आए दिन किसी न किसी कारण से लोग वायरल होते रहते हैं। आज उसी में एक नाम है अर्जुन भल्ला का जो भारतीय राजनेता स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी के साथ सगाई के बाद इन दिनों चर्चा में हैं। ऐसे में लोग उनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया खंगाल रहे हैं अगर आप भी इसी मकसद से इस पोस्ट पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज इस पोस्ट में आप अर्जुन भल्ला की जीवनी, शिक्षा, करियर, अफेयर, शादी और उनके जीवन की कई अनसुनी बातों के बारे में जानेंगे।
कौन है अर्जुन भल्ला ? | Who is Arjun Bhalla ?
TOC
अर्जुन भल्ला कनाडा के कानूनी पेशेवर हैं। उनके पूर्वज भारत से जुड़े हुए हैं। उनका जन्म टोरंटो, ओंटारियो कनाडा में हुआ था। वह इन दिनों काफी चर्चा में हैं क्योंकि वह भारतीय राजनेता और टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शेनेल ईरानी से शादी करने जा रहे हैं।
अर्जुन भल्ला की जीवनी
पूरा नाम (Real Name) – अर्जुन भल्ला
पेशा (Occupation) – कानूनी पेशेवर
जन्मदिन (Birthday) – ज्ञात नहीं
जन्म स्थान (Birth Place) – टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा
स्कूल का नाम (School Name ) – सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल, ओंटारियो, कनाडा
कॉलेज का नाम (Collage Name ) – सेंट माइकल कॉलेज, टोरंटो, कनाडा लीसेस्टर विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) – साइंस में ग्रेजुएशन ,एलएलबी
नागरिकता (Citizenship) – कैनेडियन
गृह नगर (Hometown) – टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा
धर्म (Religion) – हिन्दू
वैवाहिक स्थिति Marital Status – अविवाहित (सगाई हो चुकी है)
Must Read – कौन है मेजर गौरव आर्य?..Major Gaurav Arya को पाकिस्तान क्यों का बाप कहा जाता है
अर्जुन भल्ला की लम्बाई, वजन
लम्बाई (Height) – 5’9” इंच
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
अर्जुन भल्ला का जन्म एवं परिवार
अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो ओंटारियो कनाडा में हुआ था। इनके पिता का नाम सुनील भल्ला है और माता का नाम सबीना भल्ला है। उनका एक भाई है जिसका नाम अमर भल्ला है।
Must Read – Twitter CEO पराग अग्रवाल के संघर्ष की कहानी जरुर पढ़े
अर्जुन भल्ला का शिक्षा
अर्जुन भाला ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल, ओंटारियो, कनाडा से की थी। आगे साल 2009-13 के सेसन से सेंट माइकल कॉलेज टोरंटो कनाडा से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की थी। फिर वह 2013-15 लीसेस्टर विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम से सफलतापूर्वक एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी।
अर्जुन भल्ला का करियर
अर्जुन भल्ला ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में कनाडा में टोरंटो कनाडा में ब्रेकवाटर सॉल्यूशंस इंक में एक खाता प्रबंधक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने टॉवर एंड फैमिलीज लंदन यूके में समर ट्रेनिंग ली। साल 2014 में उन्होंने कई कंपनियों में बतौर इंटर्न काम किया। जिसके बाद उन्होंने उसी साल 2014 में लंदन में एप्पल इंक में टेक्निकल स्पेशलिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया। बाद में उन्होंने दुबई संयुक्त अरब अमीरात में एक कानूनी फर्म में काम करने लगे।
अर्जुन भल्ला की गर्लफ्रेंड | Arjun Bhalla Girlfriend
अर्जुन भल्ला और शेनेल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने 25 दिसंबर 2021 को सगाई कर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया। अपनी बेटी की सगाई की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए राजनेता और अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा कि उस आदमी के लिए जिसके साथ अब हमारी जान है। अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है आप को आशीर्वाद दें कि आपको ससुर के लिए एक पागल आदमी से निपटना होगा और इस से भी बदतर मुझे एक सास के लिए आपको अधिकारिक तौर पर चेतावनी दी भगवान भला करे। स्मृति ईरानी की इन अनोखी लाईन ने इस रिश्ते को और इस खूबसूरत पल को और भी खास बना दिया।
Must Read – कैप्टन विक्रम बत्रा का कारगिल में वीरता का प्रमाण
FAQ
Q1.अर्जुन भल्ला चर्चा में क्यों है?
Ans – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता और टीवी कलाकार स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शेनेल स्मृति ने 25 दिसंबर 2021 को अर्जुन भल्ला से सगाई की जिसके बाद अर्जुन भल्ला सुर्खियों में आ गए हैं।
Q2.अर्जुन भल्ला कहां के रहने वाले हैं?
Ans – अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो ओंटारियो कनाडा में हुआ था।
Q3. अर्जुन भल्ला पेशे से क्या है?
Ans – अर्जुन भल्ला कनाडा के कानूनी पेशेवर हैं।
Q4.अर्जुन भल्ला और स्मृति ईरानी के बीच क्या रिश्ता है?
Ans – अर्जुन भल्ला और स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ने 25 दिसंबर को सगाई कर ली है।
इन्हें भी पढ़ें:- UN मे पाकिस्तान की कड़ी निंदा की और फटकार लगने वाली भरतीय शेरनी स्नेहा दुबे का जीवन परिचय।