CDS Anil Chauhan Kaun hai ?
TOC
Anil Chauhan PVM, UYSM, AVSM, SM, VSM (जन्म 18 मई 1961) भारतीय सेना के चार सितारा जनरल और सितंबर 2022 से भारतीय सशस्त्र बलों के वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS हैं। 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। वह NDA, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।
CDS Anil Chauhan wiki
पूरा नाम अनिल चौहान कराओक
पैशा आर्मी ऑफिसर
यूनिट 11वीं गोरखा राइफल्स
कर्यकाल जून 1981 – मई 2021
जन्म दिनांक 18 मई 1961
जन्मस्थान उत्तराखंड भारत
उम्र 61 वर्ष
लम्बाई 5 फीट 8 इंच
पद देश के द्वितीय CDS अधिकारी
जाति राजपूत
हिन्दू धर्म
नागरिकता भारतीय
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम अनुपमा चौहान
बच्चे 1 बेटी
बेटी का नाम प्रज्ञा चौहान
राशि मेष
Anil Chauhan birthday
अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को भारत में हुआ था इनकी उम्र 10 साल 2022 के अनुसार 61 वर्ष है.
Anil Chauhan education
अनिल चौहान ने अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा कोलकाता के केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम से करने के बाद, राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया था।
Anil Chauhan wife, daughter
अनिल चौहान शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं, इनकी पत्नी का नाम अनुपमा है, जो पैशे से एक कलाकार है,दोनों कपल की एक बेटी है जिसका नाम प्रज्ञा है।
Anil Chauhan carrier
अनिल चौहान पहली बार 1981 में भारतीय सेना की 11 वीं गोरखा राइफल्स में कमीशन पद भार मिला। जिसके बाद मेजर जनरल के पद पर रहते हुए, उत्तरी कमान में बारामूला सेक्टर में फैक्ट्री डिवीजन की कमान संभाला। साल 2019 में उन्हें पूर्वी के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया। इस पद से वह 31 मई 2021 को रिटायर हुए। अनिल चौहान का भारतीय सेना में 40 वर्षों का लंबा करियर रहा है।
Anil Chauhan medals and awards
अनिल चौहान ने भारतीय सेना में 40 वर्षो से देश की सेवा कर रहे है,इन्होने देश के लिए कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन का भी हिस्सा रहे है इनके बहादुरी के लिए भारत सरकार ने इन्हे कई बार पुरस्कार से भी सम्मानित किया है जो इस प्रकार है
1.परम विशिष्ट सेवा मैडल।
2.उत्तम युद्ध सेवा मैडल।
3.अति विशिष्ट सेवा मैडल।
4.सेना मैडल।
5.विशिष्ट सेवा मैडल।
6.ऑपरेशन पराक्रम मैडल
7.सैन्य सेवा मैडल
8.30 इयर्स लॉन्ग सर्विस मैडल
You must be logged in to post a comment.