – लंदन
पसंदीदा खाना –आमलेट
पसंदीदा खेल – क्रिकेट
उर्फी जावेद टीवी धारावाहिक | Urfi Javed TV serials
2016 बड़े भैया की दुल्हनिया – अवनि पंत
2016 चंद्र नंदिनी – राजकुमारी छाया
2017 मेरी दुर्गा – आरती
2018 सात फेरो की हेरा फेरी – कामिनी जोशी
2018 बेपनाह – बेला कपूर
2018 जिजी मां – श्रावणी पुरोहित / पियाली सहगल
2018–2019 दयान – नंदिनी
2020 ये रिश्ता क्या कहलाता है – शिवानी भाटिया
2020 कसौटी जिंदगी की – तनीषा चक्रवर्ती
2020 ऐ मेरे हमसफर पायल शर्मा
2021– बिगबॉस ओटीटी प्रतियोगी
https://gyangoal.in/2021/10/13/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af/
Urfi Javed Facts, Controversies
उर्फी जावेद मॉडलिंग से पहले दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर थी।
उर्फी जावेद एक खुले विचार की मुस्लिम परिवार से हैं। उर्फी को उनके कपड़े के लिए मुस्लिम समुदाय ट्रॉल करते हैं ।
उर्फी जावेद ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की है।
उर्फी जावेद पारस कलनावत को डेट कर चुकी है।
उर्फी का पहला टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया थी।
मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय | Manushi Chhillar biography in Hindi