28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Rj praveen biography,wife,Birthday,Networth

आज का यह पोस्ट इस दौर के सबसे पॉपुलर रेडियो जॉकी Rj Praveen के जीवन के बारे में विस्तार से होने जा रही है। आरजे प्रवीन ने बेहद कम समय में अपने टैलेंट के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है।अगर आप रेडियो जॉकी के सुपरस्टार Rj प्रवीण के फैन है तो आपको Rj Praveen की लाइफ स्टाइल, जीवनी,करियर,शिक्षा, परिवार,शादी, अफेयर, फैक्ट और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जरुर जानना चाहिए।

TOC

कौन है आरजे प्रवीन ? | Who is RJ Praveen ?

आरजे प्रवीन Rj praveen एक बेहतरीन रेडियो जोकि( FM Red 93.5) मे से एक हैं। इसके अलावा प्रवीण कंटेंट राइटर और एक बेहतरीन यूट्यूबर भी हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी आरजे प्रवीन इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले में से एक हैं।

 

Rj raunac biography in hindi | RJ Raunac का जीवन परिचय

 

आरजे प्रवीन की जीवनी | Rj praveen biography

 

RJ Praveen
RJ Praveen family

पूरा नाम

प्रवीण

 उपनाम

आरजे प्रवीन

जन्म पतरातु रांची झारखंड /बिहार भारत
जन्म 27 सितंबर 1985
उम्र 35 साल
धर्म हिंदू 
राशिफल कन्या
राष्ट्रीयता भारतीय 
व्यवसाय रेडियो होस्टिंग एंड कॉमेडियन, यूट्यूबर और कंटेंट राइटर
डेब्यू  11 फरवरी 2006

 

 

Rj parveen Networth

आरजे प्रवीन की अनुमानित संपत्ति 70 से 80 लाख के बीच में है,

 

 

 

Rj parveen की कहानी | RJ Praveen struggle story

 

RJ Praveen
RJ Praveen wife

आरजे प्रवीन का जन्म पतरातु रांची झारखंड/ बिहार में हुआ इनकी स्कूली शिक्षा हिंदी मीडियम स्कूल में हुई थी आगे उन्हें एक अंग्रेजी मीडियम में नामांकित करवा दिया गया था तब प्रवीण मात्र 14 साल का था प्रवीण पढ़ाई में शुरू से ही काफी तेज था, वह अंग्रेजी मीडियम स्कूल जाने के बाद कड़ी मेहनत करने लगे इस कारण अपनी कक्षा में सबसे अव्वल थे . आरजे प्रवीन के पिता एक बिजनेसमैन थे , उनका आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस था। प्रवीण का एक लक्ष्य था इंटरनेशनल मार्केटिंग में आगे बढ़ने का हालांकि उनका टैलेंट किसी और चीजों में था। अब वो प्रवीण आज आरजे प्रवीन बन के अपनी उम्दा आवाजों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं, आरजे प्रवीण प्रतिदिन 17 से 18 घंटे तक मेहनत करते है।

 

मौनी रॉय का जीवन परिचय,फिल्म । Mouni Roy biography in hindi

 

आरजे प्रवीन करियर | RJ Praveen career 

आरजे प्रवीन भारतीय रेडियो को होस्ट करते हैं और एक कंटेंट क्रिएटर भी है।इनका जन्म राँची बिहार/झारखंड मे हुआ था। शुरआत से ही पढ़ने में काफी तेज थे।  वह इंटरनेशनल  मार्केटिंग मे अपने कैरियर को बनाना चाहते थे।  2004 में उसे रेड एफएम( RED FM ) रेडियो में काम करने का अवसर मिला इस तरह वह रेडियो मिर्ची में अपनी पहली नौकरी की हालांकि शुरुआत में कम प्रोग्राम में होस्ट करने का मौका मिला पर अब तो आप उनके बहुत से सो show को देख सकते हैं ।

 

 

Rj Praveen Height

वजन भार –  62 किलोग्राम 136.4 पाउंड

लंबाई लगभग –  5 फीट 3 इंच सेंटीमीटर 155

बाल का रंग  – काला

आंख का रंग – काला

 

 

आरजे प्रवीन परिवार | RJ Praveen family

पिता  – ज्ञात नहीं

माता   – ज्ञात नहीं

भाई – बहन   – ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता  education qualification – स्नातक, मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट

प्रेम संबंध एवं अन्य मामले

वैवाहिक स्थिति अविवाहित,

गर्लफ्रेंड – ज्ञात नहीं

 

 

आरजे प्रवीन के पसंदीदा चीजें | Rj praveen Favorites things 

 

  • वह क्रिकेट खेलना और साइकिल चलाना पसंद करते हैं .
  • उन्हें फिल्म देखना पसंद है.
  •  आरजे प्रवीण को म्यूजिक सुनना भी पसंद है.

 

 

आरजे प्रवीन अवार्ड  | RJ Praveen awards

  • बेस्ट इनोवेशन अवार्ड 2015 (अवार्ड न्यूयॉर्क फेस्टिवल से जुड़े है)
  • बेस्ट नरेशन कैटेगरी अवार्ड 2016(अवार्ड न्यूयॉर्क फेस्टिवल से जुड़े है)
  • गोल्डन माइक अवॉर्ड्स 2016 (बेस्ट ईयर अवॉर्ड)
  • एसटीएफ ASTF  वर्ष 2017 के आरजे अवॉर्ड,.

 

 

जीवन शैली | Rj praveen instagram

  •  क्या आरजे प्रवीन तैर सकते हैं ?हां
  • क्या वह जिम जाते हैं? नहीं
  • क्या वह  गाड़ी चला सकते हैं?हां
  • क्या प्रवीण मांसाहारी है ?हां
  • क्या वह धूम्रपान करते हैं?नहीं
  •  क्या वह शराब का सेवन करता है? हां

 

मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय | Mrunal Thakur biography in hindi

FAQ

आरजे प्रवीन की उम्र कितनी है?

35 वर्ष

आरजे प्रवीन की नटवर्थ कितनी है?

70 Lac (सोशल मीडिया के अनुसार)

Rj Praveen का Date of Birth?

27 सितंबर 1985

Rj परवीन की पत्नी का नाम क्या है?

आरजे प्रवीन अविवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles