Home Networth Khan Sir Networth, real name, age & biography

Khan Sir Networth, real name, age & biography

0
Khan Sir Networth, real name, age & biography
Khan Sir Networth in 2022

Khan Sir Networth in 2022

TOC

खान सर एक शिक्षक यूट्यूब हैं। ये खान रिचर्स सेंटर के फाउंडर भी हैं। इनका जन्म वर्ष 1993 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। इनके एजुकेशनल चैनल खान रिसर्च सेंटर पर लग्भग दो करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। खान सर भारत के बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म के शिक्षकों में से एक है,इनके वेबसाइट और एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जहां से ये कोर्स,बुक्स भी सेल करते हैं। ये कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल चुके हैं। आज आप खान सर की कुल संपत्ति,नटवर्थ,कमाई का जरिया,कोर्स,बुक,करियर और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जाने वाले है।

Khan Sir biography

नाम – खान सर
अन्य नाम  – अमित सिंह
व्यवसाय  – टीचर
जन्म तारीख  – साल 1993
उम्र  – 30 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्म स्थान  – गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत
विश्वविद्यालय – इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश
शिक्षा  – साइंस से ग्रेजुएशन और MA भूगोल से
नागरिकता  – भारतीय
धर्म  – इस्लाम
वैवाहिक स्थिति  – अविवाहित

Khan Sir Networth 2022

खान सर की कमाई की बात करें तो वो अनेकों स्रोत से पैसे कमाते हैं,केवल यूट्यूब से ही नही एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कोर्स और बुक बेचकर भी करोड़ो मे कमा रहे है। सूत्रों के अनुसार खान सर की कुल नेटववर्थ 6 से 7 करोड बताई जाती है

 

>>MR Sir physics wallah salary, wife, age and physics

>Read about Ankit Awasthi sir bio, networth, family, struggle

Khan Sir education

खान सर ने अपनी स्कूली पढ़ाई अपने जन्म स्थान गोरखपुर यूपी से पूरी की,जिसके बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। इन्होंने विज्ञान से स्नातक और भूगोल से मास्टर MA की डिग्री प्राप्त किया।

Khan Sir birthday

खान सर का जन्म वर्ष 1993 में गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था, इनका पालन-पोषण गोरखपुर से हुआ था। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी उत्तर प्रदेश से ही की थी।

Khan Sir wife, father and family

खान सर के पिता सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे,उनकी मां गृहिणी है। खान सर का एक बड़ा भाई है जो वर्तमान मे सेना में है।
वर्तमान में अविवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं,हालांकि सूत्रों के अनुसार खान सर की सगाई हो चुकी है।

Khan Sir Youtube, Twitter, Instagram

खान सर का बचपन का सपना था भारतीय सेना में जाने का लेकिन दुर्भाग्य में शारीरिक रूप से फिट नहीं होने के कारण भारतीय सेना में ना जुड़ सकें।

जिसके बाद खान सर ने अपनी जर्नी की शुरुआत होम ट्यूशन से किया था, कुछ समय तक वह ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ाने लगे,

यूट्यूब के बढ़ते क्रेज को देखते हुए साल 2019 में अपना एक यूट्यूब चैनल खान रिसर्च सेंटर शुरू किया।

उन्होंने इस चैनल पर करंट अफेयर से जुड़े वीडियो अपलोड करने लगे,उनका पढ़ाने का देसी अंदाज लोगों को खूब भाया और देखते-देखते आज उनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके है।

खान सर का ऑफिशियल वेबसाइट और प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन जिसका 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।

FAQ

  • 1. खान सर की पत्नी का नाम क्या है?

    खान सर सिंगल है

  • 2. खान सर के कोचिंग का नाम क्या है?

    बिहार खान जी एस रिसर्च सेंटर

  • 3. खान सर की उम्र कितनी है?

    30 वर्ष है

  • 4. खान सर का असली नाम क्या है?

    अमित सिंह