TOC
Who’s Sharib Hashmi?कौन है शारिब अली हाशमी
शारिब अली हाशमी एक भारतीय अभिनेता एवं लेखक हैं। जो हिन्दी सिनेमा मे कार्यरत हैं । इनका जन्म 25 जनवरी 1976 को मलाड मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ। इनके पिता जेड .ए जौहार एक फिल्म पत्रकार थे। इन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल महाराष्ट्र से की और आगे कॉलेज की पढ़ाई भवंस कॉलेज महाराष्ट्र से पूरी की थी। उनमें एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी बचपन से दिखने लगी थी। इन्होंने एक अभिनेता के रूप में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर थी। जो वर्ष 2008 मे सिनेमा घरों में आई थी।
Sharib Hashmi Personal Information,Height
पूरा नाम – शारीब अली हाशमी
व्यवसाय – अभिनेता, लेखक
पिता का नाम – जेड .ए जौहार(फिल्म पत्रकार)
जन्म (D.O.B ) – 25 जनवरी 1976
जन्मस्थान – मलाड मुंबई महाराष्ट्र भारत
उम्र – 45 वर्ष (2021)
राशि – कुंभ
राष्ट्रीयता – भारतीय
होमटाउन – मुंबई
धर्म – इस्लाम
स्कूल – सेंट जॉन्स मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल महाराष्ट्र
कॉलेज – भवंस कॉलेज महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
डेब्यू फिल्म – स्लमडॉग मिलेनियर 2008
टीवी डेब्यू – द फैमिली मैन 2019
Read More>>>मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय
Sharib Hashmi Net Worth
शारिब हाशमी इन दिनों नई वेब सीरीज में बेहतरीन अभिनय की वजह से काफी चर्चा में बने हुये है और लोग इनकी कमाई के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं,बता दें शारिब हाशमी की अनुमानित नेटवर्थ 4$ मिलियन डॉलर बताई गई है।
Sharib Hashmi series, movies list
इन्होंने अपने फिल्म करियर एक निर्देशक के तौर पर शुरू की थी।इन्होंने फिल्म हम तुम पर हैं में वह सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। इस बीच उन्होंने टेलीविजन पर नॉन फिक्शन की पटकथा भी लिखी थी। इन सबके अलावा कई छोटे-मोटे शो में भी किरदार किये। इन सब शो को करने के बाद उनके एक्टिंग मे काफी निखार आया इनके काफी संघर्स के बाद हिंदी फिल्म में काम मिला। 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर मे एक अभिनेता के तौर पर डेब्यू किया था। उन्होंने जब तक है जान 2012, कुल्लू 2017,उजड़ा चमन 2019,और बत्ती गुल मीटर चालु जैसे और भी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किये है। फिल्म के अलावा इन्होंने वेब श्रृंखला में अपने अभिनय के लोहा मनवा चुके हैं। 2019 मे आई वेब श्रृंखला द फैमिली मैन मे जे.के तलपदे के किरदार ने इन्हें लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध किया। हालांकि इन्हें एक अभिनेता के तौर पर पहचान द फैमिली मैन वेब सीरीज से मिली।
Sharib Hashmi father, family details
|
इनका जन्म मलाड महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार में हुआ था।इनके पिता जेड ए जौहार जो एक फिल्म पत्रकार थे। उनका एक भाई एक्वल हाशमी है।
Read More>>>Urfi Javed hot photos, biography
Sharib Hashmi wife
शारीब हाशमी अपने पत्नी के साथ |
शारीब हाशमी अपने परिवार के साथ |
इनका अफेयर नसरीन हाशमी के साथ था इन दोनो का प्यार लंबे समय तक साथ चलने के बाद शादी के बंधन में 27 दिसंबर 2003 को बंध गया।शारीफ और नसरीन के दो बच्चे हैं एक लड़का जिसका नाम श्यान और एक लड़की जिसका नाम इनाया है।
शारीफ हाशमी की शिक्षा
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंज जॉन्स मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल महाराष्ट्र से पुरी की थी आगे भवंस कॉलेज महाराष्ट्र से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
Sharib Hashmi movies list
स्लमडॉग मिलेनियर 2008, हाल-ए-दिल 2008 ,जब तक है जान 2012 ,फिल्मीस्तान 2012 ,बदमाशियां 2015, फुल्लू 2017, माया क्लाइंट्स वाइफ 2018, मित्रों 2018 ,बत्ती गुल मीटर चालु 2018 ,नोटबुक 2019, फसते फसते 2019 , उजड़ा चमन 2019, गुल मकई 2020, और पगलेट 2021
शारीफ अली हाशमी से जुड़े तथ्य और अन्य
- शारीब अली हाशमी द फैमिली मैन वेब श्रृंखला मे जे. के तलपदे का किरदार काफी लोकप्रिय रहा।
- शारीब अली हाशमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक सहायक निर्देशक के रूप में किया था।
- इन्हें खाने मे मांसाहारी भोजन पसंद है।
- इन्होंने एक्टर बनने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
- इनकी 2019 में आई वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन मे इनका भुमिका बड़ी जोड़ चर्चा में रही थी। अब 2021 मे आई द फैमिली मैन सीजन 2 मे भी अभिनय करते दिख रहे हैं इनकी सीजन एक की तरह इस पार्ट मे भी इनके बेहतरीन भुमिका को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं।
Sharib Hashmi Instagram, photos
Sharib Hashmi with manoj bajpayee |
Hashmi (photo credit: Instagram) |
Sharib Hashmi Social media Handles
FAQ
शारिब हाशमी की उम्र कितनी है?
46 वर्ष (2022 के अनुसार)
शारिब हाशमी की प्त्नी का नाम क्या है?
नसरीन हाशमी
शारिब हाशमी लम्बाई कितनी है?
5 फिट 5 इंच