23.9 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Ria Dabi age, marksheet, instagram & biography

Ria Dabi IAS biography in hindi

TOC

आईएएस ऑफिसर रिया डाबी ने 9 से 10 घंटे पढ़कर अपने पहले ही प्रयास में UPSC जैसे कठिन परीक्षा को क्लियर किया। बहन टीना डाबी से हुई थी प्रेरित, ग्रेजुएशन के दौरान ही इन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी,तो चलिए बेहद कम उम्र और पहले प्रयास में आईएएस ऑफिसर बनने वाली रिया डाबी के आईएएस बनने के सफर और जीवन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

 

Who is Ria Dabi ?

Who is Ria Dabi
Who is Ria Dabi

 

रिया डाबी एक आईएएस ऑफिसर है, जो साल 2020 के सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 15 रैंक लाकर आईएएस ऑफिसर बनी। इनका जन्म 12 जुलाई 1998 को भोपाल मध्य प्रदेश भारत में हुआ था, इन्होनें अपने पहले ही प्रयास में सबसे कठिन परीक्षा UPSC को क्लियर किया, रिया डाबी 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन है।

 

Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information

Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? 

 

Ria Dabi Wiki, biography

नाम रिया डाबी
व्यवसायआईएएस ऑफिसर
जन्म तिथि12 जुलाई 1998
उम्र24 वर्ष
जन्मस्थान भोपाल मध्य प्रदेश
विद्यालयजीसस एंड मैरी कॉन्वेंट दिल्ली
विश्वविद्यालयलेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता राजनीति विज्ञान में स्नातक
UPSC Rank 15 (2020)
धर्महिंदू

 

Ria Dabi sister, family and birthday

रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 रविवार को भोपाल मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय शिक्षित परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जयंत डाबी जो बीएसएनएल के महाप्रबंधक है और माता हिमानी डाबी पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की अधिकारी है, उनकी एक बड़ी बहन जिसका नाम टीना डाबी जो 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 1 रैंक हासिल की थी।

 

 

Ria Dabi boyfriend, husband

Ria Dabi boyfriend
Ria Dabi boyfriend

 

रिया डाबी एक अविवाहित जीवन व्यतीत कर रही है,इनके अफेयर के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।

 

Ria Dabi college

रिया डाबी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नई दिल्ली के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी की थी, जिसके बाद वह लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली से पॉलीटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की,इन्होनें ग्रेजुएशन के पहले ईयर से ही वो यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन पूरी तरह से साल 2019 से तैयारी करने लगी।

 

Ria Dabi net worth

Ria Dabi net worth
Ria Dabi net worth

 

रिया डाबी साल 2020 मे ऑल इंडिया 15 रैंक लाकर आईएएस ऑफिसर बनी, रिया डाबी के नेटवर्थ,सैलरी के बारे में अब तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Athar Aamir Khan and Tina Dabi love story

 

Ria Dabi marksheet, rank

रिया डाबी जब स्नातक की पढ़ाई कर रही थी तभी से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया, ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद वह साल 2019 से पूरी तरह से UPSC की तैयारी में जुट गई, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए रवी कोचिंग और दिल्ली कोचिंग सेंटर को ज्वाइन किया और 9 से 10 घंटे की मेहनत करनी शुरू कर दी, उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2020 के सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 15 रैंक हासिल कर, अपने आईएएस ऑफिसर बनने के सपने को पूरा किया। साल 2020 के सिविल सेवा परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। जिसमें रिया डाबी ने 1021 अंक लाई, मुख्य परीक्षा में 859 और साक्षात्कार परीक्षा में 162 अंक हासिल की।

 

 

Ria Dabi interesting facts

रिया डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा जैसे कठिन परीक्षा को क्लियर किया।

रिया डाबी बेहद लोकप्रिय आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की छोटी बहन है

इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने के लिए 9 से 10 घंटे की पढ़ाई की

 

 Dr Vikash Divyakirti sir wife, networth & biography

 

FAQ

 

रिया डाबी की उम्र कितनी है?

24 वर्ष (2022 के अनुसार)

 

रिया डाबी के पति का नाम क्या है?

रिया डाबी वर्तमान मे सिंगल है।

 

रिया डाबी का यूपीएससी रैंक कितना है?

ऑल इंडिया 15 रैंक

 

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles